Showing posts with label कुरान. Show all posts
Showing posts with label कुरान. Show all posts

Friday, September 21, 2012

2012 में फरवरी में अफगानिस्तान के बग्राम हवाई अड्डे में अमरीकी सैनिकों ने कुरान की प्रतियां जला दीं

2012 में फरवरी में अफगानिस्तान के बग्राम हवाई अड्डे में अमरीकी सैनिकों ने कुरान की प्रतियां जला दीं.घटना की तहकीकात के बाद छपी रिपोर्ट के मुताबिक कुरान की 53 प्रतियां और 162 अन्य धार्मिक किताबों को एक भट्टी में जला दिया गया था.

Wednesday, August 22, 2012

कुरान इस बात पर जोर देता है कि मोहम्मद ने चमत्कार नहीं किये थे..

जहाँ कुरान इस बात पर जोर देता है कि मोहम्मद ने चमत्कार नहीं किये थे तो वहीं हदीथ ने उन्हे असाधारण शक्तियों वाला बताया है जिसमें कि भोजन को द्विगुणित कर देना, घायल को ठीक कर देना , आकाश और धरती से जल निकाल देना और यहाँ तक कि अपने स्वर्ण से प्रकाश भेजना। हदीथ का दावा है कि मक्का एक महान व्यापारिक शहर था लेकिन ऐतिहासिक आँकडे ऐसी किसी बात की पुष्टि नहीं करते