Friday, November 16, 2012

चीन में हर दस साल में नेतृत्व परिवर्तन होता है..

चीन में नए नेताओं का ऐलान कर दिया गया है. शी जिनपिंग सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता चुने गए हैं और वहीं देश के अगले राष्ट्रपति होंगे.शी मौजूदा राष्ट्रपति हू चिनताओ का स्थान लेंगे जो साल 2003 से चीनी सत्ता की बागडोर संभाले हुए हैं. चीन में हर दस साल में नेतृत्व परिवर्तन होता है.पोलित ब्यूरो की नई स्थायी समिति के सदस्यों की संख्या नौ से घटा कर सात कर दी गई है. नई समिति में शी जिनपिंग, ली केचियांग, छांग डेजियांग, लियु युनशान, वांग किशान और छांग गाओली शामिल हैं.

भारत और चीन एक साथ ‘जी-20’ और ‘ब्रिक्स’ जैसे समूह के सदस्य हैं..

भारत और चीन एक साथ ‘जी-20’ और ‘ब्रिक्स’ जैसे समूह के सदस्य हैं.कूटनीतिक स्तर पर दोनों देशों के बीच अविश्वास और प्रतिस्पर्धा का रुख कायम है. चीन पाकिस्तान को सहोयग करता है जो अपने आप में भारत के लिए एक बड़े संशय का कारण है. चीन में एक पार्टी की सत्ता है और पार्टी की तरफ से चुना गया नेता राष्ट्र प्रमुख होता है. वहीं भारत लोकतांत्रिक देश हैं. दोनों मुल्कों के बीच 15 से ज्यादा बैठकें हुई हैं जो ये उम्मीद जगाता है कि आने वाले दिनों में इनके बीच के रिश्तों में परिपक्वता आएगी.

1962 के युद्ध ने भारत-चीन के रिश्ते में खटास ला दी..

1962 के युद्ध ने भारत-चीन के रिश्ते में खटास ला दी. यहीं से दोनों राष्ट्रों के बीच अविश्वास का सिलसिला शुरू हुआ. 1950 तक तो भारत-चीन के बीच रिश्तों की गरमाहट दुनिया जानती थी.1988 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी चीन के दौरे पर गए.इसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में बदलाव आए, नीतियों में बदलाव हुए और व्यापारिक स्तर पर संबंधों में प्रगाढ़ता दिखने लगी.आज भारत-चीन के बीच करीब 80 अरब डॉलर का व्यापार है और आने वाले दिनों में इसके 100 अरब डॉलर होने की उम्मीद भी जताई जा रही है.

Wednesday, November 14, 2012

वी. शांताराम

वी. शांताराम ने 1939 में महिला सशक्तीकरण पर 'आदमी' फिल्म बनाई, जिसमें प्रेमिका प्रेमी के लिए यह संदेश छोड़कर जाती है कि प्यार में जान मत देना, जीवन जीने के लिए है।

महबूब खान

1940 में आई महबूब खान की 'औरत' ने हिंदी सिनेमा में नारी की शक्ति को एक नई पहचान दी, जिसमें डकैत बनकर गांव की बहू-बेटियों पर हाथ डालने वाले बेटे को उसकी मां ही गोली मार देती है।

Monday, November 12, 2012

चीनी महिलाओं की भागीदारी के मामले में 1975 में चीन का स्थान विश्व में 12वां था जो कि आज खिसककर 64वें स्थान पर पहुंच गया ..

चीनी संसद की कम से कम 22 फीसदी सीटें महिलाओं को दी जानी चाहिए. लेकिन हक़ीक़त में 21.3 फीसदी सीटों पर ही महिलाएं विद्यमान हैं. महिलाओं की भागीदारी में गिरावट की वजह ये है कि उनका कोटा अनिवार्य नहीं है. चीन में शक्तिशाली बनने के लिए ये ज़रूरी है कि आप दावतों में शिरकत करें और जमकर नेटवर्किंग करें. इसके साथ ही चीन की खास शराब बाइजियू का भी सेवन करें.

सिपला ने कैंसर की अपनी तीन दवाओं की कीमत 64 फीसदी घटाने की घोषणा की..

सिपला ने कैंसर की अपनी तीन दवाओं की कीमत 64 फीसदी घटाने की घोषणा की है.एरलोसिप, डोसीटैक्स, केपगार्ड नामक कैंसर की ये तीन दवाएं फेफड़े, मस्तिष्क, स्तन और शरीर में पनपने वाले दूसरे कई तरह के कैंसर के इलाज में काम आती हैं.एरलोसिप की 30 गोलियां अब 9000 रुपए में उपलब्ध होंगी जिनकी कीमत पहले 27,000 रुपए थी. फेफड़ों, मस्तिष्क और स्तन कैंसर में काम आने वाली दवा डोसीटैक्स पहले 3300 रुपए की थी लेकिन अब इसकी कीमत 1,650 होगी.

यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते-रमन्ते तत्र देवता

समुद्र मंथन में जिन 14 रत्नों की प्राप्ति हुई, उनमें लक्ष्मी यानी धन संपत्ति की देवी भी थीं। वह समृद्धि, ऐश्वर्य प्रदान करती हैं। इसी तरह समुद्र मंथन के दौरान ही धनवंतरि भी उद्घाटित हुए जिससे जीवन मूल्यों, जीवन जीने की संहिताएं व स्वास्थ्य सुदृढ़ बनाने के उपाय व्यवहार में लाए गए। भारतीय संस्कृति में नारी को नारायणी अर्थात गृहलक्ष्मी निरूपित करते हुए मान्यता प्रदान की है कि 'यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते-रमन्ते तत्र देवता' कहा गया है.

पांच दिवसीय दीपावली उत्सव धनतेरस से शुरू होता है..

पांच दिवसीय दीपावली उत्सव धनतेरस से शुरू होता है। इस दिन धनवंतरि का प्रगट दिवस मनाकर आयु तथा आरोग्य, स्वास्थ्य सुरक्षा के उपायों के बारे में प्रार्थना, चिंतन व मनन किया जाता है। शाम को यम के प्रति हर घर में दीप का दान इस भाव से किया जाता है कि किसी को भी अकाल मृत्यु का भय नहीं सताए।

गिरीश कर्नाड ने टैगोर को "दोयम दर्जे का नाटककार" बताया..

गिरीश कर्नाड ने टैगोर को "दोयम दर्जे का नाटककार" बताया.गिरीश कर्नाड ने कहा है, ''टैगोर एक महान कवि थे लेकिन नाटककार दोयम दर्जे के थे.'' इससे पहले नोबेल पुरस्कार विजेता लेखक वीएस नायपॉल की कड़ी आलोचना की थी.कर्नाड ने नायपॉल को 'संगीत की कद्र न करने वाला' और सम-सामयिक विषयों पर एक 'गैर भरोसेमंद' लेखक बताया था.

मैं ऐसी फिल्मों का चुनाव करना चाहता हूँ जिसमे में कुछ खास हो...

''मैं ऐसी फिल्मों का चुनाव करना चाहता हूँ जिसमे में कुछ खास हो. जिन फिल्मों से मैं कुछ नया सीखूं. एक कलाकार के तौर पर जिस रोल को करने में मुझे मज़ा आए मैं वैसी फिल्मों का चयन करना चाहता हूँ.मैं बाहर की फिल्में अनुभव के लिए करता हूँ पैसों के लिए नहीं. आपको शायद ये सुन कर थोडा आश्चर्य हो लेकिन कई बार ये फिल्में करने के लिए मुझे बहुत कम पैसे मिलते हैं. कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि ये फिल्में करने के चक्कर में मुझे पैसों का नुकसान भी उठाना पड़ा है. लेकिन इन फिल्मों ने अभिनेता के तौर पर मुझे बहुत कुछ दिया है. अभिनय में मेरी दिलचस्पी को बरक़रार रखा है.''...अभिनेता इरफ़ान खान

मौलवी अबू क़तादा

मौलवी अबू क़तादा का अब जॉर्डन प्रत्यर्पण नहीं होगा. जॉर्डन में क़तादा के खिलाफ बम विस्फोट की साजिश रचने का आरोप है.क़तादा का असली नाम उमर ओथमैन है. वे इस समय वोरसेस्टरशायर की एक जेल में क़ैद हैं.क़तादा पर 1998 और 1999 में पश्चिमी और इसराइली ठिकानों पर धमाकों की कथित साजिश रचने का आरोप है.

समुद्र मंथन में प्रकट हुए 14 रत्नों में देवी लक्ष्मी का प्राकट्य कार्तिक अमावस को हुआ था..

समुद्र मंथन में प्रकट हुए 14 रत्नों में देवी लक्ष्मी का प्राकट्य कार्तिक अमावस को हुआ था। इसीलिए इसी दिन उनकी पूजा की जाती है। यह त्योहार दीपावली के रूप में मनाया जाता है।महालक्ष्मी का प्राकट्य देवताओं और दानवों द्वारा किए गए समुद्र मंथन से हुआ था इसलिए उन्हें सिंधुसुता भी कहा जाता है। प्राकट्य के बाद उन्होंने भगवान विष्णु को अपने पति के रूप में वरण किया।

कार्तिक कृष्ण अमावस्या

कार्तिक कृष्ण अमावस्या (दीपावली) को भगवती श्रीमहालक्ष्मी एवं भगवान गणेश की नई प्रतिमाओं का प्रतिष्ठापूर्वक विशेष पूजन किया जाता है।

चीन के पुरुष प्रधान समाज में महिला राजनेता होना विलक्षण बात है..

परंपरागत रूप से चीन के पुरुष प्रधान समाज में महिला राजनेता होना विलक्षण बात है.चीन के इतिहास में अब तक जो महिलाएं सबसे ताकतवर रही हैं उनमें एक थीं महारानी डोवाजर सिक्शी और दूसरी थीं माओत्से तुंग की पत्नी जियांग क़िंग. प्रोफेसर गुओ जियाजुआन के मुताबिक राजनीति में चीनी महिलाओं की भागीदारी के मामले में 1975 में चीन का स्थान विश्व में 12वां था जो कि आज खिसककर 64वें स्थान पर पहुंच गया है.

प्रेम विस्तार का नाम है..

प्रेम विस्तार का नाम है, स्वार्थ संकुचन का। जो प्रेम करता है वो जीता है, जो स्वार्थ में जी रहा है, वो मर रहा है...स्वामी विवेकानंद.

राष्‍ट्रकूट

राष्‍ट्रकूट राजवंश ने कर्नाटक पर राज्‍य किया.उन्‍होंने किसी अन्‍य राजवंश की तुलना में एक बड़े हिस्‍से पर राज किया। वे कला और साहित्‍व के महान संरक्षक थे। अनेक राष्‍टकूट राजाओं द्वारा शिक्षा और साहित्‍य को दिया गया प्रोत्‍साहन अनोखा है और उनके द्वारा धार्मिक सहनशीलता का उदाहरण अनुकरणीय है।

दुबई में ताज !!!

दुबई में करीब एक अरब डॉलर की लागत से ताज महल की प्रतिकृति तैयार की जा रही है जो आगरा के ताज महल से करीब चार गुना बड़ा होगा। ताज अरबिया में 10 लाख वर्ग फीट रिटेल स्पेस होगा और 300 कमरों वाला शानदार होटल भी होगा। कंपनी लिंक ग्लोबल के मुताबिक ताज महल की यह प्रतिकृति दुबई में बन रही 36.5 अरब डॉलर लागत वाली फाल्कन सिटी ऑफ वंडर्स में बनाई जाएगी।

हम बेवफा हर्गिज ना थे..

किशोर अपने जीवन में जिस गायक से सबसे ज्यादा प्रभावित थे वह कुंदन लाल सहगल थे। कुंदन लाल सहगल के बारे में यह कहा जाता है कि उन्हें एक योगी ने गाने की कला नाभि से सिखाई थी। किशोर ने शुरूआत में उनकी गायिकी की नकल करने शुरूआत की। लेकिन आरडी और कुछ लोगों ने उन्हें समझाया कि ऐसा करके वह अपनी अलग पहचान नहीं बना पाएंगे।

सचिन देव बर्मन ने लगभग 90 फ़िल्मों के लिये संगीत दिया..

शास्त्रीय संगीत की शिक्षा एस. डी. बर्मन ने अपने पिता व सितार-वादक नबद्वीप चंद्र देव बर्मन से ली.एस. डी. बर्मन ने उस्ताद आफ़्ताबुद्दीन ख़ान के शिष्य बनकर मुरली वादन की शिक्षा ली। एक गायक के रूप में उनकी पहली रिकॉर्डिंग बंगाल के क्रांतिकारी संगीतज्ञ कवि काज़ी नज़रुल इस्लाम की एक रचना थी। सचिन देव बर्मन के गीतों में जहाँ रूमानियत है वहीं विरह, आशावाद और दर्शन की भी झलक मिलती है। सचिन देव बर्मन ने लगभग 90 फ़िल्मों के लिये संगीत दिया.

प्रतिहार राजवंश

प्रतिहार राजवंश के महानतम शासक मि‍हिर भोज थे। लगभग एक शताब्‍दी तक प्रतिहारों की राजधानी बनाया। उन्‍होंने भोजपाल शहर का निर्माण किया। राजा भोज और उनके अन्‍य सहवर्ती गुजर राजाओं को पश्चिम की ओर से अरब जनों के अनेक आक्रमणों का सामना करना पड़ा और पराजित होना पड़ा। वर्ष 915 - 918 ए.डी. के बीच कन्‍नौज पर राष्‍ट्रकूट राजा ने आक्रमण किया। जिसने शहर को विरान बना दिया और प्रतिहार साम्राज्‍य की जड़ें कमजोर दी। वर्ष 1018 में कन्‍नौज ने राज्‍यपाल प्रतिहार का शासन देखा, जिसे गजनी के महमूद ने लूटा।

सेन राजवंश

पाल वंश के पतन के बाद सेन राजवंश ने बंगाल में शासन स्‍थापित किया। इस राजवंश के स्‍थापक सामंत सेन थे। इस राजवंश के महानतम शासक विजय सेन थे। उनके बाद उनके पुत्र बल्‍लाल सेन ने राज किया। उनका शासन शांतिपूर्ण रहा.उन्‍होंने ज्‍योतिष विज्ञान पर एक पुस्‍तक सहित चार पुस्‍तके लिखी। इस राजवंश के अंतिम शासक लक्ष्‍मण सेन थे.

धर्मपाल

पाल राजा धर्मपाल गोपाल के पुत्र थे, में आठवीं शताब्‍दी ए.डी. से नौवी शताब्‍दी ए.डी. के अंत तक शासन किया। धर्मपाल द्वारा नालंदा विश्‍वविद्यालय और विक्रमशिला विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना इसी अवधि में की गई।

मलाला उन बहुत सी बच्चियों के लिए उम्मीद हैं जो स्कूल जाना चाहती हैं..

मलाला के पिता जियाउद्दीन यूसुफजई स्वात में एक खुले विचारों वाले सामाजिक कार्यकर्ता माने जाते हैं. वो ग्लोबल पीस नाम के संगठन के अध्यक्ष और स्वात अमन जिरगे के प्रवक्ता भी रह चुके हैं.ब्रिटेन में इलाज करा रहीं मलाला उन बहुत सी बच्चियों के लिए उम्मीद हैं जो स्कूल जाना चाहती हैं.

2011 में हॉलैंड के एक अंतरराष्ट्रीय संगठन ने मलाला को बच्चों के शांति पुरस्कार के लिए नामजद किया..

मलाला 2009 में उस वक्त सुर्खियों में आईं जब उन्होंने बीबीसी उर्दू के लिए उपनाम ने डायरी लिखनी शुरू की थी.ये ऐसा वक्त था जब स्वात घाटी पर चरमपंथियों का लगभग पूरी तरह कब्जा हो गया था. तालिबान ने लड़कियों के स्कूल जाने पर पाबंदी लगा दी थी.स्वात घाटी के केंद्र मिंगोरा में हालात ऐसे हो गए थे कि रोजाना जब लोग सुबह को उठते तो उन्हें शहर के चौराहों या खंभों से लटकी हुई या गला रेंती हुई लाशें मिलती थीं. 2011 में हॉलैंड के एक अंतरराष्ट्रीय संगठन ने मलाला को बच्चों के शांति पुरस्कार के लिए नामजद किया.

बुद्ध का जन्‍म

भगवान गौतम बुद्ध के जीवनकाल में, ईसा पूर्व 7 वीं और शुरूआती 6 वीं शताब्दि के दौरान सोलह बड़ी शक्तियां (महाजनपद) विद्यमान थे। अति महत्‍वपूर्ण गणराज्‍यों में कपिलवस्‍तु के शाक्‍य और वैशाली के लिच्‍छवी गणराज्‍य थे.बुद्ध का जन्‍म ईसा पूर्व 560 में हुआ और उनका देहान्‍त ईसा पूर्व 480 में 80 वर्ष की आयु में हुआ। उनका जन्‍म स्‍थान नेपाल में हिमालय पर्वत श्रंखला के पलपा गिरि की तलहटी में बसे कपिलवस्‍तु नगर का लुम्बिनी नामक निकुंज था।

वैदिक सभ्‍यता सरस्‍वती नदी के किनारे के क्षेत्र में विकसित हुई..

वैदिक सभ्‍यता सरस्‍वती नदी के किनारे के क्षेत्र जिसमें आधुनिक भारत के पंजाब और हरियाणा राज्‍य आते हैं, में विकसित हुई।आर्यों का एक वर्ग भारतीय उप महाद्वीप की सीमाओं पर ईसा पूर्व 2000 के आसपास पहुंचा और पहले पंजाब में बस गया, और यही ऋगवेद के स्‍त्रोतों की रचना की गई।आर्य जन जनजातियों में रहते थे और संस्‍कृत भाषा का उपयोग करते थे, जो भाषाओं के भारतीय - यूरोपीय समूह के थे। क्रमश: आर्य स्‍थानीय लोगों के साथ मिल जुल गए और आर्य जनजातियों तथा मूल अधिवासियों के बीच एक ऐतिहासिक संश्‍लेषण हुआ.

हड़प्‍पा सभ्‍यता में अनाज, गेहूं और जौ उगाने की कला ज्ञात थी..

हड़प्‍पा सभ्‍यता में अनाज, गेहूं और जौ उगाने की कला ज्ञात थी, जिससे वे अपना मोटा भोजन तैयार करते थे। उन्‍होंने सब्जियों और फल तथा मांस, सुअर और अण्‍डे का सेवन भी किया।ये ऊनी तथा सूती कपड़े पहनते थे। वर्ष 1500 से बी सी तक हड़प्‍पन सभ्‍यता का अंत हो गया.

भारत का इतिहास सिंधु घाटी की सभ्‍यता के जन्‍म के साथ आरंभ हुआ..

भारत का इतिहास सिंधु घाटी की सभ्‍यता के जन्‍म के साथ आरंभ हुआ. यह दक्षिण एशिया के पश्चिमी हिस्‍से में लगभग 2500 बीसी में फली फूली, जिसे आज पाकिस्‍तान और पश्चिमी भारत कहा जाता है. भवनों के टूटे हुए हिस्‍से और अन्‍य वस्‍तुएं जैसे कि घरेलू सामान, युद्ध के हथियार, सोने और चांदी के आभूषण, मुहर, खिलौने, बर्तन आदि दर्शाते हैं कि इस क्षेत्र में लगभग पांच हजार साल पहले एक अत्‍यंत उच्‍च विकसित सभ्‍यता फली फूली।सिंधु घाटी की सभ्‍यता मूलत: एक शहरी सभ्‍यता थी और यहां रहने वाले लोग एक सुयोजनाबद्ध और सुनिर्मित कस्‍बों में रहा करते थे, जो व्‍यापार के केन्‍द्र भी थे।

शुंगलू कमिटी

शुंगलू कमिटी ने कैग के बारे में सुझाव दिया था कि उसे तीन मेंबरों का किया जाए। तीन मेंबरों की वजह से काम में ज्यादा पारदर्शिता आएगी। एक मेंबर के पास पेशेवर अंकेक्षण योग्यता, चार्टर्ड अकाउंटेंट या इसके बराबर होना चाहिए।

शांति गांधी

महात्मा गांधी के परपोते शांति गांधी ने अमेरिका के कैंसस स्टेट असेंबली चुनाव में जीत दर्ज की है.कैंसस के 52 असेंबली जिलों के लिए छह नवंबर को चुनाव हुए थे। 72 साल के शांति गांधी रिपब्लिकन पार्टी की टिकट पर खड़े हुए थे। उन्होंने अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी थियोडोर एंस्ले 'टैड' को नौ प्रतिशत अंकों से हराया। वह पेशे से हृदय रोग विशेषज्ञ हैं। बॉम्बे यूनिवर्सिटी से चिकित्सा में स्नातक करने के बाद वह 1967 में अमेरिका चले गए थे।

Saturday, November 10, 2012

वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक

विश्व आर्थिक फोरम के वर्ष 2012-13 की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक में भारत 59वें स्थान पर रहा. वर्ष 2011-12 में भारत 56वें स्थान पर था. विश्व आर्थिक फोरम के वर्ष 2012-13 में वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक में भारत की रैंकिंग ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका से 10 स्थान नीचे आ गई है, जबकि वर्ष 2011-12 में भारत इस सूची में इन देशों से आगे रहा था. वर्ष 2012-13 की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक में स्विट्जरलैंड लगातार चौथे वर्ष प्रथम स्थान पर रहा. दूसरे स्थान पर सिंगापुर और फिनलैंड तीसरे स्थान पर रहा.

शवासन

शवासन में अपने शरीर को ढीला छोड़कर लेट जाते हैं और साक्षी भाव से शरीर, इंद्रियों, सांस, मन को देखते हैं कि शरीर शव की तरह बेजान पड़ा है. शवासन खुद को इस संसार से अलग करने की क्रिया है, जो हमें सिखाता है कि मेरे बिना भी सब काम हो सकता है।

विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2012-2013 हेतु भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाया

विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2012-2013 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया.वर्ल्ड बैंक के अनुसार इस आर्थिक सुस्ती का कारण भारत की बुनियादी समस्याएं हैं. इनमें बिजली की समस्या, बिजली क्षेत्र का वित्तीय संकट, खनन और दूरसंचार क्षेत्र में छाए भ्रष्टाचार प्रमुख कारण हैं.

धनतेरस

दिवाली पर्व की शुरुआत धनतेरस के दिन से ही शुरू हो जाती है. पौराणिक कथाओं के मुताबिक त्रयोदशी के इसी दिन समुद्र मंथन के वक्त आयुर्वेद के जन्मदाता भगवान धन्वंतरि हाथ में अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे इसीलिए इसे धनतेरस कहा जाता है। दीया जलाने का आध्यात्मिक अर्थ है, हम अपने भीतर जो आत्मा का प्रकाश है, उसका अनुभव करें।इस दिन नया स्वर्ण व चांदी खरीदना या जो घर में रखा है, उसे बाहर निकालकर उसकी पूजा करना शुभ माना जाता है।

भारत पहली बार विश्व में सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश बना ..

भारत ने वर्ष 2012 में 97.5 लाख टन चावल निर्यात किया. भारत पहली बार विश्व में सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश बना है.यूएसडीए की इस रिपोर्ट में 70 लाख टन चावल का निर्यात कर वियतनाम दूसरे और 65 लाख टन चावल का निर्यात कर थाईलैंड तीसरे स्थान पर रहा. पाकिस्तान 37.5 लाख टन चावल निर्यात के साथ चौथे स्थान पर, अमेरिका 35 लाख टन चावल निर्यात के साथ पांचवे स्थान पर रहा.

डेविड एच पेट्रियस

9/11 के बाद सबसे शक्‍ितशाली अमेरिकी जनरल डेविड एच पेट्रियस को विवाहेत्तर सम्बंधों की वजह से अमेरिका की शीर्ष खुफिया एजेंसी सीआईए के प्रमुख पद से इस्‍तीफा पड़ा है।अफगानिस्तान युद्ध में अपने कार्यो के लिए दोनों राजनीतिक पक्षों से प्रशंसनीय रह चुके पेट्रियस के बारे में एक बार कयास लगाया जा रहा था कि वह राष्ट्रपति बराक ओबामा के सामने रिपब्लिकन उम्मीदवार हो सकते हैं। पेट्रियस की जीवनी लिखने वाली पाउला ब्रॉडवेल के साथ उनके सम्बंध हैं।ब्रॉडवेल ने अपनी पुस्तक के लिए पेट्रियस से बातचीत करने के लिए अफगानिस्तान में उनके साथ एक साल बिताया था। इस पुस्तक का नाम है : ‘आल इन : द एजुकेशन ऑफ जनरल डेविड पेट्रियस।’

‘सिंटेल

सिंटेल आईटी और आउटसोर्सिंग के समाधान में माहिर है, 1997 में शुरू की गई थी। सिंटेल दुनिया भर में 20,000 से अधिक लोगों को रोजगार देती है। सिंटेल के दर्जन से अधिक कार्यालय विश्व में फैलें हुए हैं।केन्या में जन्मे भरत देसाई ने अपना अपनी प्रोफेशनल लाइफ ‘टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज’ से शुरू की थी। इसके चार साल बाद ही उन्होंने नौकरी छोड़कर अपनी पत्नी के साथ एक कंपनी ‘सिंटेल’ शुरू की।

‘फोर्ब्स’ की अमीर अमेरिकियों की वार्षिक सूची में भारतीय मूल के पांच अमेरिकी शामिल हुए हैं..

‘फोर्ब्स’ की अमीर अमेरिकियों की वार्षिक सूची में भारतीय मूल के पांच अमेरिकी शामिल हुए हैं। जबकि माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष बिल गेट्स ने 66 अरब डॉलर सम्पत्ति के साथ अपना पहला स्थान कायम रखा है।फोर्ब्स की अमीर भारतीय अमेरिकी की सूची में सबसे पहले नाम आता है भरत देसाई का। भरत देसाई 2 अरब डॉलर के साथ 239वें स्थान पर हैं।

डेटाविंड

डेटाविंड वह कंपनी है, जिसने भारत में सबसे कम कीमत वाले आकाश टैबलेट का निर्माण किया है.44 वर्षीय सुनीत विश्व के सबसे सस्ते टैबलेट कंप्यूटर आकाश के मुख्य योजनाकार हैं, जिसमें विकासशील देशों में शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव लाने की क्षमता है।

फोर्ब्स मैगजीन ने एजुकेशन के क्षेत्र में अहम बदलाव लाने वाले लोगों की लिस्ट में दो भारतीयों को शामिल किया है..

फोर्ब्स मैगजीन ने एजुकेशन के क्षेत्र में अहम बदलाव लाने वाले लोगों की लिस्ट में दो भारतीयों को शामिल किया है। डेटाविंड कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ सुनीत सिंह टुली और मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (एमआईटी) के प्रफेसर अनंत अग्रवाल। 44 साल के सुनीत दुनिया के सबसे सस्ते टैबलेट कंप्यूटर आकाश के मुख्य योजनाकार हैं और इस टैबलेट में विकासशील देशों के एजुकेशन में क्रांतिकारी बदलाव लाने की क्षमता है। अनंत अग्रवाल 'एडएक्स' के प्रमुख हैं। एडएक्स हॉर्वर्ड, एमआईटी, कैलिफॉर्निया यूनिवर्सिटी और टेक्सास यूनिवसिर्टी की ओर से इंटरनेट के जरिए पढ़ाने का नया संयुक्त प्रयास है।

जंतर मंतर

यह जयपुर के सवाई जयसिंह द्वितीय (1699 - 1743) द्वारा बनाई गई वेध शाला है। उन्‍होंने उस समय मौजूद खगोल विज्ञान की तालिकाओं में सुधार किया और अधिक विश्‍वसनीय उपकरणों की सहायता से एक ज्‍योतिष कैलेण्‍डर को अद्यतन किया.इस वेधशाला में सम्राट यंत्र है, जो समान घंटों में सूर्य की घड़ी है।

जामा मस्जिद

जामा मस्जिद, दिल्‍ली दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद है। पुरानी दिल्‍ली की यह विशाल मस्जिद मुगल शासक शाहजहां के उत्‍कृष्‍ट वास्‍तुकलात्‍मक सौंदर्य बोध का नमूना है, जिसमें एक साथ 25,000 लोग बैठ कर प्रार्थना कर सकते हैं।इस मस्जिद का माप 65 मीटर लम्‍बा और 35 मीटर चौड़ा है.इसे मस्जिद - ए - जहानुमा भी कहते हैं, जिसका अर्थ है विश्‍व पर विजय दृष्टिकोण वाली मस्जिद। प्राचीन कस्‍बे में स्थित यह स्‍मारक 5000 शिल्‍पकारों द्वारा बनाया गया था।

जैसलमेर का किला

जैसलमेर के किले का निर्माण 1156 में किया गया था. रावल जैसल द्वारा निर्मित यह किला 80 मीटर ऊंची त्रिकूट पहाड़ी पर स्थित है, इसमें महलों की बाहरी दीवारें, घर और मंदिर कोमल पीले सेंट स्‍टोन से बने हैं।

हवा महल

जयपुर की पहचान माना जाने वाला हवा महल का निर्माण सवाई प्रताप सिंह ने 1799 ए. डी. में कराया था और श्री लाल चंद उस्‍ता इसके वास्‍तुकार थे। यह भवन पांच मंजिला है.

आदिग्रंथ

गुरु ग्रंथ साहिब सिक्ख धर्म का एक प्रमुख पवित्र ग्रंथ है। इस ग्रंथ को 'आदिग्रंथ' के नाम से भी जाना जाता है। गुरु ग्रंथ साहिब के प्रथम संग्रहकर्ता पाँचवें गुरु अर्जुन देव जी हुए थे.इस ग्रंथ मे कुल 1430 पृष्ठ हैं। सिक्ख गुरुओं के ही नहीं, अपितु 30 अन्य हिन्दू और मुस्लिम भक्तों की वाणियाँ भी इस ग्रंथ में है.

.स्वर्ण मंदिर का निर्माण कार्य सितंबर 1604 में पूरा हुआ..

सन 1589, गुरु अर्जुन देव के एक शिष्य शेखमियां मीर ने सरोवर के बीच में स्थित स्वर्ण-मन्दिर की नींव डाली। 1757 ई. में वीर सरदार बाबा दीपसिंह जी ने मुसलमानों के अधिकार से इस मन्दिर को छुड़ाया.स्वर्ण मंदिर का निर्माण कार्य सितंबर 1604 में पूरा हुआ. गुरु अर्जन साहिब ने गुरु ग्रंथ साहिब की स्थापना श्री हरमंदिर साहिब में की.

Friday, November 9, 2012

सुप्रीम कोर्ट साइलेंस जोन में लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल प्रतिबंधित कर चुका है..

11 अक्टूबर 2005 के अपने एक आदेश में सुप्रीम कोर्ट साइलेंस जोन में लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल प्रतिबंधित कर चुका है।

संवैधानिक दर्जा देने की मांग

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) विनोद राय ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को संवैधानिक दर्जा देने की मांग की है.

मुद्रास्फीति और वित्तीय घाटा बढ़ा हुआ है..

मुद्रास्फीति और वित्तीय घाटा बढ़ा हुआ है। पिछले साल की तरह इस साल भी विकास दर पिछले 7 सालों की औसत विकास दर से नीचे है। अगर किसी देश की विकास दर कमजोर होती है तो इसका असर सबसे पहले सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर पड़ता है।वित्तीय सुधारों से निवेश के लिए माहौल तैयार होगा। अगर टैक्स सिस्टम संतुलित और स्थिर होगा तो कारोबारी भारत में बड़ा निवेश करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

आर्थिक उपायों का मकसद

1991 के बाद शुरू किए गए आर्थिक उपायों का मकसद सिर्फ एक था- भारतीय बाजार में प्रतिस्पर्धा को बढ़ाकर देश के सिस्टम को ज्यादा उत्पादक बनाना। इस मकसद को हासिल करने के लिए यह जरूरी समझा गया कि विदेशी कारोबारियों को भारतीय बाजार में दाखिल होने का मौका दिया जाए और इसके लिए कारोबार से जुड़ी अड़चनों को खत्म किया जाए।

विंडोज- 8

विंडोज 8 लॉन्च हो चुका है, जो विंडोज 7 और एक्सपी से काफी अलग है। विडोज 8 यूज करने में पहले से ज्यादा आसान है.विंडोज 7 के मुकाबले ज्यादा तेज है।कई ऑप्शन को अंदर कर दिया गया है। स्क्रीन से स्टार्ट ऑप्शन भी हटा दिया गया है।

टैबलेट नेक्सस

गूगल ने अपना सात इंच स्क्रीन साइज वाला टैबलेट नेक्सस 7 भारतीय बाजार में उतार दिया. भारत में इसकी कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है जबकि अमेरिका में यह 199.99 डॉलर में मिल रहा है। गूगल और ऐसुस की तरफ से जॉइंट तौर पर उतारे गये नेक्सस टैबलेट में सात इंच की 1280 गुणा 800 पिक्सल की चमकदार स्क्रीन है.

Saturday, November 3, 2012

फोडोंग मठ

फोडोंग मठ सिक्किम के छ: प्रमुख मठों में से एक बौद्ध मठ है।सिक्किम के 9वें राजा करमापा लामा द्वारा इस मठ की स्थापना 18 वीं सदी में की गयी थी।

श्री हरमंदिर साहिब

श्री हरमंदिर साहिब को स्‍वर्ण मंदिर भी कहा जाता है. यह अमृतसर में स्थित सिक्‍खों का सबसे पवित्र मंदिर माना जाता है।श्री हरमंदिर साहिब का निर्माण सरोवर के मध्‍य में 67 वर्ग फीट के मंच पर किया गया है। यह मंदिर अपने आप में 40.5 वर्ग फीट है। उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम चारों दिशाओं में इसके दरवाज़े हैं।

गोलकोंडा किला तेरहवीं शताब्‍दी में काकतिया राजवंश द्वारा निर्मित किया गया था..

गोलकोंडा किला तेरहवीं शताब्‍दी में काकतिया राजवंश द्वारा निर्मित किया गया था। गोलकोंडा किला अपने समय की ''नवाबी'' संस्‍कृति का अद्भुत चित्रण करता है। ''चरवाहे की पहाड़ी'' या ''गोला कोंडा'', जिसे तेलुगु में लोकप्रिय रूप से यह नाम दिया गया है. गोलकोंडा किले को 17वीं शताब्‍दी तक हीरे का एक प्रसिद्ध बाजार माना जाने लगा। इससे दुनिया को कुछ सर्वोत्तम ज्ञात हीरे मिले, जिसमें ''कोहिनूर'' शामिल है।

जिंजी किला

जिंजी पुडुचेरी में स्थित है जो दक्षिण भारत के उत्‍कृष्‍टतम किलों में से एक है। इसका निर्माण नौंवी शताब्‍दी में कराया गया था, जब यह चोल राजवंश के कब्‍जे में था.यह तीन स्‍तरों वाले मजबूत प्रवेश से सुरक्षित है, जो अंदर के दरबार को भी उतनी ही सुरक्षा प्रदान करता है।

ताशीदिंग मठ

ताशीदिंग मठ सिक्किम में है।18वीं शताब्दी में गदक सेंपा चेंपो ने ताशीदिंग मठ को बनवाया था।

तवांग मठ

तवांग मठ का निर्माण मेराक लामा लोड्रे ग्यात्सो ने 1680-81 ई. में कराया था। समुद्र तल से इसकी ऊँचाई 10,000 फीट है।तवांग मठ एशिया का सबसे बडा बौद्ध मठ है.तवांग मठ का प्रवेश द्वार दक्षिण में है। प्रवेश द्वार का नाम काकालिंग है।

रत्‍नाघारा

महाबोधि मंदिर के उत्तर पश्चिम भाग में एक छतविहीन भग्‍नावशेष है जो रत्‍नाघारा के नाम से जाना जाता है.