हमारा सारा ज्ञान एवं सारी योग्यताएं जिज्ञासा के बिना व्यर्थ हैं--रबींद्रनाथ टैगोर
Friday, August 17, 2012
करीब 41 प्रतिशत महिलाओं की शादी 18 वर्ष की कानूनी आयु से पहले ही हो जाती है...
10-19 वर्ष की किशोंरियों की संख्या देश में कुल किशोर आबादी का करीब 47 प्रतिशत है. करीब 41 प्रतिशत महिलाओं की शादी 18 वर्ष की कानूनी आयु से पहले ही हो जाती है जबकि 10 प्रतिशत युवकों की शादी 18 वर्ष की कानूनी आयु से पहले होती है.
No comments:
Post a Comment