Thursday, August 16, 2012

देश में 55000 बच्चें लापता...

पुलिस मशीनरी लापता बच्चों का पता लगाने में विफल रही है जिससे उनका जीवन पूरी तरह बरबाद हो गया । उन बच्चों के हाथ पांव काट दिये जाते है अथवा आंखें निकाल ली जाती है अथवा शरीर का कोई अन्य अंग खराब कर दिया जाता है जिससे उन्हें दयनीय जीवन जीना पडता है और उन्हें भीख मांगने और देह व्यापार के लिये बाध्य किया जाता है । पुलिस अपहरण के मामलों की जांच में विफल रही है और लापता बच्चों का पता नहीं लग पा रहा है, जो इन निर्दोष बच्चों को जीवन और स्वतंत्रता के अधिकार से पूरी तरह वंचित रखना है.

No comments:

Post a Comment