Tuesday, October 16, 2012
भारत में 50 फीसदी बाल मजदूर शारीरिक शोषण के शिकार होते हैं..
भारत में 50 फीसदी बाल मजदूर शारीरिक शोषण के शिकार होते हैं. बाल श्रम (निषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 में, 18 व्यवसायों और 65 प्रक्रियाओं में 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों का नियोजन निषेध है। यह अधिनियम, बच्चों की कामकाजी दशाओं को विनियमित करता है, जहां उन्हें काम करने से निषेध नहीं किया गया है। 2001 की जनगणना के अनुसार, देश में 5 से 14 वर्ष के बीच की आयु समूह के कामकाजी बच्चों की कुल संख्या 1.6 करोड़ थी। एनएसएसओ सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार, कामकाजी बच्चों की अनुमानित संख्या 49.84 लाख है जो कमी का रूझान दर्शाता है।
Labels:
बाल मजदूर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment