वर्ष 2011 की अंतिम जनगणना रिपोर्ट के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश में लिंगानुपात में सुधार हुआ है। राज्य में प्रति 1000 पुरुषों पर 920 महिलाएँ है जबकि एक दशक पहले यह आकड़ा प्रति हजार पर 893 था।सबसे कम लिंगानुपात तवांग में है। यहाँ प्रति 1000 पुरुषों पर महज 701 महिलाएँ हैं।
No comments:
Post a Comment