Showing posts with label दिल्ली. Show all posts
Showing posts with label दिल्ली. Show all posts
Saturday, November 10, 2012
जंतर मंतर
यह जयपुर के सवाई जयसिंह द्वितीय (1699 - 1743) द्वारा बनाई गई वेध शाला है। उन्होंने उस समय मौजूद खगोल विज्ञान की तालिकाओं में सुधार किया और अधिक विश्वसनीय उपकरणों की सहायता से एक ज्योतिष कैलेण्डर को अद्यतन किया.इस वेधशाला में सम्राट यंत्र है, जो समान घंटों में सूर्य की घड़ी है।
जामा मस्जिद
जामा मस्जिद, दिल्ली दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद है। पुरानी दिल्ली की यह विशाल मस्जिद मुगल शासक शाहजहां के उत्कृष्ट वास्तुकलात्मक सौंदर्य बोध का नमूना है, जिसमें एक साथ 25,000 लोग बैठ कर प्रार्थना कर सकते हैं।इस मस्जिद का माप 65 मीटर लम्बा और 35 मीटर चौड़ा है.इसे मस्जिद - ए - जहानुमा भी कहते हैं, जिसका अर्थ है विश्व पर विजय दृष्टिकोण वाली मस्जिद। प्राचीन कस्बे में स्थित यह स्मारक 5000 शिल्पकारों द्वारा बनाया गया था।
Subscribe to:
Posts (Atom)