डब्ल्यूएचओ मुताबिक़ दुनिया के 125 देशों में तम्बाकू का उत्पादन होता है. दुनियाभर में हर साल 5.5 खरब सिगरेट का उत्पादन होता है और एक अरब से ज़्यादा लोग इसका सेवन करते हैं. भारत में 10 अरब सिगरेट का उत्पादन होता है. भारत में 72 करोड़ 50 लाख किलो तम्बाकू की पैदावार होती है.
No comments:
Post a Comment