Tuesday, September 4, 2012

मिल्स एंड बून्स

लोग अब मिल्स एंड बून्स के रोमांस के बजाय जासूसी और आपराधिक विषय पर आधारित कथा वस्तुओं को अधिक तरजीह देने लगे हैं। पब्लिक लेंडिंग राइट द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़े दर्शाते हैं कि ब्रिटिश पुस्तकालय व्यवस्था कमजोर पड़ रही है, लेकिन अपराधिक किताबों की लोकप्रियता अपनी जगह बनी हुई है।

No comments:

Post a Comment