हमारा सारा ज्ञान एवं सारी योग्यताएं जिज्ञासा के बिना व्यर्थ हैं--रबींद्रनाथ टैगोर
Thursday, August 16, 2012
पिघल रही है आर्कटिक की बर्फ
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी क्रायोसैट-दो की जांच में पता चला है कि पिछले साल आर्कटिक समुद्र में 900 क्यूबिक मीटर बर्फ गायब हो गई है। यह बर्फ पहले सोची गई दर से भी काफी अधिक रफ्तार से पिघल रही है। यह दर पहले सोची गयी दर से 50 फीसदी अधिक है।
No comments:
Post a Comment