शबे मेराज का मतलब है पैगंबर मोहम्मद साहब की अल्लाह के साथ जन्नत में सभी दैवी शक्तियों से मुलाकात की रात. हिजरी संवत के आरंभ से 2 साल पहले रजब मास की 27वीं तारीख को पैगंबर अपनी आत्मा समेत स्वर्ग में आरोहण कर गए और वहां पर उनको मार्ग में आदम, मूसा, इब्राहिम, ईसा मसीह और अनेक दिव्य अवतारी देवताओं और संत पीरों के दर्शन हुए.
No comments:
Post a Comment