Sunday, September 30, 2012

स्मॉल इज ब्यूटिफुल

स्मॉल इज ब्यूटिफुल के लेखक ई. एफ. शूमाकर हालांकि एक अर्थशास्त्री थे, उनकी नजर में पैसे का मोल इंसान के बाद था। उन्होंने यह विचार-दृष्टि गांधी जैसे चिंतक से पाई थी, जिनकी इस किताब पर गहरी छाप है।

यूरोपीय संघ का अभ्युदय 1957 में रोम की संधि द्वारा यूरोपिय आर्थिक परिषद के माध्यम से छह यूरोपिय देशों की आर्थिक भागीदारी से हुआ..

यूरोपीय संघ का अभ्युदय 1957 में रोम की संधि द्वारा यूरोपिय आर्थिक परिषद के माध्यम से छह यूरोपिय देशों की आर्थिक भागीदारी से हुआ था। 1993 में मास्त्रिख संधि द्वारा इसके आधुनिक वैधानिक स्वरूप की नींव रखी गयी। दिसंबर 2007 में लिस्बन समझौता जिसके द्वारा इसमें और व्यापक सुधारों की प्रक्रिया 1 जनवरी 2008 से शुरु की गयी है।

लगभग सभी स्पेनवासी कैथोलिक धर्म के अनुयायी हैं..

स्पेन में छह मुख्य पर्वतमालाएँ हैं। सबसे ऊँची चोटी पर्डिडो (Perdido) है। स्पेन में पाँच मुख्य नदियाँ हैं, एब्रो, ड्यूरा (Duero), टैगस (Tagus), ग्वॉद्याना (Duadiana) तथा गवॉडलक्विवर (Guadalquivir)। लगभग सभी स्पेनवासी कैथोलिक धर्म के अनुयायी हैं।

स्पेनिश अधिकार क्षेत्र में भूमध्य सागर में स्थित बेलियरिक द्वीप समूह, अटलांटिक महासागर में अफ्रीका के तट पर कैनरी द्वीप समूह, और उत्तरी अफ्रीका में स्थित दो स्वायत्त शहर सेउटा और मेलिला शामिल है।

स्पेनिश अधिकार क्षेत्र में भूमध्य सागर में स्थित बेलियरिक द्वीप समूह, अटलांटिक महासागर में अफ्रीका के तट पर कैनरी द्वीप समूह, और उत्तरी अफ्रीका में स्थित दो स्वायत्त शहर सेउटा और मेलिला शामिल है। लिविया नामक शहर जो कि फ्रांसीसी क्षेत्र के अंदर स्थित है स्पेन का एक बहि:क्षेत्र है।

अविश्वास प्रस्ताव

जब संसद अविश्वास पर वोट करती है या वह विश्वास मत में विफल रहती है, तो किसी सरकार को दो तरीके से प्रतिक्रिया व्यक्त करनी होती है -त्यागपत्र देना,संसद को भंग करने और आम चुनाव का अनुरोध.

इलेक्‍ट्रो मेगनेटि‍क रेडीएशन

दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने 1 सितम्‍बर, 2012 से प्रभावी मोबाइल टावरों के लिए इलेक्‍ट्रो मेगनेटि‍क रेडीएशन (ईएमआर) के संबंध में नवीनतम रेडीएशन मानदंडों को कडा़ई से लागू करने के कदम उठाए हैं।

Saturday, September 29, 2012

राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य मिशन

राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य मिशन प्रणाली के अधीन 2005-12 अवधि के दौरान 1.57 लाख से अधिक लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य प्रक्रिया से जोड़ा गया।

बोइंग 787

बोइंग 787 के कुल 27 विमान 2012 से मार्च 2016 के बीच एयर इंडिया को उपलब्‍ध कराए जाएंगे। इन विमानों में से पहला विमान 8 सितंबर, 2012 को नई दिल्‍ली पहुंचा।

अत्‍यधिक जलयुक्‍त नदियों से कम जल क्षेत्रों में अंतर बेसिन जल स्‍थानांतरण

अत्‍यधिक जलयुक्‍त नदियों से कम जल क्षेत्रों में अंतर बेसिन जल स्‍थानांतरण के माध्‍यम से जल की उपलब्‍धता में होने वाली क्षेत्रीय असमानता को कम करने के साथ-साथ खाद्यान उत्‍पादन को बढ़ाने के लिए उपयुक्‍त सिंचाई व्‍यवस्‍था, बाढ़ और सूखे जैसे हालातों पर नियंत्रण किया जा सकता है।

रानी दुर्गावती

रानी दुर्गावती गोंडवाना की शासक थीं.1564 ई. में मुग़ल सम्राट अकबर ने रानी के राज्य पर हमला करने के लिए सेनापति आसफ़ ख़ाँ को भेजा। शत्रुओं के हाथ में अपने को पड़ने से बचाने के लिए रानी ने कटार मारकर अपनी जान दे दी।

राष्‍ट्रीय सूक्ष्‍म सिंचाई मिशन

2010-11 में केन्‍द्र प्रायोजित योजना राष्‍ट्रीय सूक्ष्‍म सिंचाई मिशन की शुरूआत के बाद स्थिति काफी अनुकूल हुई है। राज्‍य और जिला सूक्ष्‍म और सिंचाई समितियां बनाई गई हैं और जिला पंचायतों से भी सहयोग लिया जा रहा है। राष्‍ट्रीय बागवानी मिशन की ओर से भी सहायता उपलब्‍ध कराई जा रही है।

रानी अहिल्याबाई

मल्हार राव के निधन के बाद रानी अहिल्याबाई ने राज्य का शासन-भार सम्भाला था। रानी अहिल्याबाई ने 1795 ई. में अपनी मृत्यु पर्यन्त बड़ी कुशलता से राज्य का शासन चलाया।

देवी अहिल्या सम्मान

अहिल्याबाई महिला शक्ति की प्रतीक हैं।। मध्य प्रदेश शासन ने आदिवासी, लोक एवं पारम्परिक कलाओं के क्षेत्र में महिला कलाकारों की सृजनात्मकता को सम्मानित करने के लिए वर्ष 1996-97 से देवी अहिल्या सम्मान स्थापित किया है।

मधुबनी चित्रकारी

काला रंग काजल और गोबर को मिश्रण से तैयार किया जाता हैं, पीला रंग हल्‍दी अथवा पराग अथवा नीबूं और बरगद की पत्तियों के दूध से; लाल रंग कुसुम के फूल के रस अथवा लाल चंदन की लकड़ी से; हर रंग कठबेल वृक्ष की पत्तियों से, सफेद रंग चावल के चूर्ण से; संतरी रंग पलाश के फूलों से तैयार किया जाता है। इन चित्रों में जिन प्रसंगों और डिजाइनों का भरपूर चित्रण किया गया है वे हिन्‍दू देवी-देवताओं से संबंधित हैं जैसे कि कृष्‍ण, राम, शिव, दुर्गा, लक्ष्‍मी, सरस्‍वती, सूर्य और चन्‍द्रमा, तुलसी के पौधे, राजदरबारों के दृश्‍य, सामाजिक समारोह आदि। इसमें खाली स्‍थानों को भरने के लिए फूल-पत्तियों, पशुओं और पक्षियों के चित्रों, ज्‍यामितीय डिजाइनों का प्रयोग किया जाता है।

केरल कलामंडलम

केरल कलामंडलम की स्‍थापना महान कवि वल्‍लाथल नारायण मेनन ने 1930 में की, जिसका संस्‍कृति के नक्‍शे पर न केवल केरल में बल्कि समग्र भारतवर्ष में अहम स्‍थान है। कलामंडलम 14 कलाओं में 500 छात्रों को प्रशिक्षण उपलब्‍ध कराता है.यह संस्‍थान गुरूकुल शिक्षा प्रणाली के द्वारा भारतीय संस्कृति की सच्‍ची महक और भावना को मूर्त रूप देता है।

संस्‍कृत थियेटर कुट्टीयट्टम

केरल अपनी अद्भूत विविध कला प्रदर्शनों पर गर्व करता है। दुर्लभ संस्‍कृत थियेटर कुट्टीयट्टम और धार्मिक नृत्‍य नाटक मुदीयेत्‍तू को यूनेस्‍को की मानवता की अमूर्त सांस्‍कृतिक धरोहर की प्रतिनिधि सूची में स्‍थान मिला। कथकली और मोहिनीयट्टम जैसे शास्‍त्रीय नृत्‍यों को भी दुनिया में सराहा जाता है।

केरल के 20 लाख से ज्‍यादा लोग भारत के बाहर खाड़ी देशों और अन्‍य देशों में काम करते हैं..

केरल के 20 लाख से ज्‍यादा लोग भारत के बाहर खाड़ी देशों और अन्‍य देशों में काम करते हैं। ये अनिवासी केरल के लोग जो पैसा भेजते हैं, उसका राज्‍य की अर्थव्‍यवस्‍था में बहुत योगदान है। यह योगदान राज्‍य के सकल घरेलू उत्‍पाद में 22 प्रतिशत से भी अधिक है।

भारत और बंगलादेश के बीच निकट और साझा ऐतिहासिक, सांस्‍कृतिक और गहरे संबंध हैं..

भारत और बंगलादेश के बीच निकट और साझा ऐतिहासिक, सांस्‍कृतिक और गहरे संबंध हैं। दोनों देशों के बीच दिसंबर, 1992 में ढाका में सांस्‍कृतिक समझौते पर पहली बार हस्‍ताक्षर किये गये थे।

’आगमन पर वीज़ा

भारत दर्शन के लिए अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु भारत ने जनवरी 2010 में पाँच देशों – फिनलैण्ड, जापान, लक्ज़कमबर्ग, न्यू ज़ीलैण्ड, और सिंगापुर के लिए ‘’आगमन पर वीज़ा’’ यानी ‘’वीज़ा ऑन एराइवल’’ की सुविधा शुरू की थी। बाद में जनवरी 2011 में यह सुविधा छ: अन्य देशों – कंबोडिया, इंडोनेशिया, वियतनाम, फिलीपीन्स, लाओस और म्या’मार के लिए भी प्रदान की गई।

राष्‍ट्रीय लघु उद्योग निगम

राष्‍ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) ने बेरोज़गार लडकियों और महिलाओं को खुद का काम शुरू करने में सशक्‍त करने के लिए विशेष इनक्‍यूबेशन (नई प्रतिभाओं को प्रोत्‍साहन और प्रशिक्षण) कार्यक्रम की शुरूआत की है। एनएसआईसी ने देशभर में इन्‍क्‍यूबेशन केंद्र स्‍थापित किए हैं और युवतियों, इच्‍छुक महिला उद्यमियों को नि:शुल्‍क एनएसआईसी-इन्‍क्‍यूबेशन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

सौर ऊर्जा पैदा करने में गुजरात सबसे आगे है..

भारत में सौर ऊर्जा की विशाल क्षमता है। लगभग 5,000 ट्रिलियन केडब्ल्यूएच प्रति वर्ष ऊर्जा भारत की भूमि पर उपलब्ध है जिसके अधिकांश भाग 4-7 केडब्ल्यूएच प्रति वर्ग मीटर प्रति दिन प्राप्त करते हैं।सौर ऊर्जा पैदा करने में गुजरात सबसे आगे है.

एशिया का पहला और सबसे बड़ा सौर पार्क

एशिया का पहला और सबसे बड़ा सौर पार्क गुजरात में चरंका में बनाया गया है। तीन हजार एकड़ में इस आधुनिक पार्क की प्रशिक्षण सुविधाओं के अलावा पांच सौ मेगावाट बिजली पैदा करने की क्षमता है।

राष्ट्रीय सौर ऊर्जा मिशन

राष्ट्रीय सौर मिशन- सन् 2022 तक ग्रामीण क्षेत्रों में प्रकाश करने के लिए सौर ऊर्जा के लगभग दो करोड़ खंबे लगाने का लक्ष्य है। भारत के पास सौर विकिरण या सौर प्रकाश लगभग 5000 टीडब्ल्यूएच है। ऊर्जा की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिए इस विशाल संसाधन का दोहन किया जा सकता है।

73वें संशोधन अधिनियम, 1992


73वें संशोधन अधिनियम, 1992 में निम्नलिखित प्रावधान किये गये हैं:

*एक त्रि-स्तरीय ढांचे की स्थापना (ग्राम पंचायत, पंचायत समिति या मध्यवर्ती पंचायत तथा जिला पंचायत)
*ग्राम स्तर पर ग्राम सभा की स्थापना
*हर पांच साल में पंचायतों के नियमित चुनाव
*अनुसूचित जातियों/जनजातियों के लिए उनकी जनसंख्या के अनुपात में सीटों का आरक्षण
*महिलाओं के लिए एक तिहाई सीटों का आरक्षण
*पंचायतों की निधियों में सुधार के लिए उपाय सुझाने हेतु राज्य वित्ता आयोगों का गठन
*राज्य चुनाव आयोग का गठन

पंचायती राज

यह ग्राम स्तर पर स्वशासन की प्रणाली की व्यवस्था करता है,1992 तक इसे कोई संबैधानिक दर्जा प्राप्त नहीं था। संविधान (73वां संशोधन) अधिनियम, 1992 के माध्यम से पंचायती राज संस्थाओं को संबैधानिक दर्जा हासिल कराया गया.

राष्‍ट्रीय जननी-शिशु सुरक्षा कार्यक्रम

राष्‍ट्रीय जननी-शिशु सुरक्षा कार्यक्रम एक बेहतर कार्यक्रम है। इसके तहत गांवों से लेकर दूर-दराज के इलाकों तक में गर्भवती महिलाओं को मुफ्त एंबुलेंस सुविधा देने का प्रावधान है।

राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य मिशन

‘जनगणना-2011’ से मिले आंकड़ो के मुताबिक पिछले एक साल में भारत में शिशु मृत्‍युदर प्रति एक लाख बच्‍चों में 50 से गिरकर 47 तक पहुंच चुका है। 2005 में पूरे भारत में 78,997 उप-स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र थे जो 2011 तक 1.09 लाख तक पहुंच चुके हैं। राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य मिशन को अगले पांच साल तक (2012-2017) तक आगे बढ़ाने का फैसला एक स्‍वागत योग्‍य कदम माना जा सकता है.

न्यायमूर्ति अल्तमस कबीर

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने न्यायमूर्ति अल्तमस कबीर को देश के 39वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई. न्यायमूर्ति कबीर ने न्यायमूर्ति एसएच कपाडिया का स्थान लिया है,

नेहरु रिपोर्ट

श्री मोतीलाल नेहरु ने वयस्क मताधिकार के प्रावधान के साथ स्वतंत्र भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सर्वदलीय सम्मेलन द्वारा श्री मोतीलाल नेहरु की अध्यक्षता में गठित उपसमिति की पहल पर तैयार रिपोर्ट नेहरु रिपोर्ट के नाम से जानी जाती है। 1928 में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति ने इसे जारी किया।

प्राचीन स्‍मारक और पुरातत्‍व महत्‍व के स्‍थल और अवशेष अधिनियम (एएमएएसआरए, 2010)

भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण के अंतर्गत राष्‍ट्रीय स्‍मारकों और विश्‍व धरोहर सम्‍पत्तियों के संरक्षण के लिए भारत ने हाल में प्राचीन स्‍मारक और पुरातत्‍व महत्‍व के स्‍थल और अवशेष अधिनियम (एएमएएसआरए, 2010) को लागू करके एक महत्‍वपूर्ण कदम उठाया है। एक नये राष्‍ट्रीय स्‍मारक प्राधिकरण का गठन किया गया है जिसका उद्देश्‍य शहरी योजना के लिए नये प्रतिमान निर्धारित करना है।

भारत में प्रत्‍येक एक लाख लोगों के लि‍ए 59 चि‍कि‍त्‍सक है ...

भारत में प्रत्‍येक एक लाख लोगों के लि‍ए 59 चि‍कि‍त्‍सक है जो वि‍कसि‍त देशों के अनुपात में काफी कम है।

हृदय रोग देखभाल इकाई

90 मि‍लि‍यन से ज्‍यादा भारतीयों को वि‍भि‍न्‍न प्रकार के संवहनी रोग जैसे स्‍ट्रोक, पैरीफि‍रल धमनी रोग (पीएडी), कैरोटेड धमनी रोग और ऑर्टि‍क ऐन्‍यरि‍जम का खतरा है। देशभर के 100 जि‍लों में एक हृदय रोग देखभाल इकाई की स्‍थापना की जा रही है, जहां बुनि‍यादी सुवि‍धाएं, उपकरण, मानव संसाधन और औषधि‍यां स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा उपलब्‍ध करायी जाएगी।

राजगढ़ मध्‍यम सिंचाई परियोजना

परियोजना के वित्‍तीय वर्ष 2015-16 तक पूरा होने की आशा है.योजना आयोग ने राजस्‍थान की राजगढ़ मध्‍यम सिंचाई परियोजना को निवेश मंजूरी प्रदान कर दी.

सीबीडी के तत्‍वाधान में अब तक दो प्रोटोकॉल स्‍वीकार कि‍ये जा चुके हैं..

सीबीडी के तत्‍वाधान में अब तक दो प्रोटोकॉल स्‍वीकार कि‍ये जा चुके हैं। जैव सुरक्षा पर कार्टाजेन प्रोटोकॉल (सीपीबी) को वर्ष 2000 में स्‍वीकार कि‍या गया और वर्ष 2010 में पहुंच और लाभ के लि‍ए भागीदारी पर नागोया प्रोटोकॉल को स्‍वीकार कि‍या गया।

ग्रामीण स्‍वच्‍छता और सफाई कार्यनीति

निर्मल भारत एक स्‍वच्‍छ और स्‍वस्‍थ राष्‍ट्र का सपना है.पेय जल और स्‍वच्‍छता मंत्रालय ने 2012 से 2022 के दौरान ग्रामीण स्‍वच्‍छता और सफाई कार्यनीति तैयार की है। इस कार्यनीति का मुख्‍य प्रयोजन निर्मल भारत की संकल्‍पना को साकार करने की रूपरेखा प्रदान करना और एक ऐसा परिवेश बनाना है जो स्‍वच्‍छ तथा स्‍वास्‍थ्‍यकर है।

भारत को जैव वि‍वि‍धता और संयुक्‍त परांपरीक ज्ञान के मामले में एक व्‍यापक वि‍वि‍धता समृद्ध देश माना जाता है..

भारत को जैव वि‍वि‍धता और संयुक्‍त परांपरीक ज्ञान के मामले में एक व्‍यापक वि‍वि‍धता समृद्ध देश माना जाता है। देश के भूमि‍ क्षेत्र के मात्र 2.4 प्रति‍शत के साथ भारत में कुल दर्ज प्रजाति‍यों का करीब 7 प्रति‍शत हि‍स्‍सा है, जो मानव जनसंख्‍या के साथ-साथ पशु जनसंख्‍या के करीब 18 प्रति‍शत को सहायता प्रदान करता है.

प्रदूषित पानी 80 प्रतिशत रोगों का मूल कारण है..

दुनिया की आबादी के 40 प्रतिशत लोगों के पास अब भी पर्याप्‍त स्‍वच्‍छता सुविधाएं नहीं हैं।स्‍वच्‍छता का शाब्दिक अर्थ लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य और कल्‍याण में सुधार लाने और उसकी सुरक्षा के महत्‍वपूर्ण उपाय हैं। प्रदूषित पानी 80 प्रतिशत रोगों का मूल कारण है, जो अपर्याप्‍त स्‍वच्‍छता और सीवेज निपटान विधियों का परिणाम है।

"स्‍वच्‍छता आजादी से महत्‍वपूर्ण है" - महात्‍मा गांधी

"स्‍वच्‍छता आजादी से महत्‍वपूर्ण है"- महात्‍मा गांधी

निर्मल भारत अभियान

निर्मल भारत अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार ने वृहत कार्ययोजना बनायी है। इसके तहत 13 लाख आंगनबाड़ी और 8.5 लाख आशा कार्यकताओं को भी इस अभियान में शामिल किया जा रहा है। परिवार को शौचालय के लिए प्रेरित करने पर इन कार्यकर्ताओं को 75 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगा।

निर्मल भारत अभियान

निर्मल भारत अभियान को गति देने के लिए केंद्र सरकार ने इसके मूल्यांकन की जिम्मेदारी अब गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) को सौंपने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रत्येक जिले में एक स्वच्छता प्रेरक की नियुक्त होगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने 15 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। ग्रामीण महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने और घर में ही शौच के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को सौंपी जाएगी.

पहली बार जि‍ला स्‍तर पर 600 स्‍वच्‍छता प्रेरकों को नि‍युक्‍त कि‍या जा चुका है...

पहली बार जि‍ला स्‍तर पर 600 स्‍वच्‍छता प्रेरकों को नि‍युक्‍त कि‍या जा चुका है, जि‍न्‍हें नि‍र्मल भारत अभि‍यान के संदेश का प्रचार करने के लि‍ए रोजगार कार्ड प्रदान कि‍ये जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में स्‍वच्‍छता अभि‍यान को फैलाने के लि‍ए साढ़े आठ लाख प्रत्‍यायि‍त सामाजि‍क स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं, आशा कार्मि‍कों और तेरह लाख आंगनबाड़ी सेवि‍काओं की सेवाएं ली जाएगी।

खुले में शौच

खुले में शौच जाना हमारे समाज के लि‍ए एक धब्‍बा है. सि‍क्‍कि‍म पहले से ही खुले में शौच के मुक्‍त राज्‍य की दर्जा प्राप्‍त कर चुके हैं और केरल, हि‍माचल प्रदेश, हरि‍याण और महाराष्‍ट्र आगामी एक-दो वर्षों में स्‍वच्‍छता लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने की दि‍शा में कदम बढ़ा रहे हैं।

कृषि

कृषि भारत की कुल जनसंख्या के 58.4% से अधिक लोगों की आजीविका का मुख्य साधन है। कुल निर्यात का लगभग 10 प्रतिशत हिस्सा कृषि से प्राप्त होता है और यह अनेक उद्योगों के लिए कच्चा माल भी उपलब्ध कराता है.

अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वनवासी (वन संबंधी अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006

अनुसूचित जनजातियों और अन्‍य परम्‍परागत वन निवासियों पर, पुराने समय में किये गये अन्‍याय के प्रतिकार के उद्देश्‍य से अनुसूचित जनजातियों तथा अन्‍य परम्‍परागत वन निवासियों के लिए (वन अधिकारों की मान्‍यता) अधिनियम, 2006 लागू किया था। इससे वनों पर आश्रित लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा तथा मिलेनियम डेवलपमेंट गोल्स (एमडीजी) यानी शताब्दी के विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के प्रति वनों के योगदान में भी वृद्धि होगी।

गंगनम स्टाइल

'गंगनम स्टाइल' नाम का कोरियन रैप गाना इन दिनों इंटरनेट पर धमाल मचाए हुए है।कोरयाई भाषा समझ में न आने के बाद भी यूरोपीय देशों में यह गाना खूब हिट है।कोरिया के पॉप सिंगर साइ के रैप सॉन्ग का हर कोई दीवाना हुआ जा रहा है।

आईपीसी की धारा 124 ए

सुप्रीम कोर्ट ने कई दशक पूर्व बिहार के ‘केदारनाथ सिंह’ फैसले में आईपीसी की धारा 124 ए की जांच की थी। अदालत ने इसे संविधान सम्मत तो ठहराया था, लेकिन इसके दायरे को सीमित कर दिया था। इस धारा में यह एक तरह का संशोधन ही था। कोर्ट ने कहा कि इस धारा को किसी के खिलाफ तभी लागू किया जा सकेगा, जब उसके कृत्य से व्यापक हिंसा भड़क उठी हो।

टोटल ड्रग्स रेसिस्टेंस

हर साल विश्व भर में 93 लाख टीबी के नए मरीज आते हैं, जिनमें से 23 लाख तो अकेले भारत में ही आते हैं। दस लाख लोगों में टीबी की पहचान सही वक्त पर नहीं हो पाती। टीबी टीडीआर यानी टोटल ड्रग्स रेसिस्टेंस में न बदले, इसके लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। इसमें एक अहम रोल एंटीबायोटिक दवाओं के इस्तेमाल का भी है।

भारत में जीडीपी का महज 1.3 प्रतिशत स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च होता है..

भारत में जीडीपी का महज 1.3 प्रतिशत स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च होता है, जबकि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की बड़ी आबादी सरकारी अस्पतालों पर निर्भर है। भारत को यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के लक्ष्य को भी हासिल करना है। जापान और इजरायल 25 साल में इस लक्ष्य को प्राप्त कर चुके हैं।

महाराष्ट्र में सिंचाई घोटाला...

साल 1999 से 2009 तक अजीत पवार के पास सिंचाई मंत्रालय था। इस दौरान मंत्रालय ने करीब 70 हजार करोड़ का खर्च किया था। आरोप लगे कि खर्च के अनुपात में काम नहीं हुए।

इब्राहिम अल्काजी

इब्राहिम अल्काजी को भारत में रंगमंच की स्थापना एवं उसके विकास में योगदान तथा फोटोग्राफी के खजाने के संरक्षण के लिए फ्रांस के सर्वोच्च सांस्कृतिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।अल्काजी को फ्रांस सरकार की ओर से नाइट आफ द आर्डर आफ आटर्स एंड लेटर्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इसरो का 101वां अंतरिक्ष मिशन..

जीसैट-10 को फ्रेंच गुयाना से यूरोपीय उपग्रह प्रक्षेपण रॉकेट एरियन-5 के जरिये प्रक्षेपित कर दिया गया. इससे दूरसंचार, डायरेक्ट टू होम और रेडियो नेविगेशन सेवाएं और बेहतर हो जाएंगी। जीसैट-10 में 30 ट्रांसपोंडर (12केयू-बैंड, 12सी- बैंड और छह विस्तारित सी-बैंड) लगे हैं। जीसैट-10 भारत में संचार क्रांति में एक प्रेरक का काम करेगा।

जीसैट-10

संचार उपग्रह जीसैट-10 को फ्रेंच गुयाना से यूरोपीय उपग्रह प्रक्षेपण रॉकेट एरियन-5 के जरिये सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया गया.जीसैट-10 करीब 15 साल तक काम करेगा और यह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे भारी उपग्रह है, जिसका वजन 3,400 किलोग्राम है।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार

गीतकार, लेखक एवं फिल्म निर्देशक गुलजार को 27 वें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से अलंकृत किया जाएगा।राष्ट्रीय एकता एवं सदभावना के विचारों को बनाये रखने के लिए कांग्रेस ने अपने शताब्दी वर्ष में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार की स्थापना की थी। यह पुरस्कार व्यक्तिगत रूप से या संस्थाओं को इस दिशा में किये गये अनुकरणीय योगदान के लिए दिया जाता है.

डॉक्‍टर वर्गीज कुरियन

अपने लंबे और उत्‍कृष्‍ट कार्यकाल के दौरान डॉक्‍टर कुरियन ने आणंद सहकारी डेयरी विकास का एक आदर्श कायम किया और देश में दुग्‍ध क्रांति की शुरूआत की। उन्‍होंने भारत को दुनिया में सबसे बड़ा दुग्‍ध उत्‍पादक देश बनाया। उनका सबसे बड़ा योगदान था किसानों को महत्‍वपूर्ण स्थिति में पहुंचाना और बिचौलियों की बजाय उनके हितों की रक्षा।

काबू पनबिजली परियोजना

बुरूंडी में बुनियादी ढांचें के विकास के लिए भारत प्रतिबद्ध है। म‍हत्‍वपूर्ण काबू पनबिजली परियोजना के लिए 80 मिलियन अमरीकी डॉलर की ऋण सहायता के अतिरिक्‍त भारत बुरूंडी को खेती के लिए मशीनों और खाद्य प्रसंस्‍करण परियोजना के लिए 40 मिलियन अमरीकी डॉलर से ज्‍यादा नई ऋण सहायता देने पर सहमत हैं।

नकद अंतरण प्रणाली

नकद अंतरण प्रणाली का उपयोग नकद लाभों जैसे कि मनरेगा मजदूरी, छात्रवृत्ति, पेंशन, अन्य प्रकार की आय सहायता एवं स्वास्थ्य लाभों को अंतरित करने के उद्देश्य से किया जा सकता है। इलेक्ट्रानिक ट्रान्सफर ऑफ बेनिफिट्स (इटीबी) एक सामान्य परिवर्तन है।

इरम कथाईयुम इरमयाकलुम

डॉ़ मनवालन की 2005 में प्रकाशित तमिल कृति इरम कथाईयुम इरमयाकलुम पाली, संस्कृत, प्राकृत, तिब्बती, तमिल, प्राचीन जावनीज, जापानी, तेलुगु, असमिया, मलयालम, बांग्ला, कन्नड़, मराठी, हिन्दी, ओडिसी, फारसी, मलय, बर्मी, मारानाओ, थाई और कश्मीरी सहित 48 रामायणों का तुलनात्मक अध्ययन है।

Thursday, September 27, 2012

सन् 1989 मे लता मंगेशकर को फिल्म जगत का सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार और सन 2001 में देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिया गया.

सन् 1989 मे लता मंगेशकर को फिल्म जगत का सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार और सन 2001 में देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिया गया. उन्होंने 1000 से अधिक हिन्दी फिल्मों के लिए गाना गाने के अलावा 36 क्षेत्रीय भाषाओं में भी अपनी आवाज की जादू बिखेरी हैं।

लता मंगेशकर

लता मंगेशकर को सबसे पहले वर्ष 1958 में प्रदर्शित फिल्म “मधुमती” के गीत आजा रे परदेसी.. गीत के लिए सर्वश्रेष्ठ पा‌र्श्वगायिका का फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया.

इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना

इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना (आईजीएमएसवाई) की शुरूआत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा गर्भवती और धात्री महिलाओं के लिए की गई थी। इसका उद्देश्य बच्चे के जन्म और बाल देखरेख के दौरान वेतन-क्षति से उनकी प्रतिपूर्ति करना और साथ ही सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करने एवं शिशुओं और छोटे बच्चों के पोषण और आहार देने के उत्तम तौर तरीकों को प्रोन्नत करने हेतु अनुकूल स्थितियां प्रदान करना है।

मन डोले मेरा तन डोले


मन डोले मेरा तन डोले  
  मेरे दिल का गया करार रे
  ये कौन बजाये बांसुरिया

मधुर मधुर सपनों में देखी मैने राह नवेली
  छोड़ चली मैं लाज का पहरा जाने कहाँ अकेली
  चली रे मैं जाने कहाँ अकेली
  रस घोले धुन यूँ बोले
  जैसे ठंडी पड़े फुहार रे
  ये कौन बजाये बांसुरिया

“अल्लाह तेरो नाम.. “

साहिर लुधियानवी के रचित गीत पर लता ने वर्ष 1961 में फिल्म “हम दोनों” के लिए “अल्लाह तेरो नाम.. “ भजन गाया जो बहुत लोकप्रिय हुआ.

उस्ताद अमानत अली खां भिंडी बाजार वाले

लता ने उस्ताद अमानत अली खां भिंडी बाजार वाले से शास्त्रीय संगीत सीखना शुरू किया, लेकिन विभाजन के दौरान खां साहब पाकिस्तान चले गए. इसके बाद लता ने अमानत खां देवास वाले से संगीत की शिक्षा लेनी प्रारंभ की.

लताजी ने हमें संगीत के माध्यम से काफी कुछ दिया है..

लताजी ने हमें संगीत के माध्यम से काफी कुछ दिया है, जैसे प्रेम और अनुराग। मुझे उम्मीद है कि वह हमेशा जीवित रहेंगी और हमें उनका आशीर्वाद प्राप्त होता रहेगा।

विश्व में सर्वाधिक गीतों की रिकार्डिंग करवाने वाली लता दीदी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकार्ड्स में दर्ज है..

वर्ष 1974 से 1991 तक विश्व में सर्वाधिक गीतों की रिकार्डिंग करवाने वाली लता दीदी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकार्ड्स में दर्ज है

लता मंगेशकर ने वर्ष 1942 में ‘किटी हसाल’ के लिये अपना पहला गाना गाया।

लता जी का जन्म 28 सितम्बर, 1929 को मध्यप्रदेश में इंदौर के एक मध्यम वर्गीय मराठी परिवार में हुआ था। लता मंगेशकर ने वर्ष 1942 में ‘किटी हसाल’ के लिये अपना पहला गाना गाया। इसी वर्ष उन्हें ‘मंगलगौर’ में अभिनय करने का मौका मिला। लता जी का पहला हिन्दी गाना 'पा लूं कर जोरी’ है जिसे उन्होंने 1946 में रिलीज वसंत जोगलेकर की फिल्म 'आप की सेवा में’ लिए गाया था।

नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लान-2020

नेशनल काउंसिल फार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (एनसीईएम) की पहली बैठक में नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लान-2020 के मिशन दस्तावेज को मंजूरी दे दी गई.इस मिशन का उद्देश्य वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करना है. साथ ही इस मिशन में सभी श्रेणियों के बिजली और बैटरी से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा देने की योजना है.

डॉ ए ए मनवालन

तमिल लेखक डॉ एए मनवालन को साहित्य के क्षेत्र में प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया गया. एए मनवालन को यह सम्मान उनकी कृति इरम कथाईयुम इरमयाकुलम के लिए मिला.ऊर्जा एवं कंपनी मामलों के केंद्रीय मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने डॉ मनवालन को वर्ष 2011 का 21वां सरस्वती सम्मान प्रदान किया.

वित्त वर्ष 2012-13 में आईसीडीएस की मजबूती और पुनर्गठन के लिए 200 जिलों को लिया जाएगा।

वित्त वर्ष 2012-13 में आईसीडीएस की मजबूती और पुनर्गठन के लिए 200 जिलों को लिया जाएगा। जबकि आगामी वित्त वर्ष में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर पूर्वी राज्यों समेत 200 अतिरिक्त जिले में इसका विस्तार होगा। शेष 243 जिले में उसके आगे के वर्षों में योजना पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। 12वीं पंचवर्षीय योजना में इसके लिए 1,23,580 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान लगाया गया है। इससे 10 फीसदी बच्चों के पोषण की कमी पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

समेकित बाल विकास सेवा योजना

कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति ने 12वीं पंचवर्षीय योजना में समेकित बाल विकास सेवा योजना (आईसीडीएस) को जारी रखने की मंजूरी दे दी है। इसके तहत बच्चों, मातृ देखभाल और बचपन के शुरूआत में शिक्षा पर सर्वाधिक ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसके वित्तीय मानक, आवंटन में ईएफसी की सिफारिश के आधार पर अनिवार्य बदलाव किया जाएगा।

पुनर्गठित समेकित बाल विकास योजना

वर्ष 2012-13 में पुनर्गठित समेकित बाल विकास योजना देश के 200 जिलों में लागू की जाएगी. वर्ष 2013-14 में यह योजना जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड और पूर्वोत्तर क्षेत्र के विशेष श्रेणी वाले राज्यों के जिलों सहित 200 और जिलों में तथा बाकी बचे 243 जिलों में यह योजना वर्ष 2014-15 में लागू करने की योजना है.

भारत सरकार दुवारा वर्ष 1975 से समेकित बाल विकाश सेवा योजना प्रारंभ की गई थी..

भारत सरकार दुवारा वर्ष 1975 से समेकित बाल विकाश सेवा योजना प्रारंभ की गई थी , जिसके अंतर्गत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में निर्धारित जनसँख्या मापदंडो के अनुसार आँगनवाङी केंद्र तथा मिनी आँगनवाङी केंद्र संचालित किए जाते है ।छः वर्ष से कम आयु के बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य की स्थिति को सुधारना। मृत्यु-दर, रूग्णता, कुपोषण और बीच में स्कूल छोड़ने की घटनाओं में कमी लाना। बाल विकास को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न विभागों में नीति निर्धारण और कार्यक्रम लागू करने में प्रभावकारी तालमेल कायम करना।

समेकित बाल विकास सेवा निदेशालय

समेकित बाल विकास सेवा निदेशालय 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण संबंधी ज़रूरतों को पूरा करते हुए अनेक प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है जो इस प्रकार हैं: पूरक पोषण, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, रेफ़रल सेवाएं, विद्यालय-पूर्व और अनौपचारिक शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य शिक्षा।

सेबी ने इंडस्ट्रियल फाइनेंस कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (आईएफसीआई) में सरकारी हिस्सेदारी बढ़ाकर 55.57 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की.

सेबी ने इंडस्ट्रियल फाइनेंस कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (आईएफसीआई) में सरकारी हिस्सेदारी बढ़ाकर 55.57 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की. इस मंजूरी से आईएफसीआई को सरकारी कंपनी बनने का रास्ता भी साफ़ हो गया.

शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गणितज्ञ महान एमजे और भौतिकीविद शिराज मिनवाला सहित 11 वैज्ञानिकों को वर्ष 2011 के शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार प्रदान किए. रामकृष्ण मिशन विश्वविद्यालय के महान एमजे और भारतीय सांख्यिकी संस्थान के पलाश सरकार को गणित विज्ञान के क्षेत्र में योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया गया.

नेल्सन मंडेला

नेल्सन मंडेला अपनी जिंदगी के २७ वर्ष रॉबेन द्वीप पर कारागर में रंगभेद नीति के खिलाफ लडते हुए बिताए।

बर्फी' फिल्‍म का यह स्क्रिप्‍ट आइडिया 1993 में आई जॉनी डेप के अभिनय वाली फिल्‍म 'बेनी एंड जून' से लिया गया लगता है।

बर्फी' में प्रियंका चोपड़ा ने ऑटिज्‍म से पीडित एक लड़की का किरदार निभाया है जबकि रणबीर कपूर एक गूंगे और बहरे लड़के की भूमिका में हैं। इसमें मानसिक तौर पर बीमार एक लड़की (प्रियंका) एक सनकी आदमी (रणबीर) में अपना प्‍यार ढूंढती है। फिल्‍म का यह स्क्रिप्‍ट आइडिया 1993 में आई जॉनी डेप के अभिनय वाली फिल्‍म 'बेनी एंड जून' से लिया गया लगता है।

कार्ल मार्क्स ने वर्ग संघर्ष की प्रक्रिया को निम्नलिखित में से किस सिद्धांत की मदद से समझाया है?


कार्ल मार्क्स ने वर्ग संघर्ष की प्रक्रिया को निम्नलिखित में से किस सिद्धांत की मदद से समझाया है?
(a) आनुभविक उदारवाद
(b) अस्तित्ववाद
(c) डार्विन का विकासवाद
(d) द्वंद्वात्मक भौतिकवाद
Ans: d

हिमालय पर्वतप्रदेश जाति-विविधता की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है.इस संवृति के लिए निम्नलिखित से कौन -सा कारण सबसे उपयुक्त है?


 हिमालय पर्वतप्रदेश जाति-विविधता की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है.इस संवृति के लिए निम्नलिखित से कौन -सा कारण सबसे उपयुक्त है?
(a) यहां अधिक वर्षा होती है जो प्रचुर वनस्पति वृद्धि को बढ़ावा देती है
(b) यह विभिन्न जीव-भौगोलिक क्षेत्रों का संगम है
 (c) इस क्षेत्र में विदेशज तथा अतिक्रामक जातियां प्रवेश नहीं कराई गई हैं
(d) यहां मनुष्यों का कम हस्तक्षेप है
Ans: a

“न्यू स्टार्ट संधि” समाचारों में रही थी. यह संधि क्या है?


 “न्यू स्टार्ट संधि” समाचारों में रही थी. यह संधि क्या है?
(a) यह संयुक्त राज्य अमेरिका तथा रूसी संघ के बीच नाभिकीय शस्त्रों पर कटौती करने की द्विपक्षीय सामरिक महत्व की संधि है
(b) यह पूर्वी एशिया शीर्ष सम्मेलन के सदस्यों के बीच बहुपक्षीय ऊर्जा सुरक्षा सहयोग संधि है
(c) यह रूसी संघ तथा यूरोपीय संघ के बीच ऊर्जा सुरक्षा सहयोग संधि है
(d) यह “ब्रिक्स” देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के लिए की गई बहुपक्षीय सहयोग संधि है
Ans: a

जब किसी वृक्ष की छाल, वृक्ष के आधार के पास से गोलाकार चारों तरफ से हटा दी जाती है, तो यह वृक्ष धीरे-धीरे सूख कर मर जाता है, क्योंकि?


 जब किसी वृक्ष की छाल, वृक्ष के आधार के पास से गोलाकार चारों तरफ से हटा दी जाती है, तो यह वृक्ष धीरे-धीरे सूख कर मर जाता है, क्योंकि?
(a) मृदा से जल वायव अंगों में नहीं पहुंच पाता
(b) जड़ें ऊर्जा से वंचित रह जाती हैं
(c) वृक्ष मृदा-जीवाणुओं से संक्रमित हो जाता है
(d) जड़ों को श्वसन हेतु ऑक्सीजन नहीं प्राप्त हो पाता
Ans: a

“बंद अर्थव्यवस्था


“बंद अर्थव्यवस्था” वह अर्थव्यवस्था है जिसमें
(a) मुद्रा पूर्ति पूर्णतः नियंत्रित होती है
(b) घाटे की वित्त व्यवस्था होती है
(c) केवल निर्यात होता है
(d) न तो निर्यात, न ही आयात होता है
Ans: d

Wednesday, September 26, 2012

तेज बहादुर सप्रू

तेज बहादुर सप्रू दि लीडर समाचार-पत्र से जुड़े हुए थे। एनी बेसेंट के होमरूल लीग आंदोलन से भी जुड़े रहे। उन्होंने 1930 के गोल मेज सम्मेलन में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने भारत छोड़ो आन्दोलन का विरोध किया

ईश्वर चंद्र विद्यासागर

ईश्वर चंद्र विद्यासागर के अनवरत प्रचार का ही नतीजा था कि विधवा पुनर्विवाह कानून, 1856 आखिरकार पारित हो सका।विद्यासागर का मानना था कि अंग्रेजी और संस्कृत भाषा के ज्ञान का समन्वय करके ही भारतीय और पाश्चात्य परंपराओं के श्रेष्ठ को हासिल किया जा सकता है। लड़कियों की शिक्षा के लिए स्कूलों की एक श्रृंखला के साथ ही कलकत्ता में मेट्रोपॉलिटन कॉलेज की स्थापना भी की।

2001 में 0 से 6 साल के बच्चों में जहां 1000 लड़कों की तुलना में 927 लड़कियां थीं, अब वह अनुपात घटकर 914 रह गया है.

2001 में देश की 64 परसेंट आबादी ही साक्षर थी जो अब बढ़कर 74 परसेंट हो गई है. यानी दस साल में 10 परसेंट की बढ़ोतरी. इसी दौरान महिलाओं की साक्षरता दर 53 परसेंट से बढ़कर 65 परसेंट हो गई है. 2001 में जहां 1000 पुरुषों की तुलना में 933 महिलाएं थीं, अब वह अनुपात बढ़कर 940 हो गया है. यह तो हुई अच्छी खबर. लेकिन बच्चों में बालिकाओं की संख्या में कमी आई है. 2001 में 0 से 6 साल के बच्चों में जहां 1000 लड़कों की तुलना में 927 लड़कियां थीं, अब वह अनुपात घटकर 914 रह गया है.

बिहार और उत्तर प्रदेश में भी जनसंख्या बढ़ने की रफ्तार में काफी कमी आई है.

बीमारू कहे जाने वाले राज्य बिहार और उत्तर प्रदेश में भी जनसंख्या बढ़ने की रफ्तार में काफी कमी आई है. जहां पिछले दशक में उत्तर प्रदेश में जनसंख्या बढ़ने की सालाना दर ढ़ाई परसेंट से भी ज्यादा थी, वह अब घटकर 2 परसेंट रह गई है. उसी तरह बिहार में बढ़ोतरी की दर 2.8 परसेंट से घटकर 2.5 परसेंट हो गई है.

डेमोग्राफिक डिविडेंड

हमारी एक अरब बीस करोड़ की आबादी जवान है और इसके बूढ़े होने का फिलहाल कोई खतरा नहीं दिख रहा है. इसी जवानी की वजह से हमारे देश में अगले 50 साल तक कमाने वाले हाथ, खाने वाले मुंह से काफी ज्यादा रहेंगे. और इसी बड़े वर्किंग पॉपुलेशन की वजह से हमारा देश तरक्की करता रहा है.

जनसांख्यिकी लाभांश

आर्थिक विकास के कारण जब मृत्यु दर में गिरावट होती है, तो लोग बच्चों की संख्या घटाते हैं। कम बच्चों के कारण घर में काम करने वालों का अनुपात बढ़ता है और आश्रितों यानी, बच्चों और बूढ़ों के अनुपात में कमी आती है। इससे प्रति व्यक्ति आय बढ़ जाती है।

वर्ष 2001 की जनगणना में जहां जनसंख्या वृद्धि दर 21.54 फीसदी दर्ज की गई थी, वहां 2011 की जनगणना में यह दर 17.64 फीसदी दर्ज की गई है।

वर्ष 2001 की जनगणना में जहां जनसंख्या वृद्धि दर 21.54 फीसदी दर्ज की गई थी, वहां 2011 की जनगणना में यह दर 17.64 फीसदी दर्ज की गई है। 0-6 वर्ष तक के बच्चों की संख्या में 3.08 फीसदी की कमी आई है। छह वर्ष तक के बच्चों की संख्या में सर्वाधिक 4.1 फीसदी की कमी उत्तर प्रदेश में हुई।

निम्नलिखित में से कौन-सी “मूल्य आधारित कर” की विशेषता नहीं है?


 निम्नलिखित में से कौन-सी  “मूल्य आधारित कर”  की विशेषता नहीं है?
(a) यह बहु-बिंदु लक्ष्य आधारित कर (टैक्सेशन) प्रणाली है
(b) यह उत्पादन/वितरण श्रंखला में लेनदेन के हर चरण में हुए मूल्य-संवर्धन पर लगाया गया कर (टैक्स) है
(c) यह वस्तुओं तथा सेवाओं पर उपभोग के अंतिम चरण में लगाया गया कर (टैक्स) है जिसका वहन अंततः उपभोक्ताओं को करना पड़ता है
(d) यह मूलभूत रूप से केन्द्र सरकार का विषय है ; और राज्य सरकारों का दायित्व इसे सफलता के साथ लागू करने तक सीमित है
Ans: d

“कार्बन क्रेडिट” के सम्बंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?


 “कार्बन क्रेडिट” के सम्बंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) कार्बन क्रेडिट प्रणाली क्योटो प्रोटोकॉल के संयोजन में सम्पुष्ट की गई थी
(b) कार्बन क्रेडिट उन देशों या समूहों को प्रदत्त की जाती है जो ग्रीन-हाउस गैसों का उत्सर्जन घटाकर उसे उत्सर्जन अभ्यंश के नीचे ला चुके होते हैं
(c) कार्बन क्रेडिट का लक्ष्य कार्बन डाईऑक्साइड उत्सर्जन में हो रही वृद्धि पर अंकुश लगाना है
(d) कार्बन क्रेडिट का क्रय-विक्रय संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के द्वारा समय-समय पर नियत मूल्यों के आधार पर किया जाता है
Ans: d

भारत की गिनती “जनांकिकीय लाभांश” (डेमोग्राफिक डिविडेंड) वाले देश के रूप में की जाती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि?


 भारत की गिनती “जनांकिकीय लाभांश” (डेमोग्राफिक डिविडेंड) वाले देश के रूप में की जाती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि?
(a) यहां 15 वर्ष से कम आयु वर्ग की जनसंख्या अधिक है
(b) यहां 15-64 वर्ष कम आयु वर्ग की जनसंख्या अधिक है
(c) यहां 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की जनसंख्या अधिक है
(d) यहां की कुल जनसंख्या अधिक है
Ans: b

स्फीति दर में होने वाली तीव्र वृद्धि का आरोप्य कभी-कभी “आधार प्रभाव” पर लगाया जाता है. यह “आधार प्रभाव” क्या है?


स्फीति दर में होने वाली तीव्र वृद्धि का आरोप्य कभी-कभी “आधार प्रभाव” पर लगाया जाता है. यह “आधार प्रभाव” क्या है?
(a) यह फसलों के खराब होने से आपूर्ति में उत्पन्न उग्र अभाव का प्रभाव है
(b) यह तीव्र आर्थिक विकास के कारण तेजी से बढ़ रही मांग का प्रभाव है
(c) यह विगत वर्ष की कीमतों का स्फीति दर की गणना पर आया प्रभाव है
(d) इस सन्दर्भ में उपर्युक्त (a), (b) तथा (c) कथनों में से कोई भी सही नहीं है
Ans: c

यह वन्यजीवन तथा जैवविविधता का प्रमुख स्थल है और सुरक्षित क्षेत्र है. निम्नलिखित में से वह स्थल कौन-सा है?


 दो महत्त्वपूर्ण नदियां-जिनमें से एक का स्रोत झारखंड में है (और जो उड़ीशा में दूसरे नाम से जानी जाती है) तथा दूसरी जिसका स्रोत उड़ीशा में है-समुद्र में प्रवाह करने से पूर्व एक ऐसे स्थान पर संगम करती है. जो बंगाल की खाड़ी से कुछ ही दूर है. यह वन्यजीवन तथा जैवविविधता का प्रमुख स्थल है और सुरक्षित क्षेत्र है.
निम्नलिखित में से वह स्थल कौन-सा है?

(a) भितरकनिका
(b) चांदीपुर-ऑन-सी
(c) गोपालपुर-ऑन-सी
(d) सिमलीपाल
Ans: c

संविधान (73वां संशोधन) अधिनियम, 1992, जिसका लक्ष्य देश में पंचायती राज संस्थापनों को प्रोत्साहित करना है, निम्नलिखित में से किस/किन चीजों की व्यवस्था करता है?


 संविधान (73वां संशोधन) अधिनियम, 1992, जिसका लक्ष्य देश में पंचायती राज संस्थापनों को प्रोत्साहित करना है, निम्नलिखित में से किस/किन चीजों की व्यवस्था करता है?

1. जिला योजना समितियों का गठन करने की
2. राज्य निर्वाचन आयोगों द्वारा सभी पंचायतों का चुनाव करने की
3. राज्य वित्त आयोगों की स्थापना करने की
निम्नलिखत कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans: c

निम्नलिखित कार्यवाहियों पर विचार करें जो सरकार द्वारा लिए जा सकते है:


 निम्नलिखित कार्यवाहियों पर विचार करें जो सरकार द्वारा लिए जा सकते है:

1. घरेलू मुद्रा का अवमूल्यन
2. निर्यातों को मिलने वाली आर्थिक सहायता में कटौती
3. उन उपयुक्त नीतियों को लागू करना जिससे देश में अधिक FDI आए तथा FIIs से अधिक निधि आए
उपर्युक्त में से कौन-सी क्रिया/क्रियाएं चालू खाते के घाटे को घटाने में सहायक साबित हो सकती है/हैं?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1 और 3
Ans: d

अंटार्कटिक क्षेत्र में ओजोन छिद्र का बनना चिंता का विषय है. इस छिद्र के बनने का संभावित कारण क्या है?


अंटार्कटिक क्षेत्र में ओजोन छिद्र का बनना चिंता का विषय है. इस छिद्र के बनने का संभावित कारण क्या है.
(a) विशिष्ट क्षोभमंडलीय विक्षोभ की उपस्थिति; तथा क्लोरोफ्लोरोकार्बनों का अंतर्वाह
(b) विशिष्ट ध्रुवीय वाताग्र तथा समतापमंडलीय बादलों की उपस्थिति; तथा क्लोरोफ्लोरोकार्बनों का अंतर्वाह
(c) ध्रुवीय वाताग्र तथा समतापमंडलीय बादलों की अनुपस्थिति तथा मेथेन और क्लोरोफ्लोरोकार्बनों का अंतर्वाह
(d) वैश्विक तापन से ध्रुवीय प्रदेश में हुई तापमान वृद्धि
Ans: b

“वित्तीय उत्प्रेरक” की समुचित व्याख्या करता है?


 निम्नलिखित में से कौन-सा कथन “वित्तीय उत्प्रेरक” की समुचित व्याख्या करता है?

(a) यह सरकार द्वारा उत्पादन क्षेत्र में किया गया वृहद निवेश है, जिसका लक्ष्य माल की आपूर्ति कर तीव्र आर्थिक विकास के कारण बढ़ी हुई मांग को पूरा करना है.
(b) यह सरकार की गहन निश्चयात्मक कार्यवाही है जिसका लक्ष्य देश में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है.
(c) यह सरकार द्वारा वित्तीय संस्थानों पर की गई गहन कार्यवाही है जिसका लक्ष्य कृषि तथा सहबद्ध क्षेत्रों को ऋण वितरित कराना है जिससे वृहत्तर खाद्य उत्पादन को प्रोत्साहन मिल सके और खाद्य स्फीति पर अंकुश लग सके.
(d) यह सरकार की चरम निश्च्यात्मक कार्यवाही है जिसका लक्ष्य वित्तीय समावेशन नीति का अनुसरण करना है.
Ans: b

सूक्ष्मजैविक ईंधन कोशिकाएं (माइक्रोबियल फ्यूल सैल) ऊर्जा का धारणीय (सस्टैनेबल) श्रोत समझी जाती है. क्यों?


सूक्ष्मजैविक ईंधन कोशिकाएं (माइक्रोबियल फ्यूल सैल) ऊर्जा का धारणीय (सस्टैनेबल) श्रोत समझी जाती है. क्यों?

1. ये जीवित जीवों को उत्प्रेरक के रूप में प्रयुक्त कर कुछ सब्सट्रेटो से विद्युतीय उत्पादन कर सकती है.
2. ये विविध प्रकार के अजैव पदार्थ सब्सट्रेट के रूप में प्रयुक्त करती हैं.
3. ये जल का शोधन और विद्युत उत्पादन करने के लिए अपशिष्ट जल शोधन संयंत्रों में स्थापित की जा सकती है.
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans: c

वर्तमान में वैज्ञानिक किसी गुणसूत्र में जीन इकाइयों का विन्यास अथवा उनकी सापेक्षिक स्थिति अथवा डी.एन.ए. अनुक्रमों को निर्धारित कर सकते हैं. यह ज्ञान हमारे लिए किस प्रकार उपयोगी हैं?


वर्तमान में वैज्ञानिक किसी गुणसूत्र में जीन इकाइयों का विन्यास अथवा उनकी सापेक्षिक स्थिति अथवा डी.एन.ए. अनुक्रमों को निर्धारित कर सकते हैं. यह ज्ञान हमारे लिए किस प्रकार उपयोगी हैं?

1. उसकी मदद से पशुधन की वंशावली जानी जा सकती हैं.
2. उसकी मदद से सभी मानव रोगों के कारण ज्ञात हो सकते हैं.
3. उसकी मदद से पशुओं की रोग-सह नस्लें विकसित की जा सकती है.
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

Ans: c

डॉ. भगवान दास

डॉ. भगवान दास ने 'काशी हिन्दू विद्यापीठ' की स्थापना में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया और 'सैंट्रल हिन्दू कॉलेज' का उसमें विलय कर दिया। डॉ. भगवान दास काशी विद्यापीठ के प्रथम कुलपति बने।डॉ. भगवान दास ने हिन्दी और संस्कृत भाषा में 30 से भी अधिक पुस्तकों पर लेखन किया।

द कलेक्टेड वर्क्स ऑफ महात्मा गांधी

गांधी जी के समूचे साहित्यिक कार्य को भारतीय सरकार द्वारा द कलेक्टेड वर्क्स ऑफ महात्मा गांधी के अंतर्गत प्रकाशित किया गया है.

दादा अब्दुल्ला एंड कंपनी

वर्ष 1893 में महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका के औपनिवेशिक क्षेत्र नटाल स्थित एक भारतीय फर्म, दादा अब्दुल्ला एंड कंपनी में काम करने का एक वर्ष का करार किया.

यहाँ सिस्टर निवेदिता का अस्थि कलश विश्राम कर रहा है, जिन्होंने अपना सर्वस्व भारत को दे दिया।

यहाँ सिस्टर निवेदिता का अस्थि कलश विश्राम कर रहा है, जिन्होंने अपना सर्वस्व भारत को दे दिया--उनकी समाधि (दार्जिलिंग) पर अंकित है.

सिस्टर निवेदिता

पूरा नाम मार्ग्रेट एलिज़ाबेथ नोबल. 1895 में मार्ग्रेट स्वामी विवेकानन्द से उनकी इंग्लैण्ड यात्रा के दौरान मिलीं।विवेकानन्द ने उन्हें निवेदिता नाम दिया.रवीन्द्रनाथ टैगोर ने उन्हें जननी की संज्ञा दी.

'रैदास पंथी'

रविदास के आदर्शों और उपदेशों को मानने वाले 'रैदास पंथी' कहलाते हैं। 'रविदास के पद', 'नारद भक्ति सूत्र' और 'रविदास की बानी' उनके प्रमुख संग्रह है।

सं‍त रविदास

सं‍त रविदास का जन्म सन् 1398 में काशी (उत्तर प्रदेश) में हुआ था। वे सन्त कबीर के गुरूभाई थे। और उनके गुरु स्वामी रामानन्द थे। उन्होंने समाज में फैली छुआ-छूत, ऊँच-नीच आदि जर्जर करती भावनाओं को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

गुरुकुल कांगड़ी

सन् 1901 में स्वामी श्रद्धानंद ने कांगड़ी में गुरुकुल विद्यालय की स्थापना की।

लाला हंसराज

सन् 1886 में लाहौर में स्वामी दयानंद के अनुयायी लाला हंसराज ने दयानंद एंग्लो वैदिक कॉलेज की स्थापना की थी।

सत्यार्थ प्रकाश

स्वामी दयानंद ने हिंदी भाषा में सत्यार्थ प्रकाश तथा अनेक वेदभाष्यों की रचना की।

स्वामी दयानंद

मेरी यह स्पष्ट मान्यता है कि मैं अपने देशवासियों की निर्बाध प्रगति तथा हिन्दुस्तान को सम्माननीय स्थान प्रदान कराने के लिए परमात्मा के समक्ष प्रतिदिन यही प्रार्थना करता हूँ कि मेरे देशवासी विदेशी सत्ता के चुंगल से शीघ्र मुक्त हों।'...स्वामी दयानंद.

स्वामी प्रभुपादजी

इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णाकांशसनेस( इस्कॉन) के संस्थापक, अथक प्रयासों के बाद सत्तर साल की उम्र में न्यूयॉर्क में कृष्णभवनामृत संघ की स्थापना की।

'विकासवादी सिद्धांत

वेद और पुराण पर आधारित महर्षि अरविंद के 'विकासवादी सिद्धांत' की उनके काल में पूरे यूरोप में धूम रही.

ओशो रजनीश

ओशो रजनीश को जीवन संबंधी उनके विवादास्पद विचारों, सेक्स और धर्म की आलोचना करने के कारण अमेरिका की रोनाल्ड रीगन सरकार देश निकाला दे दिया था। दुनिया के तमाम धर्म व राजनीति तथा विचारकों, मनोवैज्ञानिकों आदि पर उनके प्रवचन बेहद सार‍गर्भित और गंभीर माने जाते हैं।

झारखंड में सालाना लगभग 7,20,000 टन कोयला तस्करी होता है.

झारखंड में सालाना लगभग 7,20,000 टन कोयला तस्करी होता है. इसमें 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल हैं. बड़े कोयला माफिया 'डिस्को पेपर' का इस्तेमाल करते हैं. डिस्को पेपर दरअसल अवैध रोड परमिट है.

विश्व की आबादी सात बिलियन को पार कर चुकी है.

इस साल के आकलन के मुताबिक विश्व की आबादी सात बिलियन को पार कर चुकी है. 2050 में यह 9 बिलियन तक पहुंच जाएगी. चीन और भारत जैसे अनेक देश जनसंख्या आधिक्य चार्ट में शीर्ष पर हैं. सिंगापुर और यूरोप के देश तेजी से घटती और बुढ़ाती आबादी से जूझ रहे हैं.

जलवायु परिवर्तन

10 सितंबर 2012 को एक भारतीय कंपनी, अदानी पावर के अनुसार उनका एक बिजली संयंत्र जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त रांष्ट्र संघ रूपरेखा समझौते से कार्बन क्रेडिट प्राप्त विश्व का पहला कोयला आधारित तापीय प्रोजेक्ट बन गया है.

भूमि अधिग्रहण का जो कानून देश में लागू है, उसे 1894 में अंग्रेजों ने बनाया था..

भूमि अधिग्रहण का जो कानून देश में लागू है, उसे 1894 में अंग्रेजों ने बनाया था. उस कानून के मुताबिक सरकार जनहित के लिए जमीन का अधिग्रहण कर सकती है. जनहित का मतलब सरकारी स्कूल, सामुदायिक भवन और सरकारी अस्पताल है.

वॉल्‍ट डिज्‍नी

हमारे सब सपने पूरे होते हैं,अगर हमारे पास उन्‍हें पूरा करने का साहस हो---वॉल्‍ट डिज्‍नी.

जॉर्ज बर्नाड शॉ.

वही लोग इस दुनिया पर राज करते हैं जो जब यह देखते हैं कि परिस्थितियां अनुकूल नहीं, तो उन्‍हें अनुकूल बना लेते हैं.... जॉर्ज बर्नाड शॉ.

'बंबई यूनिवर्सिटी'

1887 में मोहनदास ने 'बंबई यूनिवर्सिटी' की मैट्रिक की परीक्षा पास की और भावनगर स्थित 'सामलदास कॉलेज' में दाख़िला लिया।

'असहिष्णुता भी अपने आप में एक हिंसा है और लोकतांत्रिक भावना के विकास में बाधक है।'... गांधी.

'असहिष्णुता भी अपने आप में एक हिंसा है और लोकतांत्रिक भावना के विकास में बाधक है।'... गांधी.

Tuesday, September 25, 2012

ओम

वेद में ईश्वर का मुख्य नाम ओम बताया गया है। परमात्मा ने सृष्टि में चार ऋषियों के माध्यम से चार वेदों का प्रकाश किया है।

संस्कारों की जानकारी कल्पसूत्रों से प्राप्त होती है..

वेद मंत्रों में शुद्ध उच्चारण महत्वपूर्ण है।। मंत्र के पद्य भाग का ज्ञान छन्द से होता है।प्रत्येक छन्द में अक्षरों की संख्या निश्चित रहती है। शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई, इसकी जानकारी निरुक्त देता है. वेद मंत्रों में निहित विज्ञान की जानकारी ज्योतिष के माध्यम से प्राप्त होती है। शब्दों का सही अर्थ व्याकरण जानने से निकलता है। संस्कारों की जानकारी कल्पसूत्रों से प्राप्त होती है।

षड़ंग

वेद मंत्रों को समझने के लिए 6 विषयों का ज्ञान और चाहिए, वे हैं- छन्द, कल्प, ज्योतिष, निरुक्त, शिक्षा और व्याकरण। इन्हें षड़ंग कहा गया है। वेद को एक पुरुष मान लें तो, छन्द को वेद का पैर, कल्प को हाथ, ज्योतिष को आंख, निरुक्त को कान, शिक्षा को नासिका और व्याकरण को वेद का मुख माना गया है।

सामवेद को संगीत शास्त्र का मूल माना जाता है..

सामवेद गीतात्मक है।1824 मन्त्रों कें इस वेद में 75 मन्त्रों को छोड़कर शेष सब मन्त्र ऋग्वेद से ही संकलित हैं। इस वेद को संगीत शास्त्र का मूल माना जाता है।

ऋग्वेद में 10 मण्डल,1028 सूक्त और 11 हज़ार मन्त्र हैं..

ऋग्वेद में 10 मण्डल,1028 सूक्त और 11 हज़ार मन्त्र हैं. इसमें 5 शाखायें हैं - शाकल्प, वास्कल, अश्वलायन, शांखायन, मंडूकायन.ऋग्वेद में च्यवनऋषि को पुनः युवा करने का कथानक भी उद्धृत है. यह पद्यात्मक है.

मैक्समूलर

प्रो0 मैक्समूलर--'यदि मुझे सायणाचार्यरहित बृहद वेदभाष्य पढ़ने को नहीं मिलता तो मैं वेदार्थों के दुर्भेद्य क़िला में प्रवेश ही नहीं पा सका होता।'

वेद को अपौरुषेय कहा गया है..

वेद परमेश्वर का नि:श्वास है, अत: परमेश्वर द्वारा ही निर्मित है। वेद से समस्त जगत का निर्माण हुआ है। इसीलिये वेद को अपौरुषेय कहा गया है।

ब्राह्मणग्रन्थ

संहितापरक भाष्य को 'ब्राह्मणग्रन्थ' कहते हैं। ब्राह्मणग्रन्थों की संख्या 13 है- ऋग्वेद के 2, यजुर्वेद के 2, सामवेद के 8 और अथर्ववेद के 1 .

संहिता

वेद के मन्त्र विभाग को संहिता भी कहते हैं। संहितापरक विवेचन को 'आरण्यक' एवं संहितापरक भाष्य को 'ब्राह्मणग्रन्थ' कहते हैं।

वेद शब्द संस्कृत भाषा के "विद्" धातु से बना है..

वेद शब्द संस्कृत भाषा के "विद्" धातु से बना है."विद्" का अर्थ है- जानना.इनके मन्त्रों को परमेश्वर ने प्राचीन ऋषियों को अप्रत्यक्ष रूप से सुनाया था । इसलिए वेदों को श्रुति भी कहा जाता है.

Monday, September 24, 2012

मान्यता यह है कि इस वक्त धरती पर आठवें मनु वैवस्वत की ही संतानें हैं।

मान्यता यह है कि इस वक्त धरती पर आठवें मनु वैवस्वत की ही संतानें हैं। आठवें मनु वैवस्वत के काल में ही भगवान विष्णु का मत्स्य अवतार हुआ था।

धरती के प्रथम मानव का नाम स्वायंभव मनु था और प्रथम ‍स्त्री थी शतरूपा।

ऋषि-मुनियों की परम्परा के पूर्व मनुओं की परम्परा का उल्लेख मिलता है जिन्हें जैन धर्म में कुलकर कहा गया है। ऐसे क्रमश: 14 मनु माने गए हैं जिन्होंने समाज को सभ्य और तकनीकी सम्पन्न बनाने के लिए अथक प्रयास किए। धरती के प्रथम मानव का नाम स्वायंभव मनु था और प्रथम ‍स्त्री थी शतरूपा। महाभारत में आठ मनुओं का उल्लेख है।

यहूदी धर्म दो हजार ई.पू., बौद्ध धर्म पाँच सौ ई.पू., ईसाई धर्म सिर्फ दो हजार वर्ष पूर्व, इस्लाम धर्म आज से 14 सौ वर्ष पूर्व हुआ।

यहूदी धर्म दो हजार ई.पू., बौद्ध धर्म पाँच सौ ई.पू., ईसाई धर्म सिर्फ दो हजार वर्ष पूर्व, इस्लाम धर्म आज से 14 सौ वर्ष पूर्व हुआ।

वेदत्रयी

विद्वानों ने वेदों के रचनाकाल की शुरुआत 4500 ई.पू. से मानी है। यह धीरे-धीरे रचे गए.पहले वेद को तीन भागों में संकलित किया गया- ऋग्‍वेद, यजुर्वेद व सामवेद जि‍से वेदत्रयी कहा जाता था। अथर्ववेद का संकलन ऋषि‍ अथर्वा द्वारा कि‍या गया।

इस्लाम 1400 वर्ष पुराना धर्म है, और इसके ‘प्रवर्तक’ पैग़म्बर मुहम्मद हैं..

इस्लाम 1400 वर्ष पुराना धर्म है, और इसके ‘प्रवर्तक’ पैग़म्बर मुहम्मद हैं।इस्लाम का इतिहास जानने का माध्यम इस्लाम का मूल ग्रंथ ‘क़ुरआन’ है। क़ुरआन, इस्लाम का आरंभ प्रथम मनुष्य ‘आदम’ से होने का ज़िक्र करता है।

भारत में साल 2011 में 32 अरब डॉलर का विदेशी निवेश हुआ.

भारत में साल 2011 में 32 अरब डॉलर का विदेशी निवेश हुआ. अंक्टैड की रिपोर्ट के अनुसार निवेश के लिए सबसे आकर्षक पांच देशों की सूची में चीन, अमरीका, भारत, इंडोनेशिया और ब्राजील शामिल है. चीन ने 124 अरब डॉलर का विदेशी निवेश जुटाया वहीं ब्रजील और रूस 67 और 53 अरब डॉलर का विदेशी निवेश प्राप्त करने में सफल रहे.

विश्व निवेश रिपोर्ट-2012

संयुक्त राष्ट्र के व्यापार और विकास सम्मेलन की जारी विश्व निवेश रिपोर्ट-2012 के अनुसार बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए 2012 से 2014 की अवधि में चीन सबसे आकर्षक निवेश स्थल रहा। उसके बाद अमेरिका, भारत का स्थान रहा।

हिंदी दुनिया में दूसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है।

हिंदी दुनिया में दूसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। 2011 की जनगणना के मुताबिक भारत की 1.2 अरब आबादी में से 41.03 फीसदी की मातृभाषा हिंदी है.पूरी दुनिया में तकरीबन 80 करोड़ लोग ऐसे हैं जो इसे बोल या समझ सकते हैं।

160 हजार साल पहले मानव जाति के आदिम पुरखे पूर्वी अफ्रीका में रहते थे..

आज से 160 हजार साल पहले मानव जाति के आदिम पुरखे पूर्वी अफ्रीका में रहते थे। 160 से 135 हजार साल पहले हमारे पुरखों के जनसमूह में से तीन मुख्य शाखाएं अफ्रीका के दक्षिण और पश्चिम में फैल कर बस गईं।एक केप ऑफ गुड होप तक पहुंच गई, दूसरी दक्षिण कांगो तक और तीसरी घाना और आइवरी कोस्ट तक। 135 से 115 हजार साल पहल हमारे उन साहसी पुरखों की एक शाखा नील नदी की चढ़ाई चढ़ते हुए मिस्र पहुंच गई.

मैत्री की राह बताने को...

मैत्री की राह बताने को, सबको सुमार्ग पर लाने को, दुर्योधन को समझाने को, भीषण विध्वंस बचाने को, भगवान हस्तिनापुर आये, पांडव का संदेशा लाये.

क्षमा शोभती उस भुजंग को जिसके पास गरल हो

क्षमा शोभती उस भुजंग को जिसके पास गरल हो उसको क्या जो दंतहीन विषहीन विनीत सरल हो

सिमरिया

कवि रामधारी सिंह दिनकर का जन्म 1908 ई. में सिमरिया, ज़िला मुंगेर (बिहार) में एक किसान रवि सिंह के पुत्र के रूप में हुआ था। हाई स्कूल की शिक्षा इन्होंने मोकामाघाट हाई स्कूल से प्राप्त की।

रासीपुरम कृष्णास्वामी नारायणस्वामी

1958 में नारायण की कृति द गाइड के लिए उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ। आर. के. नारायण की सबसे प्रसिद्ध कृतियों में है:-अ टाइगर फ़ॉर मालगुडी,द मैन ईटर आफ़ मालगुडी,द गाइड ,वेटिंग फ़ॉर द महात्मा.

भारतेन्दु हरिश्चंद्र

भारतेन्दु जी विविध भाषाओं में रचनायें करते थे, ब्रजभाषा पर इनका असाधारण अधिकार था। प्रेम माधुरी इनकी सर्वोत्कृष्ट रचना है।

Saturday, September 22, 2012

मुंशी प्रेमचंद अपनी महान रचनाओं की रूपरेखा पहले अंग्रेज़ी में लिखते थे..

मुंशी प्रेमचंद अपनी महान रचनाओं की रूपरेखा पहले अंग्रेज़ी में लिखते थे और इसके बाद उसे हिन्दी अथवा उर्दू में अनूदित कर विस्तारित करते थे। उन्होंने हिन्दी में शेख़ सादी पर एक छोटी-सी पुस्तक लिखी थी, टॉल्सटॉय की कुछ कहानियों का हिन्दी में अनुवाद किया था.

‘तिलिस्मे होशरूबा’

इस पौराणिक गाथा के लेखक फ़ैज़ी हैं, जिन्होंने अकबर के मनोरंजन के लिए ये कथाएं लिखी थीं।

प्रेमचंद साहित्यिक नाम था. वास्तविक नाम ‘धनपत राय’ था..

प्रेमचंद साहित्यिक नाम था. उनका वास्तविक नाम ‘धनपत राय’ था। जब सरकार ने उनका पहला कहानी-संग्रह, ‘सोज़े वतन’ ज़ब्त किया, तब उन्हें नवाब राय नाम छोड़ना पड़ा।

'ए लोगों जब तुम्हें संसार में रहना है तो जिन्दों की तरह रहो, मुर्दों की तरह ज़िन्दा रहने से क्या फ़ायदा।'

समाज में ज़िन्दा रहने में जितनी कठिनाइयों का सामना लोग करेंगे उतना ही वहाँ गुनाह होगा। अगर समाज में लोग खुशहाल होंगे तो समाज में अच्छाई ज़्यादा होगी और समाज में गुनाह नहीं के बराबर होगा। प्रेमचन्द ने शोषितवर्ग के लोगों को उठाने का हर संभव प्रयास किया। उन्होंने आवाज़ लगाई 'ए लोगों जब तुम्हें संसार में रहना है तो जिन्दों की तरह रहो, मुर्दों की तरह ज़िन्दा रहने से क्या फ़ायदा।'

सन 1905 के अन्तिम दिनों में प्रेमचन्द ने शिवरानी देवी से शादी कर ली..

सन 1905 के अन्तिम दिनों में प्रेमचन्द ने शिवरानी देवी से शादी कर ली। शिवरानी देवी बाल-विधवा थीं। शिवरानी जी की पुस्तक ‘प्रेमचंद-घर में’, प्रेमचंद के घरेलू जीवन का सजीव और अंतरंग चित्र प्रस्तुत करती है.

लमही

प्रेमचंद का जन्म वाराणसी से लगभग चार मील दूर, लमही नाम के गाँव में 31 जुलाई, 1880 को हुआ। बचपन में उनकी शिक्षा-दीक्षा लमही में हुई और एक मौलवी साहब से उन्होंने उर्दू और फ़ारसी पढ़ना सीखा। उनकी कहानी, ‘कज़ाकी’, उनकी अपनी बाल-स्मृतियों पर आधारित है।

सभी मरेंगे- साधु या असाधु, धनी या दरिद्र - सभी मरेंगे--स्वामी विवेकानन्द

सभी मरेंगे- साधु या असाधु, धनी या दरिद्र - सभी मरेंगे। चिर काल तक किसी का शरीर नहीं रहेगा। अतएव उठो, जागो और संपूर्ण रूप से निष्कपट हो जाओ। भारत में घोर कपट समा गया है। चाहिए चरित्र, चाहिए इस तरह की दृढ़ता और चरित्र का बल, जिससे मनुष्य आजीवन दृढ़व्रत बन सके।

मानव - देह ही सर्वश्रेष्ठ देह है, एवं मनुष्य ही सर्वोच्च प्राणी है--स्वामी विवेकानन्द

मानव - देह ही सर्वश्रेष्ठ देह है, एवं मनुष्य ही सर्वोच्च प्राणी है, क्योंकि इस मानव - देह तथा इस जन्म में ही हम इस सापेक्षिक जगत् से संपूर्णतया बाहर हो सकते हैं - निश्चय ही मुक्ति की अवस्था प्राप्त कर सकते हैं, और यह मुक्ति ही हमारा चरम लक्ष्य है।

उठो, जागो और तब तक रुको नहीं जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाये-स्वामी विवेकानन्द

उठो, जागो और तब तक रुको नहीं जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाये-स्वामी विवेकानन्द

राष्ट्रीय युवा दिवस

स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।(जन्म- 12 जनवरी, 1863)विवेकानंद ने 1897 में कलकत्ता में रामकृष्ण मिशन और 1898 में कलकत्ता के निकट गंगा नदी के किनारे बेलूर में रामकृष्ण मठ की स्थापना की।

नागार्जुन माध्यमिक दर्शन के प्रतिष्ठापक हैं.

नागार्जुन के ग्रन्थ- मूलमाध्यमिककारिका,विग्रहव्यावर्तनी,युक्तिषष्टिका,वैदल्यसूत्र.शून्यता नागार्जुन के दर्शन का आधारभूत सिद्धांत है। नागार्जुन माध्यमिक दर्शन के प्रतिष्ठापक हैं.

यात्रियों का राजकुमार

ह्वेन त्सांग कन्नौज की धर्मसभा का अध्यक्ष था, तथा उसने प्रयाग के छठें 'महोमोक्षपरिषद' में भाग लिया था। उसने 6 वर्षो तक नालन्दा विश्वविद्यालय में अध्ययन किया। 'हूली' ह्वेन त्सांग का मित्र था जिसने ह्वेन त्सांग की जीवनी लिखी। उसे 'यात्रियों का राजकुमार' कहा जाता हैं।

ह्नेनसांग ने पाटलिपुत्र के पतन एवं कन्नौज के उत्थान पर प्रकाश डाला है।

ह्नेनसांग ने पाटलिपुत्र के पतन एवं कन्नौज के उत्थान पर प्रकाश डाला है। उसके अनुसार कन्नौज में लगभग 100 संघाराम एवं 200 हिन्दू मन्दिर थे। ह्नेनसांग ने उस समय रेशम एवं सूत से निर्मित 'कौशेय' नामक वस्त्र का भी वर्णन किया है। उसने क्षौम, लिनन, कम्बल जैसे वस्त्र का भी वर्णन किया है. ह्नेनसांग के अनुसार इस समय अन्तर्जातीय विवाह, विधवा विवाह एवं पर्दे की प्रथा का प्रचलन नहीं था जबकि सती प्रथा का प्रचलन था।

ह्वेन त्सांग ब्राह्मण जाति का ‘सर्वाधिक पवित्र एवं सम्मानित जाति‘ के रूप में उल्लेख करता है।

ह्वेन त्सांग ब्राह्मण जाति का ‘सर्वाधिक पवित्र एवं सम्मानित जाति‘ के रूप में उल्लेख करता है। क्षत्रियों की प्रशंसा करता हुआ उसे ‘राजा की जाति‘ बताता है और वैश्यों का वह व्यापारी के रूप में उल्लेख करता है। ह्वेन त्सांग के अनुसार उस समय मछुआरों, कलाई, जल्लाद, भंगी जैसी जातियां नगर सीमा के बाहर निवास करती थीं।

चीनी यात्री ह्वेन त्सांग ने अपनी यात्रा 29 वर्ष की अवस्था में 629 ई. में प्रारम्भ की

चीनी यात्री ह्वेन त्सांग ने अपनी यात्रा 29 वर्ष की अवस्था में 629 ई. में प्रारम्भ की थी। यात्रा के दौरान ताशकन्द, समरकन्द होता हुआ ह्वेन त्सांग 630 ई. में गांधार प्रदेश पहुँचा। गांधार पहुंचने के बाद ह्नेनसांग ने कश्मीर, पंजाब, कपिलवस्तु, बनारस, गया एवं कुशीनगर की यात्रा की।

विराट नगर

महाभारत काल में मत्स्य जनपद की राजधानी विराट नगर या विराटपुर थी। बैराट जयपुर से 41 मील उत्तर की ओर स्थित है। यह मत्स्य देश के राजा विराट के नाम पर प्रसिद्ध है। विराट की कन्या उत्तरा का विवाह अर्जुन के पुत्र अभिमन्यु से हुआ था।

हस्तिनापुर के गंगा की बाढ से बह जाने के बाद 900 ई. पू. के लगभग पांडवों के वंशज कौशांबी चले गये..

हस्तिनापुर के गंगा की बाढ से बह जाने के बाद 900 ई. पू. के लगभग पांडवों के वंशज कौशांबी चले गये. युधिष्ठिर ने राजसूय यज्ञ इन्द्रप्रस्थ में ही किया था.विष्णु पुराण में भी इन्द्रप्रस्थ का उल्लेख है। । पुराने क़िले के भीतर कई स्थानों का संबंध पांडवों से बताया जाता है।

इन्द्रप्रस्थ पांडवों के राज्य हस्तिनापुर की राजधानी थी।

इन्द्रप्रस्थ पांडवों के राज्य हस्तिनापुर की राजधानी थी। पहले इस स्थान पर एक वन था, जिसे महाभारत में खांडवप्रस्थ कहा गया है। पाण्डवों ने इसे काट कर इन्द्रप्रस्थ की स्थापना की थी।

रास

पुराणों के अनुसार शरद पूर्णिमा की एक सुहावनी रात को गोपियों ने कृष्ण के साथ मिलकर नृत्य-गान किया। इसका नाम रास प्रसिद्ध हुआ।

देवकी

देवकी की आठवीं सन्तान कृष्ण का जन्म कारागार में भादों कृष्णा अष्टमी की आधी रात को हुआ। देवकी से उत्पन्न प्रथम छह बच्चों को कंस ने मरवा डाला। कंस के चाचा और उग्रसेन के भाई देवक ने अपनी सात पुत्रियों का विवाह वासुदेव से कर दिया था जिनमें देवकी भी एक थी ।

ऐतिहासिक अनुसंधानों के आधार पर श्रीकृष्ण का जन्म लगभग ई. पू. 1500 माना जाता है।

ऐतिहासिक अनुसंधानों के आधार पर श्रीकृष्ण का जन्म लगभग ई. पू. 1500 माना जाता है। उनके बड़े भाई का नाम बलराम था. उनसे छोटे का नाम 'गद' था.

Friday, September 21, 2012

राजा रवि वर्मा


राजा रवि वर्मा का जन्म 29 अप्रैल 1848 को केरल के एक छोटे से गांव किलिमन्नूर में हुआ। । उन्होंने भारतीय साहित्य और संस्कृति के पात्रों का चित्रण किया। । उनकी कला कृतियों को तीन प्रमुख श्रेणियों में बाँटा जा सकता है- 1- प्रतिकृति 2- मानवीय आकृतियों वाले चित्र तथा 3- इतिहास व पुराण की घटनाओं से संबंधित चित्र।

शहरों में पानी की बर्बादी अधिक होती है


सरकार के पास जल से जुड़ी न तो कोई व्यापक नीति है और न ही इस पर कोई गंभीर काम हो रहा है. शहरों में पानी की बर्बादी अधिक होती है और ये शहरों में पानी की कमी का एक बड़ा कारण है.

वर्ष 2005 में डेनमार्क के एक अखबार ने पैगंबर मोहम्मद को दर्शाते कार्टून प्रकाशित किए.

वर्ष 2005 में डेनमार्क के एक अखबार ने पैगंबर मोहम्मद को दर्शाते कार्टून प्रकाशित किए.अख़बार युलांस पोस्टन ने 12 कार्टूनों की सिरीज़ प्रकाशित की जिनमें से कई कार्टूनों में पैगंबर को इस्लामी चरमपंथी के रूप में प्रदर्शित किया गया था. वर्ष 2006 में एक फ़्रांसीसी पत्रिका ने दोबारा इन कार्टूनों को छापा.

2012 में फरवरी में अफगानिस्तान के बग्राम हवाई अड्डे में अमरीकी सैनिकों ने कुरान की प्रतियां जला दीं

2012 में फरवरी में अफगानिस्तान के बग्राम हवाई अड्डे में अमरीकी सैनिकों ने कुरान की प्रतियां जला दीं.घटना की तहकीकात के बाद छपी रिपोर्ट के मुताबिक कुरान की 53 प्रतियां और 162 अन्य धार्मिक किताबों को एक भट्टी में जला दिया गया था.

चौथी शताब्दी के इस दस्तावेज में ईसा मसीह की पत्नी का जिक्र होने का दावा किया गया है..

चौथी शताब्दी के इस दस्तावेज में ईसा मसीह की पत्नी का जिक्र होने का दावा किया गया है.ये भोजपत्र कूड़े के एक ढेर में मिला था. शोधकर्ताओं ने इन शब्दों को पहचान लिया है जिसमें ईसा मसीह अपनी पत्नी का ज़िक्र करते हैं.ईसाई मान्यताओं के मुताबिक ईसा मसीह अविवाहित थे.

सैम बेसाइल

सैम बेसाइल नाम के एक व्यक्ति ने इनोसेंस ऑफ मुस्लिमस नामक इस फिल्म का निर्माण किया है. वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार सैम बेसाइल ने लगभग 50 लाख डॉलर में ये फ़िल्म बनाई है. ये धनराशि उन्होंने 100 यहूदियों से मांग कर जमा किया था. सैम बेसाइल ने इसे एक राजनीतिक फ़िल्म क़रार देते हुए कहा कि इस्लाम एक कैंसर है.

पैगंबर मुहम्मद को किसी भी रुप में साकार करना अपने आप में गैर-इस्लामी है.

इनोसेंस ऑफ मुस्लिमस नामक फिल्म में इस्लाम को हिंसा और द्वेष फैलाने वाले धर्म के रुप में दिखाया गया है.पैगंबर मुहम्मद को किसी भी रुप में साकार करना अपने आप में गैर-इस्लामी है.उनकी पत्नी ख़दीजा और उनके सहयोगियों के खिलाफ़ भी फिल्म में कई टिप्पणियां है ये सभी ईश-निंदा के अंतर्गत आते हैं.

इनोसेंस ऑफ मुस्लिमस

इनोसेंस ऑफ मुस्लिमस नामक फिल्म में इस्लाम को हिंसा और द्वेष फैलाने वाले धर्म के रुप में दिखाया गया है. फिल्म के चित्रण के मुताबिक पैगंबर मुहम्मद मूर्ख और सत्ता-लोभी शख्स थे.फिल्म की शुरुआत में एक इसाई परिवार को मुसलमानों द्वारा प्रताड़ित होते दिखाया गया है.

ग्रीनलैंड की बर्फ़ ज़्यादा रफ़्तार से पिघल रही है..

ग्रीनलैंड की बर्फ़ पिछले कुछ वर्षों के मुक़ाबले कहीं ज़्यादा रफ़्तार से पिघल रही है.शोधकर्ताओं ने इसके पीछे दो अहम वजहें बताई हैं. एक तो है हवा के तापमान में दर्ज हो रही बढ़ोत्तरी. और दूसरा है ग्लेशियरों का तेज़ गति से समुद्र में पहुँचना.

जैव विविधता

जैव विविधता पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन यानी सीबीडी पर सहमति 1992 में रियो पृथ्वी सम्मेलन के दौरान बनी थी.संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में चल रहे एक अध्ययन में कहा गया है कि जंगल कम होने की वजह से ही हर वर्ष विश्व अर्थव्यवस्था को 20 से 50 खरब डॉलर का नुक़सान होता है.

क्लोरीन एक अत्यंत क्रियाशील गैस है.

क्लोरीन एक अत्यंत क्रियाशील गैस है। संयुक्त अवस्था में यह साधारण नमक में पायी जाती है। क्लोरीन का परमाणु संख्या 17 है। यह गैस कीटाणु नाशक के रूप में, ऑक्सीकारक के रूप में प्रयोग की जाती है।

ऑक्सीजन

ऑक्सीजन की खोज, प्राप्ति अथवा प्रारंभिक अध्ययन में जे. प्रीस्टले और सी.डब्ल्यू. शेले ने महत्त्वपूर्ण कार्य किया है.ऑक्सीजन एक रंगहीन, गंधहीन गैस है.ठण्डा करने पर ऑक्सीजन नीले रंग के द्रव में परिवर्तित हो जाती है।

भ्रष्टाचार

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक समिति 27 मई 2011 को गठित की गई, जिसका मकसद काले धन को जब्त करने, उसे राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करने तथा कठोर सजा के प्रावधान सुझाना है। भ्रष्टाचार के मामलों की सुनवाई के लिए विशेष न्यायालयों की संख्या 71 करने का निर्णय हो चुका है। 26 जनवरी 2012 को भारत ने कर मामलों पर परस्पर प्रशासनिक सहायता बहुपक्षीय अंतरराष्ट्रीय समझौते (एएएमए) पर हस्ताक्षर किया।

Thursday, September 20, 2012

शायर मुजफ्फर रज्मी

उर्दू के शायर मुजफ्फर रज्मी का संक्षिप्त बीमारी के बाद 19 सितंबर 2012 को निधन हो गया. उत्तर प्रदेश के शामली जिले में अपने गृहनगर कैराना में उन्होंने अंतिम सांसे ली. वह अपनी उर्दू शायरी के लिए प्रसिध थे.

अग्नि-4 मिसाइल

भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम द्विस्तरीय अग्नि-4 मिसाइल का सफल परीक्षण 19 सितंबर 2012 को किया.17 टन वजन वाली अग्नि-4 मिसाइल 1 हजार किलोग्राम वजन तक विस्फोटक ढोने की क्षमता रखती है.इस परीक्षण का उद्देश्य अग्नि-4 मिसाइल में प्रयोग की गई नई अत्याधुनिक प्रणालियों की जांच करना रहा. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के अनुसार उच्च स्तरीय विश्वसनीयता प्राप्त करने के लिए अग्नि-4 मिसाइल में दिशा और संचार संबंधी अत्याधुनिक प्रणालियों का प्रयोग और सटीक प्रहार के लिए मिसाइल में रिंग लेजर जीरस और माइक्रो नेवीगेशन सिस्टम का प्रयोग किया गया.अग्नि-4 मिसाइल का पहला सफल परीक्षण 15 नवंबर 2011 को किया गया था.

हाल के वर्षो में भारत निरंतर और उच्च खाद्य स्फीति से गुजरा है. इसके क्या कारण हो सकते हैं?


 हाल के वर्षो में भारत निरंतर और उच्च खाद्य स्फीति से गुजरा है. इसके क्या कारण हो सकते हैं?
1. उत्तरोत्तर वाणिज्यिक फसलों की खेती में प्रयुक्त होने के कारण खाद्यान्नों का कृषि क्षेत्र विगत पांच वर्षों में लगातार घटते हुए लगभग 30 प्रतिशत घट गया है.
2. बढ़ी हुई आय के कारण लोगों के उपभोग प्रतिरूप में महत्वपूर्ण परिवर्तन आए हैं.
3. आहार की आपूर्ति श्रंखला में कई संरचनात्मक अवरोध हैं.
उपर्युक्त में से कौन से कथन सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 1, 2 और 3
Ans: b

दूरसंचार प्रसारण हेतु प्रयुक्त उपग्रहों को भू-अप्रगामी कक्षा में रखा जाता है. एक उपग्रह ऐसी कक्षा में तब होता है जब :


दूरसंचार प्रसारण हेतु प्रयुक्त उपग्रहों को भू-अप्रगामी कक्षा में रखा जाता है. एक उपग्रह ऐसी कक्षा में तब होता है जब :
1. कक्षा भू-तुल्यकालिक होती है.
2. कक्षा वृत्ताकार होती है.
3. कक्षा पृथ्वी की भूमध्य रेखा के समतल होती है.
4. कक्षा 22,236 km की तुंगता पर होती है.
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1, 3 और 4
(c) केवल 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से उत्सर्जन उष्मीय शक्ति सयंत्रों में कोयला दहन से उत्सर्जित होता है/होते हैं?


 निम्नलिखित पर विचार कीजिए:
1. कार्बन डाईऑक्साइड
2. नाइट्रोजन के ऑक्साइड
3. सल्फर के ऑक्साइड
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से उत्सर्जन उष्मीय शक्ति सयंत्रों में कोयला दहन से उत्सर्जित होता है/होते हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans: d

केंद्रीय बजट 2011-12 में जैव-मूल ऐस्फाल्ट (बायोऐस्फाल्ट) पर मूल सीमाशुल्क की पूरी छूट प्रदान की गई है. इस पदार्थ का क्या महत्व है?


 केंद्रीय बजट 2011-12 में जैव-मूल ऐस्फाल्ट (बायोऐस्फाल्ट) पर मूल सीमाशुल्क की पूरी छूट प्रदान की गई है. इस पदार्थ का क्या महत्व है?
1. पारंपरिक ऐस्फाल्ट के विपरीत, बायोऐस्फाल्ट जीवाश्म ईधनों पर आधारित नहीं होता.
2. बायोऐस्फाल्ट अनवीकरणीय (नॉन- रिन्यूवेबल) साधनों से निर्मित हो सकता है.
3. बायोऐस्फाल्ट जैव अपशिष्ट पदार्थों से निर्मित हो सकता है.
4. बायोऐस्फाल्ट से सड़कों की ऊपरी सतह बिछाना पारिस्थितिकी के अनुकूल है.
उपर्युक्त में से कौन से कथन सही हैं?
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1, 3 और 4
(c) केवल 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Ans: b

निबन्ध


निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर निबन्ध लिखिए : 200
1. लघुत्तर राज्यों का सृजन और परिणामी प्रशासनिक, आर्थिक एवं विकासी निहितार्थ
2. क्या भारतीय सिनेमा हमारी लोक-संस्कृति को रूप प्रदान करता है या कि केवल उसको प्रतिबिंबित करता है?
3. ऋण-आधारित उच्च शिक्षा प्रणाली-स्थिति, अवसर एवं चुनौतियां
4. भारत के सन्दर्भ में आतंकवाद का मुकाबला करने में मानवीय आसूचना एवं तकनीकी आसूचना दोनों ही निर्णायक हैं.

आईएएस मुख्य परीक्षा 2011 : सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न-पत्र


सामान्य अध्ययन
प्रश्न-पत्र-II
समय : तीन घण्टे                                               पूर्णांक : 300
अनुदेश
प्रत्येक प्रश्न हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में छपा है. प्रश्नों के उत्तर उसी माध्यम में लिखे जाने चाहिए जिसका उल्लेख आपके प्रवेश-पत्र में किया गया है, और इस माध्यम का स्पष्ट उल्लेख उत्तर-पुस्तक के मुख-पृष्ठ पर अंकित निर्दिष्ट स्थान पर किया जाना चाहिए. प्रवेश-पत्र पर उल्लिखित माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम में लिखे गए उत्तर पर कोई अंक नहीं मिलेंगे. उम्मीदवारों को सभी प्रश्नों के उत्तर प्रत्येक प्रश्न के नीचे दिए गए अनुदेशों के अनुसार ही करने चाहिए. प्रत्येक प्रश्न के लिए नियत अंक प्रश्न के अन्त में दिए गए है.
प्रश्न संख्या 9 (ख) और 10 (ग) के उत्तर देने के लिए इस प्रश्न-पत्र के साथ दो (2) ग्राफ पन्ने संलग्न हैं. उम्मीदवार को चाहिए कि वह ध्यानपूर्वक उन ग्राफ पन्नों को प्रश्न-पत्र से अलग करके अपनी उत्तर-पुस्तिका में मजबूती के साथ नत्थी कर दें.
1. निम्नलिखित में से किन्ही दो के उत्तर दीजिए, जो प्रत्येक लगभग 250 शब्दों में हों :    20x2=40

(क) केन्द्रीय एशियाई गणतंत्रों की सूची बनाइए और उनमें से भारत के लिए रणनीति एवं आर्थिक दृष्टि से विशेष महत्व के गणतंत्रों की पहचान कीजिए. उन देशों के साथ सम्बन्धों में वृद्धि करने में अवसरों एवं बाधाओं का परीक्षण कीजिए.
(ख) भारत के लिए तथाकथित 'मुक्ता-माला' थियोरी के सुरक्षात्मक एवं रणनीति निहितार्थों का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए.

(ग) "दक्षिण एशिया मुक्त व्यापार क्षेत्र (SAFTA) की तुलना में बहुक्षेत्रकीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल मुक्त व्यापार क्षेत्र (BIMSTEC FTA) अधिक आशाजनक प्रतीत होता है." समालोचनापूर्वक मूल्यांकन कीजिए.
2. निम्नलिखित में से किन्ही तीन के उत्तर दीजिए, जो प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में हों :    12x3=36
(क) 2008 में नाभिकीय पूर्तिकार समूह (NSG) के अधित्याग के पश्चात, भारत ने विभिन्न देशों के साथ नाभिकीय ऊर्जा पर किन-किन करारों पर हस्ताक्षर किए हैं?
(ख) चीन के साथ संयुक्त आतंकवाद-विरोधी रणनीति के लिए भारत के प्रयासों की प्रगति का अनुरेखण कीजिए. इन प्रयासों पर हाल की ज़िन्ज्यांग हिंसा के क्या-क्या संभव निहितार्थ हो सकते हैं ?
(ग) पिछले वर्ष दुबई में भारतीय कारोबार के लिए हुए 'लघु एवं मध्यम उद्यम उद्दभासन और सम्मेलन' के महत्व पर प्रकाश डालिए.
(घ) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच राजनीति और आर्थिक सम्बन्धों के प्रमुख अभिलक्षण क्या हैं ?
3. निम्नलिखित में से किसी एक पर लगभग 250 शब्दों में उत्तर दीजिए :    20
(क) "चमेली क्रांति और उसके विस्तार के कारण और निहितार्थ प्रकृति में उतने ही आर्थिक हैं कि जितने वे राजनीतिक हैं." समालोचनापूर्वक मूल्यांकन कीजिए.

(ख) 'यूरो-ज़ोन' ऋण संकट के संदर्भ में, प्रस्तावित 'छह-पैक' हल का परीक्षण कीजिए.क्या आपके विचार में, पूर्व की स्थायित्व एवं संवृद्धि संधि के मुकाबले, इसकी सफलता की आर्थिक संभावना है ?
4. निम्नलिखित में से किन्ही चार के उत्तर दीजिए, जो प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में हों :    12x4=48
(क) "उत्तरध्रुवीय समुद्री हिम के पिघलने की बढ़ती हुई दरों के सम्बन्ध में हो सकता है कि उत्तरध्रुवीय परिषद् राष्ट्रों के हित विस्तृत संसार के हितों के साथ पूर्णरूपेण मेल न खाएं." स्पष्ट कीजिए.

(ख) समकालीन अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में, क्या अभी भी शक्ति-सन्तुलन की संकल्पना के लिए कोई भूमिका है ? चर्चा कीजिए.

(ग) "क्रैम रैंन्ह खाड़ी के सम्बन्ध में मेजबान देश के वाणिज्यिक हितों का स्थान रणनीतिक हित ग्रहण करते हुए प्रतीत होते हैं." इस बात को विस्तारपूर्वक प्रस्तुत कीजिए.

(घ) मोगाडिशू से अल-शबाब के पीछे हट जाने से सोमालिया में शान्ति को किस सीमा तक एक वास्तविक मौक़ा प्रदान किया है ? आकलन कीजिए.

(ड.) फॉर्मूला वन (F-1) कार दौड़ पथ पर, आम तौर पर ड्राइवरों को सूचना विभिन्न रंगों के झंडों के मानकीकृत उपयोग के द्वारा संकेत भेज कर डी जाती है. नीचे दिए गए झंडों में से किन्हीं छह के साथ जुड़े अर्थों का वर्णन कीजिए.

(i) सफ़ेद झंडा

(ii) काला झंडा

(iii) पीला झंडा

(iv) नीला झंडा

(v) विकर्णतः विभाजित काला और सफ़ेद झंडा

(vi) रंगबिरंगा (चेकर्ड) झंडा

(vii) पीली और लाल धारियों वाला झंडा
5. निम्नलिखित में से किन्ही तेरह पर टिप्पणी कीजिए, जो प्रत्येक लगभग 50 शब्दों में हों :    5x13=65

(क) रसायन शास्त्र का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष

(ख) ई-अपशिष्ट की महाविपत्ति

(ग) 'डिजाइनर' कुक्कुट अंडे

(घ) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का 'इन्सपायर' कार्यक्रम

(ड.) अंतरिक्ष कचरे के सम्बन्ध में 'कैसलर सिंड्रोम'

(च) हमारे भोजन में ओमेगा-3 वसा अम्ल

(छ) धुले कपड़ों को सुखाने के सम्बन्ध में 'प्रचक्रण-शुष्कन' और 'टम्बल-शुष्कन' के बीच अंतर

(ज) गीधों की कम होती जनसंख्या

(झ) 'आर्सेनिक-बग' और उसकी खोज का महत्व

(ञ) एफ-22 'रैप्टर' वायुयान

(ट) 'संक्रेंदित' सौर ऊर्जा और 'प्रकाश-वोल्टीय' सौर ऊर्जा

(ठ) सी.सी.टी.वी. प्रौद्योगिकी में अनुरूप, संकर और आई.पी. प्रणालियाँ

(ड) केवलार के विभिन्न अनुप्रयोग

(ढ) संहत डिस्क (CD), अंकीय वैविध्यपूर्ण डिस्क (DVD) और नील-किरण डिस्क के बीच के अंतर
6. निम्नलिखित टिप्पणी कीजिए, जो प्रत्येक लगभग 50 शब्दों में हों :    5x5=25

(क) विश्व सीमाशुल्क संगठन (WCO) के प्रकार्य

(ख) कोट दि वार (आइवोरी कोस्ट) में अंतर्राष्ट्रीय मध्यक्षेप की सफलता

(ग) नशीली दवा कार्टलों को निकाल बाहर करने के लिए कोलंबिया द्वारा अपनाई गई रणनीतियाँ

(घ) संयुक्त राष्ट्र भवन के सामने टूटी कुर्सी की मूर्तिकला
7. निम्नलिखित में से प्रत्ये हाल में ख़बरों में क्या हो रहा है ? (प्रत्येक उत्तर केवल एक या दो वाक्यों में हो)    2x10=20

(क) टियांगौंग-1

(ख) के-कंप्यूटर

(ग) ग्लीस 581g

(घ) माबेल रोबोट

(ड.) 'कार्यवाही शेडी रैट'

(च) 'सागा-220'

(छ) 'हरित के अरबों कार्य'

(ज) ला ऐक्विला भूकंप

(झ) ग्रान सासो पर औपेरा संसूचक

(ञ) शनि का टाइटन
8. निम्नलिखित हाल में किस कारण ख़बरों में रहे हैं ? (प्रत्येक उत्तर केवल एक या दो वाक्यों में हो)    2x5=10

(क) 'न्यूज़ इंटरनेशनल' समाचार-पत्र 3

(ख) मुस्तफ़ा अब्दुल-जलील

(ग) आबेल किरुई

(घ) नेटाली पोर्टमैंन

(ड.) नवाफ़ सलाम
9. (क) एक अच्छी सारणी के अपेक्षित गुणों की सूची तैयार कीजिए.

निम्नलिखित को उपयुक्त सारणीबद्ध रूप में प्रस्तुत कीजिए :    5

1980  में एक कारखाने के कुल 1750 कामगारों में से 1200 यूनियन के सदस्य थे. नियुक्त महिलाओं की संख्या 200 थी, जिसमें से 175 यूनियन की सदस्य नहीं थी.

1985 में यूनियन कामगारों की संख्या बढ़ कर 1580 हो गई, जिसमें से 1290 पुरुष थे. इसके विपरीत गैर-यूनियन कामगारों की संख्या घट कर 208 हो गई, जिसमें से 180 पुरुष थे. 1990 में 1800 कर्मचारी ऐसे थे जो यूनियन के साथ नहीं थे. 1990 में कुल कर्मचारियों में से 300 महिलाएँ थीं.

(ख) निम्नलिखित बंटन के लिए एक तोरण खीचिए. ग्राफ से माध्यिका पढ़िए. कितने छात्रों को 60 और 72 के बीच अंक मिले ?        5
अंकछात्रों की संख्या
50-556
55-6010
60-6522
65-7030
70-7516
75-8012
80-10015
(ग) निम्नलिखित आंकड़ों से लापता बारंबारता का परिकलन कीजिए :            4
दवा गोलियों की संख्याइलाज किए गए व्यक्तियों की संख्या
4-811
8-1213
12-1616
16-2014
20-24?
24-289
28-3217
32-366
36-404
 ज्वर का इलाज करने के लिए दवा गोलियों की औसत संख्या 19.9 थी.

(घ) एक कम्पनी में परीक्षित 400 नलियों का जीवन-काल निम्नलिखित के अनुसार बंटित है :
जीवन-काल (घंटे)नलियों की संख्या
300-39914
400-49946
500-59958
600-69976
700-79968
800-89962
900-99948
1000-109922
1100-11996
निर्धारण कीजिए :               4

(i) छठे वर्ग की सापेक्ष बारंबारता.

(ii) नलियों की प्रतिशतता जिनका जीवन-काल 600 घंटों से अधिक नहीं है.

(iii) नलियों की प्रतिशतता जिनका जीवन-काल 900 घंटों से अधिक या उसके बराबर है.

(iv) नलियों की प्रतिशतता जिनका जीवन-काल कम-से-कम 500 लेकिन 1000 घंटों से कम है.
10. (क) एक कार 25km, 25kph, की गति से, 25km, 50kph की गति से और 25km, 75kph की गति से चलती है. समस्त यात्रा के लिए कार की औसत गति ज्ञात कीजिए.                               4

(ख) 200 मदों का माध्य 50 था. बाद में पाया गया कि दो मदों को गलती से 192 और 88 के बजाय 82 और 8 पढ़ लिया गया था. सही माध्य ज्ञात कीजिए.

(ग) एक सुबह छात्रों से पूछा गया कि स्कूल तक पैदल चल कर आने में उनको कितना समय लगा था. एक संचयी बारंबारता बंटन बनाया गया. लगा समय (मिनट) संचयी बारंबारता बंटन बनाया गया.
लगा समय (मिनट)संचयी बारंबारता
<528
<1045
<1581
<20143
<25280
<30349
<35374
<40395
<45400
(i) संचयी बारंबारता वक्र बनाइए.

(ii) आकलन कीजिए कि कितने छात्रों को 18 मिनट से कम लगे.

(iii) 6% छात्रों को x मिनट या उससे अधिक लगे. x ज्ञात कीजिए.        6

(घ) एक निवेशक प्रति माह एक कम्पनी में Rs. 1200 मूल्य के शेयर खरीदता है. पहले 5 महीनों में, उसने Rs.10,12, Rs.15, Rs.20 और Rs.24 प्रति शेयर के
हिसाब से शेयर खरीदे. 5 महीनों के बाद उसने शेयरों के लिए कितन6सत कीमत अदा की ?        4

आईएएस मुख्य परीक्षा 2011 : सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न-पत्र


सामान्य अध्ययन
प्रश्न-पत्र-I

समय : तीन घण्टे                                         पूर्णाक : 300
                                                                                               
अनुदेश
प्रत्येक प्रश्न हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में छपा है. प्रश्नों के उत्तर उसी माध्यम में लिखे जाने चाहिए जिसका उल्लेख आपके प्रवेश-पत्र में किया गया है, और इस माध्यम का स्पष्ट उल्लेख उत्तर-पुस्तक के मुख-पृष्ठ पर अंकित निर्दिष्ट स्थान पर किया जाना चाहिए. प्रवेश-पत्र पर उल्लिखित माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम में लिखे गए उत्तर पर कोई अंक नहीं मिलेंगे.

उम्मीदवारों को सभी प्रश्नों के उत्तर प्रत्येक प्रश्न के नीचे दिए गए अनुदेशों के अनुसार ही करने चाहिए. प्रत्येक प्रश्न के लिए नियत अंक प्रश्न के अन्त में दिए गए है.

1. निम्नलिखित में से किन्ही तीन के उत्तर दीजिएजो प्रत्येक लगभग 250 शब्दों में होने चाहिए :    20x3=60

(क) "संविधान के भाग 4 क में जो भी समाविष्ट किया गया है, वह सब आवश्यक रूप से भारतीय जीवन-पद्धति के अंगभूत कार्यों का संहिताकरण मात्र है." समालोचनापूर्वक इस कथन का परीक्षण कीजिए.

(ख) "कार्यपालिका-राज्यक्षमा का प्रयोग करना विशेषाधिकार नहीं है, अपितु वह अनेक सिद्धांतों पर आधारित है, और विवेक का प्रयोग लोक सोक-विचारों में करना आवश्यक होता है." भारत के राष्ट्रपति की न्यायिक शक्तियों के सन्दर्भ में, इस कथन का विश्लेषण कीजिए.

(ग) भारत में घट रहे कहे जाने वाले 'पोषण संक्रमण' के विस्तार, कारणों एवं निहितार्थों पर चर्चा कीजिए.

(घ) पीसीपीएनडीटी अधिनियम, 1994 के प्रमुख अभिलक्षणों पर, और 2003 में उसके संशोधन के निहितार्थों पर प्रकाश डालिए.


2. निम्नलिखित में से किसी एक का लगभग 250 शब्दों में उत्तर दीजिए :    20

(क) फरवरी 1946 में, तत्कालीन 'रायल इंडियन नेवी ' में घटित होने वाले लोक विद्रोह में घटनाओं के प्रमुख अनुक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत कीजिए और स्वतन्त्रता संग्राम में उसके महत्त्व पर प्रकाश डालिए. क्या आप इस विचार से सहमत है कि इस विद्रोह में भाग लेने वाले नाविक स्वतन्त्रता संग्राम के कुछ अकीर्तित वीरों में से कुछ थे ?

(ख) भारत में प्रारम्भिक बीसवीं शताब्दी के तीन महत्वपूर्ण महिला संगठनों का देश के समाज और राजनीति पर प्रभाव का मूल्यांकन कीजिए. आपके विचार में, उन संगठनों के राजनीतिक उद्देश्यों के द्वारा उनके सामाजिक उद्देश्य किस सीमा तक बाध्य हो गए थे ?


3. निम्नलिखित में से किसी एक का लगभग 250 शब्दों में उत्तर दीजिए :    20

(क) राष्ट्रीय ग्रामीण जीविका मिशन (एन.आर.एल.एन.) योजना के अभिकल्प का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए. क्या आपके विचार में अपने उद्देश्यों की प्राप्ति में, स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (एस.जी.एस.वाई.) की अपेक्षा इस मिशन की सफलता प्राप्ति की अधिक संभावना है?

(ख) 'भारतीय विज्ञापन मानक परिषद्' की संरचना, उद्देश्यों एवं भूमिका पर प्रकाश डालिए. अगस्त 2006 की सरकारी अधिसूचना ने इसको किस प्रकार अधिक प्रभावी बना दिया है ?


4. निम्नलिखित में से किन्हीं पांच पर टिप्पणियां लिखिए, जो प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में होनी चाहिए :    12x5=60

(क) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा, बैंकों में ग्राहक सेवा पर नियुक्त दामोदरन समिति की प्रमुख सिफारिशें.

(ख) दीनदयाल अपंग पुनः स्थापन योजना (डी.डी.आर.एस.)

(ग) हमारी उच्च न्यायपालिका में "हरित न्यायपीठों" का विकास.

(ड.) विभाग सम्बन्धित संसदीय स्थायी समितियों' और 'संसदीय मंचों' के बीच विभेद.

(च) 'गरीबी रेखा से नीचे' (बी.पी.एल.) परिवारों को 'नकदी-अंतरणों' के लाभ और संभाव्य त्रुटियाँ.

(छ) 11 वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान, अंधापन के नियंत्रण का राष्ट्रीय कार्यक्रम (एन.पी.सी.बी.) में नई पहलें.


5. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन का परीक्षण कीजिए, जो प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में हो :    12x3=36

(क) भारत में जल संसाधनों पर जलवायु परिवर्तन का प्रभाव.

(ख) हिंद महासागर में समुद्री डकैती का मुकाबला करने के लिए भारत सरकार द्वारा किए गए उपाय.

(ग) भारत में महानगरों के सुधार में प्रति-शहरीकरण का महत्व.

(घ) भारत में वि-अधिसूचित और खानाबदोशी जनजातियों की विशिष्ट समस्याएं.


6. स्वतन्त्रता संग्राम के सन्दर्भ में, निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियां (प्रत्येक 50 शब्दों से अधिक नहीं) लिखिए :    5x3=15

(क) 'बिनय-बादल-दिनेश' शहादत

(ख) भारत नौजवान सभा

(ग) 'बब्बर अकाली' आंदोलन.


7. निम्नलिखित पर टिप्पणियां लिखिए, जो प्रत्येक 50 शब्दों से अधिक में न हो :    5x6=30

(क) भारत में बाघ अनुवीक्षण कार्यक्रम का फेज़-IV

(ख) क्या कारण है कि सांख्यिकी कार्यालय ने इस वर्ष से उपभोक्ता कीमत सूचकांक की एक नई श्रेणी को अधिसूचित किया है?

(ग) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति का संघटन और उसके प्रकार्य.

(घ) बिहार विशेष न्यायालय अधिनियम, 2009 और वह हाल में ख़बरों में क्यों बना रहा है ?

(ड.) दूरसंचार मंत्रालय का प्रस्तावित स्पैक्ट्रम प्रबंधन आयोग.

(च) सफाई का समुदाय-अग्रीकृत संपूर्ण सफाई (सी.एल.टी.एस.) उपगाम.


8. निम्नलिखित के उत्तर दीजिए, जो प्रत्येक 50 शब्दों से अधिक में न हो :        5x4=20

(क) या नागालैण्ड के 'मोएत्सु' और 'येम्शे' त्योहारों के बीच या अरुणाचल प्रदेश के 'लोसर' और 'खान' त्योहारों के बीच विभेदन कीजिए.

(ख) निम्नलिखित पारंपरिक रंगमंच रूपों में से किन्हीं पांच एक-एक वाक्य लिखिए :

(i) भांड पाथेर

(ii) स्वांग

(iii) माछ

(iv) भाओना

(v) मुडियेट्टू

(vi) दशावतार

(ग) भारत में चमकहीन मृदभांड निर्माण की प्रमुख विभिन्न शैलियां कौन-कौन सी हैं?

(घ) संगीत नाटक अकादमी के अनुसार भारत के शास्त्रीय नृत्य रूपों की सूची बनाइए.


9. निम्नलिखित पर टिप्पणियां लिखिए, जो प्रत्येक 50 शब्दों से अधिक में न हो :    5x5=25

(क) 'बार्क' की निसर्ग-रूना प्रौद्योगिकी.

(ख) प्रथम उपचार, जो बस स्टॉप पर आपके पास खड़े हुए, अचानक बेहोश हो जाने वाले व्यक्ति को आप सुरक्षित रूप से प्रदान कर सकते हैं.

(ग) कावेरी K-10 वायुयान इंजन.

(घ) आण्विक स्तन चित्रण (एम.बी.आई.) प्रौद्योगिकी.

(च) संघ लोक सेवा आयोग (यू.पी.एस.सी.) द्वारा ई-शासन पहलें.


10. निम्नलिखित में से कौन है और हाल में वे ख़बरों में क्यों रहे हैं ? (प्रत्येक उत्तर 20 शब्दों से अधिक में नहीं होना चाहिए)     2x7=14

(क) लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह

(ख) रहीम फहीमुद्दीन डागर

(ग) लोबसांग संगे

(घ) पी.आर. श्रीजेश

(ड.) नीलिमा मिश्रा

(च) वी.तेजस्वनी बाई

(छ) ऐश्वर्य नारकर