Showing posts with label इनोसेंस ऑफ मुस्लिमस. Show all posts
Showing posts with label इनोसेंस ऑफ मुस्लिमस. Show all posts

Friday, September 21, 2012

सैम बेसाइल

सैम बेसाइल नाम के एक व्यक्ति ने इनोसेंस ऑफ मुस्लिमस नामक इस फिल्म का निर्माण किया है. वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार सैम बेसाइल ने लगभग 50 लाख डॉलर में ये फ़िल्म बनाई है. ये धनराशि उन्होंने 100 यहूदियों से मांग कर जमा किया था. सैम बेसाइल ने इसे एक राजनीतिक फ़िल्म क़रार देते हुए कहा कि इस्लाम एक कैंसर है.

इनोसेंस ऑफ मुस्लिमस

इनोसेंस ऑफ मुस्लिमस नामक फिल्म में इस्लाम को हिंसा और द्वेष फैलाने वाले धर्म के रुप में दिखाया गया है. फिल्म के चित्रण के मुताबिक पैगंबर मुहम्मद मूर्ख और सत्ता-लोभी शख्स थे.फिल्म की शुरुआत में एक इसाई परिवार को मुसलमानों द्वारा प्रताड़ित होते दिखाया गया है.