Wednesday, August 22, 2012

जगदम्बा देवी का मंदिर

इसका निर्माण 1000 से 1025 ईसवीं के बीच किया गया था। छतरपुर के महाराजा ने देवी पार्वती की प्रतिमा स्थापित करवाई थी इसी कारण इसे देवी जगदम्बा मंदिर कहते हैं।यह मंदिर शार्दूलों के काल्पनिक चित्रण के लिए प्रसिद्ध है। शार्दूल वह पौराणिक पशु था जिसका शरीर शेर का और सिर तोते, हाथी या वराह का होता था।

No comments:

Post a Comment