भारत में वर्ष 2012-13 में 250.14 मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन (खरीफ 2012 और वर्तमान में रबी फसलों समेत) होने की उम्मीद है। पिछले वर्ष अनुकूल मॉनसून की वजह से रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन हुआ था। वर्तमान वर्ष (2012-13) में मॉनसून के दौरान देश के अनेक भागों में कम और देर से बारिश होने के बावजूद अनुमानित उत्पादन पिछले वर्ष से पहले किसी समय में हुए खाद्यान्न उत्पादन से काफी अधिक है।
No comments:
Post a Comment