Showing posts with label डेविड एच पेट्रियस. Show all posts
Showing posts with label डेविड एच पेट्रियस. Show all posts
Saturday, November 10, 2012
डेविड एच पेट्रियस
9/11 के बाद सबसे शक्ितशाली अमेरिकी जनरल डेविड एच पेट्रियस को विवाहेत्तर सम्बंधों की वजह से अमेरिका की शीर्ष खुफिया एजेंसी सीआईए के प्रमुख पद से इस्तीफा पड़ा है।अफगानिस्तान युद्ध में अपने कार्यो के लिए दोनों राजनीतिक पक्षों से प्रशंसनीय रह चुके पेट्रियस के बारे में एक बार कयास लगाया जा रहा था कि वह राष्ट्रपति बराक ओबामा के सामने रिपब्लिकन उम्मीदवार हो सकते हैं। पेट्रियस की जीवनी लिखने वाली पाउला ब्रॉडवेल के साथ उनके सम्बंध हैं।ब्रॉडवेल ने अपनी पुस्तक के लिए पेट्रियस से बातचीत करने के लिए अफगानिस्तान में उनके साथ एक साल बिताया था। इस पुस्तक का नाम है : ‘आल इन : द एजुकेशन ऑफ जनरल डेविड पेट्रियस।’
Subscribe to:
Posts (Atom)