Showing posts with label दुबई. Show all posts
Showing posts with label दुबई. Show all posts

Monday, November 12, 2012

दुबई में ताज !!!

दुबई में करीब एक अरब डॉलर की लागत से ताज महल की प्रतिकृति तैयार की जा रही है जो आगरा के ताज महल से करीब चार गुना बड़ा होगा। ताज अरबिया में 10 लाख वर्ग फीट रिटेल स्पेस होगा और 300 कमरों वाला शानदार होटल भी होगा। कंपनी लिंक ग्लोबल के मुताबिक ताज महल की यह प्रतिकृति दुबई में बन रही 36.5 अरब डॉलर लागत वाली फाल्कन सिटी ऑफ वंडर्स में बनाई जाएगी।