Friday, August 31, 2012

राजतरगिणी में कुल आठ तरंग एवं 8000 श्लोक हैं...

राजतरंगिणी की रचना कल्हण ने की. संस्कृत में ऐतिहासिक घटनाओं के क्रमबद्ध इतिहास लिखने का प्रथम प्रयास है. राजतरगिणी में कुल आठ तरंग एवं 8000 श्लोक हैं.चौथे से लेकर छठवें तरंग में कार्कोट एवं उत्पल वंश के इतिहास का वर्णन है.अन्तिम सातवें एवं आठवें तरंग में लोहार वंश का इतिहास उल्लिखित है.

चरक संहिता आठ भागों में विभाजित है और इसमें 120 अध्याय हैं.

चरक संहिता में आयुर्वेद के सभी सिद्धांत हैं. यह संस्कृत भाषा में है.चरक संहिता आठ भागों में विभाजित है और इसमें 120 अध्याय हैं.

कीर्ति कौमुदी

सोमेश्वर द्वारा रचित कीर्ति कौमुदी से चालुक्यवंशीय इतिहास के विषय में जानकारी मिलती है.

महाकवि भवभूति

उत्तर रामचरित महाकवि भवभूति का प्रसिद्ध संस्कृत नाटक है.उत्तर रामचरित में राम के उत्तर जीवन की कथा है.

अवन्तिसुन्दरी कथा

महाकवि दण्डी द्वारा रचित अवन्तिसुन्दरी कथा से पल्लवों के इतिहास विषय में जानकारी मिलती है।

किरातार्जुनीयम्

किरातार्जुनीयम् प्रसिद्ध प्राचीन संस्कृत ग्रंथों में से एक है. इसके रचनाकार महाकवि भारवि हैं. यह रचना 'किरात' रूपधारी शिव एवं पांडु पुत्र अर्जुन के बीच हुए धनुर्युद्ध तथा वार्तालाप पर आधारित है.

Wednesday, August 29, 2012

16वें गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन

ईरान द्वारा गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन के आयोजन को पश्चिमी देश जहां तवज्जो नहीं दे रहे हैं वही तेहरान इसे बड़ी कूटनीतिक उपलब्धि मान रहा है.ईरान भारत का मुख्य ईंधन आपूर्तिकर्ता देश है.

गुट निरपेक्ष

गुट निरपेक्ष, 120 राष्ट्रों का शीतयुद्ध के दौरान हुआ समूहीकरण है, जिनका उद्देश्य विकासशील देशों के हितों को बढ़ावा देना है।यह आंदोलन भारत के प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति गमाल अब्दुल नासर एवं युगोस्लाविया के राष्ट्रपति जोसिप टीटो का आरंभ किया हुआ है।

2002 में, सरकार ने विदेशी दवा कंपनियों को भारत में 100 फीसदी उपक्रम हासिल करने की स्वीकृति दी..

2002 में, सरकार ने विदेशी दवा कंपनियों को भारत में 100 फीसदी उपक्रम हासिल करने की स्वीकृति दी। सरकार, अपनी उदारवादी नीति से दूर हटते हुए, अब विदेशों में हुए लेन-देन संबंधी सौदों की बारीकी से जांच कर रही है और वो कंपनियां जिन्होंने भारतीय संपदा खरीदी है, उन कंपनियों पर विभिन्न शर्तों को पूरा करने का दबाव डालने पर विचार कर रही है.

पेटेंट अधिनियम-1970

1967 में भारत सरकार ने पार्लियामेंट में पेटैंट बिल पेश किया जो पेटेंट अधिनियम-1970 के रूप में पास हुआ. WIPO (वाईपो) ने Patent Law Treaty (PLT) (पी.एल.टी.) बनायी है। यह 1 जून 2000 को अंगीकार कर ली गयी.

पेटेंट का अर्थ है ‘खुला’

पेटेंट’ का शब्द, लैटिन के शब्द Lilterae Patents से आया है। पेटेंट का अर्थ है ‘खुला’, और Lilterae Patents का शाब्दिक अर्थ है खुले पत्र. सर्वप्रथम, पेटेंट कानून जैसा इसे आज समझा जाता हैं, 14 मार्च, 1474 को वियाना सिनेट के द्वारा को पारित किया गया.

Sunday, August 26, 2012

हड़प्पा

जॉन मार्शल के निर्देशन में 1921 ई. में दयाराम साहनी ने इस स्थल का उत्खनन कार्य प्रारम्भ करवाया.यहाँ पर 6:6 की दो पंक्तियों में निर्मित कुल बारह कक्षों वाले एक अन्नागार का अवशेष प्राप्त हुआ हैं, जिनमें प्रत्येक का आकार 50x20 मी. का है, जिनका कुल क्षेत्रफल 2,745 वर्ग मीटर से अधिक है.

Friday, August 24, 2012

तानसेन

तानसेन अकबर के नवरत्नों में से एक था.प्रसिद्ध कृष्ण-भक्त स्वामी हरिदास इनके दीक्षा-गुरु कहे जाते हैं.तानसेन ग्वालियर परंपरा की मूर्च्छना पद्धति के एवं ध्रुपद शैली के विख्यात गायक और कई रागों के विशेषज्ञ थे.वह ईरानी संगीत की मुकाम पद्धति से भी परिचित थे.

फ़ैज़ी

फ़ैज़ी शेख़ मुबारक़ का पुत्र और अबुल फ़ज़ल का बड़ा भाई था. वह एक विद्वान साहित्यकार और प्रसिद्ध फ़ारसी कवि था.

लुडोविको डी वारदेमा

एक इतालवी यात्री 'लुडोविको डी वारदेमा' महमूद बेगड़ा के राज्य में आया था.

'बरबोसा' के अनुसार महमूद बेगड़ा को बचपन से ही ज़हर का सेवन कराया गया था..

'बरबोसा' के अनुसार महमूद बेगड़ा को बचपन से ही ज़हर का सेवन कराया गया था। अतः उसके हाथ पर यदि कोई मक्खी बैठ जाती थी, तो वह फूलकर तुरन्त मर जाती थी। महमूद पेटू के रूप में भी प्रसिद्ध था।

महमूद बेगड़ा

महमूद को ‘बेगड़ा’ की उपाधि 'गिरनार'' जूनागढ़' तथा चम्पानेर के क़िलों को जीतने के बाद मिली थी.उसने गिरिनार के समीप ‘मुस्तफ़ाबाद’ की स्थापना कर उसे अपनी राजधानी बनाया. उसका दरबारी कवि 'उदयराज' था, जो संस्कृत का कवि था।

मिनहाजुस्सिराज

" रज़िया सुल्तान महती सम्राज्ञी चतुर, न्यायी, दानशील, विद्वानों की आश्रयदायी, न्याय वितरण करने वाली, अपनी प्रजा से स्नेह रखनेवाली, युद्ध कला में प्रवीण तथा राजाओं के सभी आवश्यक प्रशंसनीय विशेषणों एवं गुणों से सम्पन्न थी।"....मिनहाजुस्सिराज.

रज़िया

फ़रिश्ता लिखता है कि "वह शुद्ध उच्चारण करके क़ुरान का पाठ करती थी तथा अपने पिता के जीवन काल में शासन कार्य किया करती थी।"

शाह तुर्ख़ान

रुकुनुद्दीन फ़ीरोज़शाह की माँ शाह तुर्ख़ान एक निम्न उदभव की महत्त्वाकांक्षापूर्ण महिला थी. उसने सारी शक्ति को अपने अधिकार में कर लिया, जबकि उसका पुत्र रुकनुद्दीन भोग-विलास में ही डूबा रहता था।

अजमेर की मस्जिद

इल्तुतमिश ने बदायूँ की जामा मस्जिद एवं नागौर में अतारकिन के दरवाज़ा का निर्माण करवाया। ‘अजमेर की मस्जिद’ का निर्माण इल्तुतमिश ने ही करवाया था।

इक्ता व्यवस्था

इल्तुतमिश ने ‘इक्ता व्यवस्था’ का प्रचलन किया और राजधानी को लाहौर से दिल्ली स्थानान्तरित किया.

‘तुर्कान-ए-चिहालगानी’

इल्तुतमिश ने अपने 40 ग़ुलाम सरदारों का एक गुट या संगठन बनाया, जिसे ‘तुर्कान-ए-चिहालगानी’ का नाम दिया गया। इस संगठन को ‘चरगान’ भी कहा जाता है।

“अमीरूल उमरा”

खोखरों के विरुद्ध इल्तुतमिश की कार्य कुशलता से प्रभावित होकर मुहम्मद ग़ोरी ने उसे “अमीरूल उमरा” नामक महत्त्वपूर्ण पद दिया था.

Thursday, August 23, 2012

'मधुमती'

'मधुमती' के गीत "आजा रे परदेसी" के लिए लता मंगेशकर को अपना पहला फ़िल्म-फ़ेयर पुरस्कार मिला था. फ़िल्म 'मधुमती' का एक मज़बूत पक्ष रहा है उसका गीत संगीत।

देव आनंद ग्रैगरी पैक के अंदाज में अभिनय किया करते थे ...

देव आनंद सदाबहार हीरो रहे। ग्रैगरी पैक के अंदाज में अभिनय किया करते थे और खूब लोकप्रिय हुये।

एचआईवी -1 और एचआईवी 2

एचआईवी -1 चिम्पांजी और पश्चिमी अफ्रीका में रहने वाले गोरिला में पाए जानेवाले विषाणु हैं, जबकि एचआईवी -2 साँवले मंगबेयों में पाए जाने वाले विषाणु हैं।एचआईवी -1 को और समूहों में विभाजित किया जा सकता है. एचआईवी -1 एम ग्रुप विषाणु प्रबल होता है और एड्स के लिए जिम्मेदार है। एचआईवी -२ अफ्रीका के बाहर व्यापक रूप से नहीं देखा गया है।

नियंत्रक एवं महा लेखा परीक्षक की तीन रिपोर्ट...

इसके मुताबिक 2004 से 2009 के दौरान कोयला खदानों का आबंटन जिस तरीके से किया गया, उससे संबंधित निजी कंपनियों को अप्रत्याशित लाभ पहुंचा और सरकारी खजाने को 1.86 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
दूसरी रिपोर्ट- इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड््डे को विकसित करने वाली कंपनी डायल को दो सौ उनतालीस एकड़ जमीन महज सौ रुपए सालाना लीज-शुल्क पर दे दी गई, जबकि इस जमीन की मौजूदा कीमत चौबीस हजार करोड़ रुपए है।
तीसरी रिपोर्ट- रिलायंस पॉवर को उनतीस हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि कंपनी के सासन बिजली संयंत्र के लिए आबंटित कोयला खदान का इस्तेमाल उसकी अन्य परियोजनाओं के लिए भी करने की छूट दे दी गई,

Wednesday, August 22, 2012

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, भारत सरकार के संस्कृति विभाग के अन्तर्गत एक सरकारी एजेंसी है.भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण का प्रमुख कार्य राष्‍ट्रीय महत्‍व के प्राचीन स्‍मारकों तथा पुरातत्‍वीय स्‍थलों और अवशेषों का रखरखाव करना है.ए.एस.आई. अपने वर्तमान रूप में सन १८६१ में ब्रिटिश शासन के अधीन सर अलेक्ज़ैंडर कन्निघम द्वारा, तत्कालीन वाइसरॉय चार्ल्स जॉन कैनिंग की सहायता से स्थापित हुआ था।

राष्ट्रपति भवन

1911 में नयी दिल्ली के राजधानी बनने के बाद वाइसराय के आवास के लिए इसका निर्माण कराया गया और दिल्ली में आयी बाढ़ को देखते हुए रायसीना हिल्स को चुना गया।

राष्ट्रपति भवन के मुख्य गुंबद का व्यास 22. 8 मीटर है...

राष्ट्रपति भवन के मुख्य गुंबद का व्यास 22. 8 मीटर है.। इस भव्य इमारत में 340 कमरे हैं। राष्ट्रपति भवन का निर्माण ‘एच’ आकार में किया गया और इसके निर्माण में 70 करोड़ ईंटों और तीस लाख घन फुट पत्थर का इस्तेमाल किया गया था.

राष्ट्रपति भवन के मुख्य गुंबद में ‘सांची स्तूप’ का प्रभाव स्पष्ट झलकता है...

राष्ट्रपति भवन के मुख्य गुंबद में ‘सांची स्तूप’ का प्रभाव स्पष्ट झलकता है। इस परिसर में स्थित इमारतों के स्थापत्य में रोमन शैली के अलावा हिन्दू, बौद्ध, जैन और मुस्लिम शैली का ‘फ्यूजन’ है।

सुल्तानगढ़ी

यह ममलूक वंश के कुतुबुद्दीन एबक के उत्तराधिकारी सुल्तान इल्तुतमिश के युवराज शहजादा नसीरुद्दीन शाह की कब्र है.सुल्तानगढ़ी भारत में मौजूद सबसे पुराना मुस्लिम मकबरा है. इसका उल्लेख सर सैयद अहमद खान ने भी 1848 में पुस्तक "असार-उस-सनदीद' में किया है.

जगदम्बा देवी का मंदिर

इसका निर्माण 1000 से 1025 ईसवीं के बीच किया गया था। छतरपुर के महाराजा ने देवी पार्वती की प्रतिमा स्थापित करवाई थी इसी कारण इसे देवी जगदम्बा मंदिर कहते हैं।यह मंदिर शार्दूलों के काल्पनिक चित्रण के लिए प्रसिद्ध है। शार्दूल वह पौराणिक पशु था जिसका शरीर शेर का और सिर तोते, हाथी या वराह का होता था।

कंदरिया महादेव मंदिर

कंदरिया महादेव मंदिर खजुराहो के मंदिरों में विशालतम है। यह अपनी भव्यता और संगीतमयता के कारण प्रसिद्ध है। इस विशाल मंदिर का निर्माण चन्देल राजा विद्याधर ने महमूद गजनवी पर अपनी विजय के उपलक्ष्य में किया था। लगभग 1050 ईसवीं में इस मंदिर को बनवाया गया।यह एक शैव मंदिर है.

खजुराहो के संस्थापक चन्द्रवर्मन

खजुराहो शहर चन्देल साम्राज्‍य की प्रथम राजधानी था। चन्देल वंश और खजुराहो के संस्थापक चन्द्रवर्मन थे। खजुराहो के मंदिरों का निर्माण 950 ईसवीं से 1050 ईसवीं के बीच चन्देल राजाओं द्वारा किया गया।

खजुराहो के मंदिर

खजुराहो के मंदिर मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में है.कनिंघम के अनुसार खर्जुर वाटिका से खजुवाटिका और फिर खजुराहो हो गया.यहां के कलाकारों ने स्थूल शरीर का निर्माण कर विराम नहीं लिया, वरन् उनमें प्राण-संचार भी किया है.
यहां बहुत बड़ी संख्या में प्राचीन हिन्दू और जैन मंदिर हैं। मंदिरों का शहर खजुराहो पूरे विश्व में मुड़े हुए पत्थरों से निर्मित मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है. संभोग की विभिन्न कलाओं को इन मंदिरों में बेहद खूबसूरती के उभारा गया है.

'सत्याग्रह'

निर्देशक प्रकाश झा की अगली फिल्म 'सत्याग्रह' है जिसमें अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. सत्याग्रह, अन्ना आंदोलन पर आधारित है और इसलिए ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि अमिताभ इस फिल्म में अन्ना का किरदार निभाते नज़र आएंगे.

इंडियन मिटिरियोलॉजिकल डिपार्टमेंट

137 साल पहले मिटिरियोलॉजिकल डिपार्टमेंट की स्थापना हुई थी। तब से आज तक इंडियन मिटिरियोलॉजिकल डिपार्टमेंट की मॉनसून संबंधित भविष्यवाणी कभी भी शत प्रतिशत सही होती नहीं देखी गई. साल भर में औसतन 105 सेंटीमीटर बारिश होती है.

2003 में हुए बोड़ो समझौते के तहत उग्रवादियों से सारे हथियार वापस क्यों नहीं लिए गए ...

2003 में हुए बोड़ो समझौते के तहत उग्रवादियों से सारे हथियार वापस क्यों नहीं लिए गए और यह इलाका आज भी अपराधियों का स्वर्ग क्यों बना हुआ है कि पुलिस भी कोई कार्रवाई करने में हिचकती है.

कुरान इस बात पर जोर देता है कि मोहम्मद ने चमत्कार नहीं किये थे..

जहाँ कुरान इस बात पर जोर देता है कि मोहम्मद ने चमत्कार नहीं किये थे तो वहीं हदीथ ने उन्हे असाधारण शक्तियों वाला बताया है जिसमें कि भोजन को द्विगुणित कर देना, घायल को ठीक कर देना , आकाश और धरती से जल निकाल देना और यहाँ तक कि अपने स्वर्ण से प्रकाश भेजना। हदीथ का दावा है कि मक्का एक महान व्यापारिक शहर था लेकिन ऐतिहासिक आँकडे ऐसी किसी बात की पुष्टि नहीं करते

सूडान का राज्य प्रायोजित जिहाद

सूडान में सत्ताधारी दल ने भावनात्मक नारा दिया. “ जिहाद , विजय और शहादत ” करीब दो दशक तक सरकारी संरक्षण में जिहादियों ने गैर मुसलमानों पर आक्रमण किए उनकी संपत्तियों को लूटा और उनके पुरुषों को मौत के घाट उतार दिया. सूडान का यह राज्य प्रायोजित जिहाद इस युग की सबसे बड़ी मानवीय त्रासदी रही है जिसमें बीस लाख लोगों की जान गई और 40 लाख लोग बेघर हो गए.

जिहाद एक “पवित्र युद्ध ”है .

जिहाद एक “पवित्र युद्ध ”है . इसका अर्थ गैर – मुसलमानों द्वारा शासित राज्य क्षेत्र की कीमत पर मुसलिम राज्य क्षेत्र का विस्तार करने का कानूनी , अनिवार्य और सांप्रदायिक प्रयास है .जिहाद का उद्देश्य आज इस्लामिक आस्था का विस्तार नहीं वरन संप्रभु मुस्लिम सत्ता का विस्तार है.

Tuesday, August 21, 2012

'इनसाइट'

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने 2016 में एक नए मंगल मिशन को शुरू करने की घोषणा की है ताकि मंगल ग्रह के बारे में बेहतर जानकारी मिल सके. इस मिशन का नाम 'इनसाइट' रखा गया है जो इस बात की जांच करेगा कि मंगल की अंदरूनी परत उस तरह से क्यों टैक्टोनिक प्लेट में नहीं बंटी जैसे कि पृथ्वी की अंदरूनी परत विभाजित हुई है.

Sunday, August 19, 2012

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडन गाडर्न्‍स में लक्ष्मण की 281 रन की पारी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे यादगार पारियों में से एक है...

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडन गाडर्न्‍स में लक्ष्मण की 281 रन की पारी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे यादगार पारियों में से एक है। ईडन पर 14 मार्च 2001 को मौजूद दर्शकों ने कभी किसी को इतनी आसानी से शेन वार्न पर लगातार इन साइड आउट कवर्स पर खेलते हुए नहीं देख होगा जितनी दर्शनीयता के साथ लक्ष्मण ने उस दिन इस काम को अंजाम दिया था.

हरीपुरा कांग्रेस अधिवेशन

इस अधिवेशन से पहले गाँधीजी ने कांग्रेस अध्यक्षपद के लिए सुभाषबाबू को चुना। यह कांग्रेस का ५१वा अधिवेशन था.अपने कार्यकाल में सुभाषबाबू ने योजना आयोग की स्थापना की. पंडित जवाहरलाल नेहरू इस के अध्यक्ष थे.

कारावास

सुभाषबाबू को कुल ग्यारह बार कारावास हुआ.1930 में सुभाषबाबू कारावास में थे। तब उन्हे कोलकाता के महापौर चुना गया.1932 में सुभाषबाबू को फिर से कारावास हुआ। इस बार उन्हे अलमोडा जेल में रखा गया.

Saturday, August 18, 2012

15 से 24 साल के बीच उम्र की लड़कियों में आधी से ज्यादा ने कहा कि उन्हें कभी कोई यौन-शिक्षा नहीं मिली....

भारत में साल 2008 में हुए एक सर्वेक्षण.... 15 से 24 साल के बीच उम्र की लड़कियों में आधी से ज्यादा ने कहा कि उन्हें कभी कोई यौन-शिक्षा नहीं मिली. 30 प्रतिशत लड़कियों को कंडोम की जानकारी नहीं थी और 77 % ने कहा कि उन्होंने कभी किसी से गर्भनिरोध के बारे में बात नहीं की.

विकासशील देशों में 40 प्रतिशत जन्म गैर-इरादतन होते हैं...

लाइबीरिया के एक गरीब इलाके की क्लिनिक में एक तिहाई नवजात शिशुओं की माताओं की उम्र 15 से 19 साल के बीच होती है. कुछ की आयु तो 13 साल तक भी होती है. विकासशील देशों में 40 प्रतिशत जन्म गैर-इरादतन होते हैं.

मिस वर्ल्ड 2012- यू वेन्सिया

मिस चीन यू वेन्सिया ने मिस वर्ल्ड 2012 का खिताब जीत लिया। फर्स्ट रनर-अप मिस वेल्स सोफी एलिजाबेथ रहीं, जबकि सेकंड रनर-अप रहीं मिस ऑस्ट्रेलिया जेसिका मिशैल। मिस इंडिया वन्या मिश्रा सात फाइनलिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं.चीन की माइनिंग सिटी ओरडोस में आयोजित स्पर्धा में मिस वर्ल्ड 2011 इवियान सारकोस ने यू वेन्सिया को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया.

मिस व‌र्ल्ड की शुरुआत

अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता मिस व‌र्ल्ड की शुरुआत 1951 में एरिक मोर्ले ने की थी। इस प्रतियोगिता की विजेता स्वीडन की सुंदरी कीकी हाकनसन बनीं थीं। रीटा फारिया पहली भारतीय थीं, जो मिस मिस व‌र्ल्ड बनीं।

शहरयार

शहरयार ने उमराव जान, गमन, अंजुमन जैसी फ़िल्मों के गीत लिखे जो बेहद लोकप्रिय हुए. हालांकि वो ख़ुद को फ़िल्मी शायर नहीं मानते.

बाल मजदूरी से मुक्त कराए गए बच्चों के पुनर्वास के लिए सरकार ने देश के 266 जिलों में राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना लागू की है।

बाल मजदूरी से मुक्त कराए गए बच्चों के पुनर्वास के लिए सरकार ने देश के 266 जिलों में राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना लागू की है। इस परियोजना के अंतर्गत ऐसे बच्चों को विशेष स्कूलों में दाखिल किया जाता है, जहां उन्हें औपचारिक शिक्षा प्रणाली में डालने से पहले शिक्षा, व्यवसायिक प्रशिक्षण, पौष्टिक आहार, स्वास्थ्य सुविधाएं आदि प्रदान की जाती हैं।

भारतीय टीम को लक्ष्मण की कमी खलेगी...

लक्ष्मण ने भारत की ओर से 134 टेस्ट मैच खेले हैं और 8,781 रन बनाए हैं। लक्ष्मण ने इस दौरान 17 सेंचुरी और 56 हाफ सेंचुरी बनाए हैं.लक्ष्मण ने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1996 में की थी. दाएं हाथ के बैट्समैन ने 86 वनडे मैच खेले हैं और 2,338 रन बनाए हैं। वनडे मैचों में उन्होंने 6 सेंचुरी लगाई है.भारतीय टेस्ट टीम को लक्ष्मण की काफी कमी खलेगी।

मोहम्मद इकबाल

इकबाल एक मानवतावादी थे ,जिन्होंने मानव कर्म को प्रमुख धर्म की स्थिति में पहुँचा दिया ।
उनके विचार में स्थिति को निष्क्रिय रूप में स्वीकार करने से बड़ा कोई पाप नही है ।

Friday, August 17, 2012

'दसनामी संप्रदाय'

शंकराचार्य ने हिंदुओं की सभी जातियों को इकट्ठा करके 'दसनामी संप्रदाय' बनाया और साधु समाज की अनादिकाल से चली आ रही धारा को पुनर्जीवित कर चार धाम की चार पीठ का गठन किया.शंकराचार्य का जन्म केरल के मालाबार क्षेत्र के कालड़ी नामक स्थान पर नम्बूद्री ब्राह्मण के यहाँ हुआ।

‘मनुस्मृति’

‘मनुस्मृति’ में चारों वर्णों, चारों आश्रमों, सोलह संस्कारों तथा सृष्टि उत्पत्ति के अतिरिक्त राज्य की व्यवस्था, राजा के कर्तव्य, भांति-भांति के विवादों, सेना का प्रबन्ध आदि उन सभी विषयों पर परामर्श दिया गया है. हिन्दु समाज में इसका स्थान वेदत्रयी के उपरांत हैं.
इसकी गणना विश्व के ऐसे ग्रन्थों में की जाती है, जिनसे मानव ने वैयक्तिक आचरण और समाज रचना के लिए प्रेरणा प्राप्त की है.

मां निषाद प्रतिष्ठां त्वमगमः शाश्वतीः समाः

महर्षि वाल्मीकि एक क्रौंच पक्षी के जोड़े को निहार रहे थे। जोड़ा प्रेमालाप में लीन था, तभी उन्होंने देखा कि एक बहेलिये ने क्रौंच (सारस) पक्षी के जोड़े में से नर पक्षी का वध कर दिया और मादा पक्षी विलाप करने लगी।महर्षि की करुणा जाग उठी और द्रवित अवस्था में उनके मुख से स्वतः ही यह श्लोक फूट पड़ाः
मां निषाद प्रतिष्ठां त्वमगमः शाश्वतीः समाः।
यत्क्रौंचमिथुनादेकम् अवधीः काममोहितम्॥'

(अरे बहेलिये, तूने काममोहित मैथुनरत क्रौंच पक्षी को मारा है। जा तुझे कभी भी प्रतिष्ठा की प्राप्ति नहीं हो पायेगी)

महर्षि वाल्मीकि

महर्षि बनने के पहले वाल्मीकि रत्नाकर के नाम से जाने जाते थे। वे परिवार के पालन-पोषण हेतु दस्युकर्म करते थे।एक बार उन्हें निर्जन वन में नारद मुनि मिले। जब रत्नाकर ने उन्हें लूटना चाहा, तो उन्होंने रत्नाकर से पूछा कि यह कार्य किसलिए करते हो, रत्नाकर ने जवाब दिया परिवार को पालने के लिये। नारद ने प्रश्न किया कि क्या इस कार्य के फलस्वरुप जो पाप तुम्हें होगा उसका दण्ड भुगतने में तुम्हारे परिवार वाले तुम्हारा साथ देंगे। रत्नाकर ने जवाब दिया पता नहीं, नारदमुनि ने कहा कि जाओ उनसे पूछ आओ। तब रत्नाकर ने नारद ऋषि को पेड़ से बाँध दिया तथा घर जाकर पत्नी तथा अन्य परिवार वालों से पूछा कि क्या दस्युकर्म के फलस्वरुप होने वाले पाप के दण्ड में तुम मेरा साथ दोगे तो सबने मना कर दिया। तब रत्नाकर नारदमुनि के पास लौटे तथा उन्हें यह बात बतायी। इस पर नारदमुनि ने कहा कि हे रत्नाकर यदि तुम्हारे घरवाले इसके पाप में तुम्हारे भागीदार नहीं बनना चाहते तो फिर क्यों उनके लिये यह पाप करते हो.

पद्मावत

यह रचना मलिक मुहम्मद जायसी की है. यह हिंदी की अवधी बोली में है और चौपाई दोहों में लिखी गई है. उन्होंने नायक रतनसेन और नायिका पद्मावती की प्रेमकथा को विस्तारपूर्वक कहते हुए प्रेम की साधना का संदेश दिया है.पद्मावत हिन्दी साहित्य के अन्तर्गत सूफी परम्परा का प्रसिद्ध महाकाव्य है.

मलिक मोहम्मद जायसी

मलिक मोहम्मद जायसी की २१ रचनाओं के उल्लेख मिलते हैं जिसमें पद्मावत, अखरावट, आख़िरी कलाम, कहरनामा, चित्ररेखा आदि प्रमुख हैं.हिन्दी साहित्य के भक्ति काल की निर्गुण प्रेमाश्रयी धारा के कवि है.वे उत्तर प्रदेश के जायस नामक स्थान के रहनेवाले थे.

चंद्रकांता

ज़्यादातर साहित्यकार देवकीनन्दन खत्री द्वारा लिखे गये उपन्यास चंद्रकांता को हिन्दी की पहली प्रामाणिक गद्य रचना मानते हैं..

ओलिंपस पर्वत

मंगल ग्रह पर ऐवरेस्ट का लगभग तीन गुना ऊंचा यह पहाड़ असल में एक खास किस्म का ज्वालामुखी पर्वत है.ओलिंपस की चोटी पर छह विशाल गड्ढे मौजूद हैं।

पिछले पांच वर्षों से स्वास्थ्य सेवाओं पर जीडीपी का सिर्फ एक प्रतिशत खर्च होता रहा है..

देश के सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों की संख्या जरूरत से 76 प्रतिशत कम है.पिछले पांच वर्षों से स्वास्थ्य सेवाओं पर जीडीपी का सिर्फ एक प्रतिशत खर्च होता रहा है। 12 वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) के दौरान सरकार इसे बढ़ा कर 1.58 प्रतिशत करने जा रही है।

राजीव गांधी किशोरी सशक्तिकरण योजना-सबला

इस योजना के तहत स्कूल जाने वाली लड़कियों पर ध्यान देने के साथ 11-18 वर्ष के आयु वर्ग की किशोरियों के लिए व्यापक कार्यक्रम चलाया जा रहा है जो प्रायोगिक आधार पर देश के 200 जिलों में चलाई जा रही है. सबला का उद्देश्य 11-18 वर्ष के आयु वर्ग की किशोरियों को आत्मनिर्भर बनाकर उनका चहुमुखी विकास करना है.

अल्‍परक्तता

56 प्रतिशत किशोरियां अनीमिक (अल्‍परक्तता) होती हैं जबकि इसकी तुलना में 30 प्रतिशत किशोर अरक्तता के शिकार होते हैं। अअल्‍परक्तता की शिकार किशोरी माताओं को गर्भपात, जच्चा मृत्यु और मृत शिशु पैदा होने तथा कम वजन के बच्चे पैदा होने का उच्च जोखिम होता है.

करीब 41 प्रतिशत महिलाओं की शादी 18 वर्ष की कानूनी आयु से पहले ही हो जाती है...

10-19 वर्ष की किशोंरियों की संख्या देश में कुल किशोर आबादी का करीब 47 प्रतिशत है. करीब 41 प्रतिशत महिलाओं की शादी 18 वर्ष की कानूनी आयु से पहले ही हो जाती है जबकि 10 प्रतिशत युवकों की शादी 18 वर्ष की कानूनी आयु से पहले होती है.

अमेरिकी इतिहासकार जे विंटर

“संग्रहालय एक प्रकार से आधुनिक विश्व के गिरिजा घर हैं ऐसे स्थल जहां पावन मुद्दों की अभिव्यक्ति की जाती है और जहां आकर लोग इसे ग्रहण करते हैं । संग्रहालय अकादमी और लोगों के बीच पुल के रुप में भी कार्य करता है।”

बाल मजदूरी

10 अक्तूबर 2006 से घरों और ढाबों में बच्चों से मजदूरी कराना दण्डनीय अपराध है. भारत में कुल श्रम शक्ति का लगभग 3.6 फीसदी हिस्सा 14 साल से कम उम्र के बच्चों का है. हमारे देश में हर दस बच्चों में से 9 काम करते हैं. काम करने की न्यूनतम आयु 14 साल से कम नहीं होनी चाहिए. लेकिन इसकी जांच-पड़ताल का कोई उपाय नहीं है.

राष्ट्रीय बाल श्रम नीति

सातवीं पंचवर्षीय योजनावधि के दौरान 14 अगस्त, 1987 को राष्ट्रीय बाल श्रम नीति को मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर किया गया। इस नीति का उद्देश्य बच्चों को रोजगार से हटाकर उन्हें समुचित रूप से पुनर्वास कराना था।

'गुरुपाद स्वामी समिति- बाल-मज़दूरी की समस्या

वर्ष 1979 में भारत सरकार ने बाल-मज़दूरी की समस्या और उससे निज़ात दिलाने हेतु उपाय सुझाने के लिए 'गुरुपाद स्वामी समिति' का गठन किया था। समिति ने समस्या का विस्तार से अध्ययन किया और अपनी सिफारिशें प्रस्तुत की। जब तक गरीबी बनी रहेगी तब तक बाल-मजदूरी को हटाना संभव नहीं होगा.'गुरुपाद स्वामी समिति' की सिफारिशों के आधार पर बाल-मजदूरी (प्रतिबंध एवं विनियमन) अधिनियम को 1986 में लागू किया गया था.

राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना

सर्वेक्षण के दौरान जिन बाल मजदूरों की पहचान की जाती हैं उन्हें विशेष स्कूलों में डाला जाता है और निम्न सुविधाएं दी जाती हैं – अनौपचारिक/औपचारिक शिक्षा, हुनर/शिल्प प्रशिक्षण, पाँच रूपये प्रति बच्चा प्रति दिन के हिसाब से पूरक पौष्टिक आहार, सौ रूपये मासिक प्रति बच्चा छात्रवृत्ति और स्वास्थ्य सुविधाएं, जिसके लिए 20 स्कूलों के समूह पर एक डाक्टर नियुक्त किया जाता है।

भारत की इस्पात उत्पादन क्षमता

वर्ष 2020 तक भारत की इस्पात उत्पादन क्षमता 120 मिलियन टन तक पहुंच जाएगी जबकि वर्तमान क्षमता 78 मिलियन टन है. देश में इस्पात उत्पाद में क्षमता वृद्धि पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है ताकि राष्ट्र इस्पात की घरेलू मांग के स्वयं पूरा कर सके.

राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना

अप्रैल 2005 में ऊर्जा मंत्रालय द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना (आरजीजीवीवाई) की शुरूआत की गई जिसका उद्देश्य सभी परिवारों को विद्युत उपलब्ध कराना और बीपीएल परिवारों को मुफ्त विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराना है.ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (आरईसी) इस योजना को नोडल एजेंसी है.

साइबर बुलिंग

भारत ने वर्ष 2000 में सूचना प्रोद्यौगिकी कानून पारित किया था. तब सोशल नेटवर्किंग साइटों का चलन नहीं था. 2008 में इस कानून में कुछ संशोधन हुए हैं. धारा 66 ए के तहत साइबर बुलिंग के केवल कुछ मामलें कवर होते हैं. अगर आप अपने मोबाइल या कम्प्यूटर के जरिए कोई आपत्तिजनक संदेश या सामग्री भेजेत या प्रकाशित करते हैं जो मानसिक आघात पहुँचाता है तो ये दंडनीय अपराध है.
साइबर बुलिंग के लिए केवल तीन साल की सजा हो सकती है और पांच लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान हैं.

निरंकुशता अमानवीय है...

निरंकुशता अमानवीय है .निरंकुश व्यक्ति दुसरे का भला नहीं कर सकता .कोई संस्था भी अगर निरंकुश हो जाय तो लोगों पर बोझ बढ़ जाता है. निरंकुशता सामंजस्य को तोड़ देता है . अहंकार को बढ़ावा देता है . यह प्रवृति हमारे माननीय राजनेताओं घर कर गयी है . इसका असर संसद पर भी परिलक्षित हो रहा है .यह भारतीय लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है .संसद सामंती संस्था के रूप में काम न करे, इसे देखना अत्यावश्यक है.

सीएजी की रिपोर्ट-कोयला घोटाला

सीएजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोयले खदानों की नीलामी में सही प्रक्रिया नहीं अपनाए जाने से सरकारी खजाने को 1.86 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।टाटा, जिंदल, भूषण, जेपी और अदानी ग्रुप जैसी निजी कंपनियों को मनमानी पूर्ण तरीके से कोयला खदान आवंटित किए गए.

Thursday, August 16, 2012

रचना नंदन

फेसबुक ने अपनी टीम में झारखंड के धनबाद के इंडियन स्कूल ऑफ माइंस यानी भारतीय खनिज विद्यापीठ से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की कर रही रचना नंदन को लगभग 56 लाख रुपये के सालाना पैकज पर चयन किया है.आईएसएम के लगभग 86 साल के इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब संस्थान के किसी छात्र को इतने अच्छे वेतन पर नौकरी का ऑफर दिया गया है.

चटगाँव विद्रोह

अठारह अप्रैल 1930 को सुबह 10 बजे सूर्यसेन के क्रांतिकारी समूह ने पुलिस शस्त्रागार पर कब्जा कर लिया. क्रातिकारियों ने टेलीफोन लाइनें काट दीं और ट्रेनों के परिचालन को भी रोक दिया.इस दौरान करीब 80 ब्रिटिश सैनिक और 12 क्रांतिकारी मारे गए थे. प्रीतिलता वाडेदार और मास्टर सूर्यसेन भाग गए.इस क्रांतिकारी समूह में महिलाओ की संख्या किसी भी क्रांतिकारी समूह से ज्यादा थी .

प्रीतिलता वाडेदार

प्रीतिलता वाडेदार ने साल 1932 में ब्रिटिश सेना के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष में हिस्सा लिया था और गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने आत्महत्या कर ली थी.

मास्टर दा-सूर्य सेन

सूर्य सेन महान क्रान्तिकारी थे. उन्होने इंडियन रिपब्लिकन आर्मी की स्थापना की और चटगांव विद्रोह का नेतृत्व किया। वे नेशनल हाईस्कूल में सीनियर ग्रेजुएट शिक्षक के रूप में कार्यरत थे और लोग प्यार से उन्हें "मास्टर दा" कहकर सम्बोधित करते थे.

इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय वृद्धावस्‍था पेंशन स्‍कीम

भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानदंड के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) रहने वाले परिवार से संबंधित 60 वर्ष या उससे अधिक की आयु के व्‍यक्‍ति आईजीएनओएपीएस के लिए पात्र है। 18-59 वर्ष आयु वर्ग के गंभीर और विविध अपंगता वाले बीपीएल व्‍यक्‍तियों को इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना (आइजीएनडीपीएस) के अंतर्गत कवर किया गया है। विकलांग व्‍यक्‍तियों सहित 60 या उससे अधिक की आयु के सभी व्‍यक्‍तियों को आईजीएनओएपीएस के अंतर्गत कवर किया गया है। राज्‍यों को 60-79 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए 200 रूपये प्रति माह की दर से तथा 80 वर्ष या उससे अधिक की आयु के लाभार्थियों को 500 रूपये प्रति माह की दर से अतिरिक्‍त केंद्रीय सहायता प्रदान की जाती है.

ग्रैंडमास्टर सहज ग्रोवर

पूर्व अंडर-10 विश्व चैंपियन सहज ग्रोवर ने विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप के नौवें दौर में पेरू के जार्ज कोरी को हराकर ग्रैंडमास्टर बनने की औपचारिकताएं पूरी कर ली.

माइग्रेन

नीदरलैंड की मास्टरिचट विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने पाया कि प्रति दिन करीब सात गिलास पानी पीने से दर्द में राहत मिलती है सिरदर्द से परेशान रहने वाले रोगियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार आता है.

सन 1908 में भीकाजी कामा ने जर्मनी में तिरंगा झंडा लहराया

सन 1908 में भीकाजी कामा ने जर्मनी में तिरंगा झंडा लहराया और इस तिरंगे में सबसे ऊपर हरा रंग था, बीच में केसरिया, सबसे नीचे लाल रंग था। इस झंडे में धार्मिक एकता को दर्शाते हुए हरा रंग इस्लाम के लिए और केसरिया हिन्दू और सफ़ेद ईसाई व बौद्ध दोनों धर्मों का प्रतीक था.

राष्ट्रीय ध्वज -तिरंगा

तिरंगे की चौड़ाई और लम्‍बाई का अनुपात 2:3 है। सफ़ेद पट्टी के केंद्र में गहरा नीले रंग का चक्र है. चक्र की परिधि लगभग सफ़ेद पट्टी की चौड़ाई के बराबर है। चक्र में 24 तीलियां हैं। राष्‍ट्रीय ध्‍वज की रचना 22 जुलाई, 1947 को भारत के संविधान द्वारा अपनाया गया.तिरंगे के ऊपरी पट्टी में केसरिया रंग है जो देश की शक्ति और साहस को दर्शाता है। बीच की पट्टी का श्वेत धर्म चक्र के साथ शांति और सत्य का प्रतीक है। निचली हरी पट्टी उर्वरता, वृद्धि और भूमि की पवित्रता को दर्शाती है.

पिघल रही है आर्कटिक की बर्फ

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी क्रायोसैट-दो की जांच में पता चला है कि पिछले साल आर्कटिक समुद्र में 900 क्यूबिक मीटर बर्फ गायब हो गई है। यह बर्फ पहले सोची गई दर से भी काफी अधिक रफ्तार से पिघल रही है। यह दर पहले सोची गयी दर से 50 फीसदी अधिक है।

फुकुशिमा परमाणु आपदा

फुकुशिमा परमाणु आपदा के चलते हुए विकिरण से जापान में तितलियों की तीन पीढ़ियों के जीन प्रभावित हुए हैं। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि विकिरण से अन्य अन्य जीवों पर भी असर पड़ सकता है।

देश में 55000 बच्चें लापता...

पुलिस मशीनरी लापता बच्चों का पता लगाने में विफल रही है जिससे उनका जीवन पूरी तरह बरबाद हो गया । उन बच्चों के हाथ पांव काट दिये जाते है अथवा आंखें निकाल ली जाती है अथवा शरीर का कोई अन्य अंग खराब कर दिया जाता है जिससे उन्हें दयनीय जीवन जीना पडता है और उन्हें भीख मांगने और देह व्यापार के लिये बाध्य किया जाता है । पुलिस अपहरण के मामलों की जांच में विफल रही है और लापता बच्चों का पता नहीं लग पा रहा है, जो इन निर्दोष बच्चों को जीवन और स्वतंत्रता के अधिकार से पूरी तरह वंचित रखना है.

Wednesday, August 15, 2012

शब-ए-मेराज

शबे मेराज का मतलब है पैगंबर मोहम्मद साहब की अल्लाह के साथ जन्नत में सभी दैवी शक्तियों से मुलाकात की रात. हिजरी संवत के आरंभ से 2 साल पहले रजब मास की 27वीं तारीख को पैगंबर अपनी आत्मा समेत स्वर्ग में आरोहण कर गए और वहां पर उनको मार्ग में आदम, मूसा, इब्राहिम, ईसा मसीह और अनेक दिव्य अवतारी देवताओं और संत पीरों के दर्शन हुए.

मूलशंकर

पिता के कहने पर मूलशंकर(स्वामी दयानन्द सरस्वती) ने एक बार शिवरात्रि का व्रत रखा. लेकिन जब उन्होंने देखा कि एक चुहिया शिवलिंग पर चढ़कर नैवेद्य खा रही है, तो उन्हें आश्चर्य हुआ और धक्का भी लगा. उसी क्षण से उनका मूर्तिपूजा पर से विश्वास उठ गया.अपनी शादी की तैयारी  बारे में जानकार उन्हें दुःख हुआ और वे घर से भाग निकले . सर मुंडा लिया एवं गेरुआ वस्त्र धारण कर लिया .

ब्रायन मर्फी

विस्कोंसिन गुरुद्वारे में गोलीबारी के दौरान पुलिस ऑफिसर ब्रायन मर्फी बुरी तरह घायल हो गए, परन्तु  उन्होंने अपने साथियों  से कहा कि वे उनकी बजाय घायलों की तरफ ध्यान दें. खून से लथपथ होने के बावजूद उन्होंने दूसरों की मदद की और मानवता की एक मिसाल कायम की.

‘पाखण्ड खण्डिनी पताका’

महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती,गृह त्याग के बाद मथुरा में स्वामी विरजानंद के शिष्य बने. शिक्षा प्राप्त कर गुरु की आज्ञा से धर्म सुधार हेतु ‘पाखण्ड खण्डिनी पताका’ फहराई.

मधुमती

फिल्म मधुमती पटकथा लेखक के रूप में ऋत्विक घटक की सबसे बड़ी व्यावसायिक सफलता थी, यह पुनर्जन्म के विषय पर बनी सबसे पहली फिल्मों में से एक थी.

ऋत्विक घटक

1948 में ऋत्विक घटक ने अपना पहला नाटक कालो सायार (द डार्क लेक) लिखा.1957 में, उन्होंने अपने अंतिम नाटक ज्वाला (द बर्निंग) को लिखा.

सुभाष चंद्र बोस माँ काली के भक्त थे.

सुभाष चंद्र बोस माँ काली के भक्त थे.१९2६ में उन्होंने हरिचरण बागची को लिखा,भय पर विजय प्राप्त करने का उपाय है. शक्ति विशेष रूप से दुर्गा काली आद्याशक्ति कि साधना करना.

उत्तम कुमार

अभिनेता उत्तम कुमार की बतौर नायक पहली फ़िल्म थी नितिन बोस निर्देशित दृष्टिदान। सुचित्रा सेन के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई।

आईजीएफ-1 हार्मोन

शरीर में जितने अधिक आईजीएफ-1 हार्मोन का स्राव होगा उसका असर उम्र पर उतना ही अधिक होगा.

जय हिन्द

१९४४ में अमेरिकी पत्रकार लुई फिशर से बात करते हुए, महात्मा गाँधी ने नेताजी को देशभक्तों का देशभक्त कहा था। उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा, भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया हैं।

सत्यजित राय फ़िल्म एवं टेलिविज़न संस्थान

1995 में भारत सरकार ने फ़िल्मों से सम्बन्धित अध्ययन के लिए सत्यजित राय फ़िल्म एवं टेलिविज़न संस्थान की स्थापना की।

रेड रिबन एक्‍सप्रेस

पहली दिसम्‍बर, 2007 को रेड रिबन एक्‍सप्रेस के पहले चरण की शुरूआत हुई थी, जो जानकारी जन-जन तक पहुंचाने पर केन्द्रित था। वर्ष 2009 में इसका दूसरा चरण आरंभ किया गया था, जो सलाह और उपचार सेवाओं पर आधारित था।