यह रचना मलिक मुहम्मद जायसी की है. यह हिंदी की अवधी बोली में है और चौपाई दोहों में लिखी गई है. उन्होंने नायक रतनसेन और नायिका पद्मावती की प्रेमकथा को विस्तारपूर्वक कहते हुए प्रेम की साधना का संदेश दिया है.पद्मावत हिन्दी साहित्य के अन्तर्गत सूफी परम्परा का प्रसिद्ध महाकाव्य है.
No comments:
Post a Comment