सूडान में सत्ताधारी दल ने भावनात्मक नारा दिया. “ जिहाद , विजय और शहादत ” करीब दो दशक तक सरकारी संरक्षण में जिहादियों ने गैर मुसलमानों पर आक्रमण किए उनकी संपत्तियों को लूटा और उनके पुरुषों को मौत के घाट उतार दिया. सूडान का यह राज्य प्रायोजित जिहाद इस युग की सबसे बड़ी मानवीय त्रासदी रही है जिसमें बीस लाख लोगों की जान गई और 40 लाख लोग बेघर हो गए.
No comments:
Post a Comment