Showing posts with label फोर्ब्स मैगजीन. Show all posts
Showing posts with label फोर्ब्स मैगजीन. Show all posts
Saturday, November 10, 2012
‘फोर्ब्स’ की अमीर अमेरिकियों की वार्षिक सूची में भारतीय मूल के पांच अमेरिकी शामिल हुए हैं..
‘फोर्ब्स’ की अमीर अमेरिकियों की वार्षिक सूची में भारतीय मूल के पांच अमेरिकी शामिल हुए हैं। जबकि माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष बिल गेट्स ने 66 अरब डॉलर सम्पत्ति के साथ अपना पहला स्थान कायम रखा है।फोर्ब्स की अमीर भारतीय अमेरिकी की सूची में सबसे पहले नाम आता है भरत देसाई का। भरत देसाई 2 अरब डॉलर के साथ 239वें स्थान पर हैं।
फोर्ब्स मैगजीन ने एजुकेशन के क्षेत्र में अहम बदलाव लाने वाले लोगों की लिस्ट में दो भारतीयों को शामिल किया है..
फोर्ब्स मैगजीन ने एजुकेशन के क्षेत्र में अहम बदलाव लाने वाले लोगों की लिस्ट में दो भारतीयों को शामिल किया है। डेटाविंड कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ सुनीत सिंह टुली और मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (एमआईटी) के प्रफेसर अनंत अग्रवाल। 44 साल के सुनीत दुनिया के सबसे सस्ते टैबलेट कंप्यूटर आकाश के मुख्य योजनाकार हैं और इस टैबलेट में विकासशील देशों के एजुकेशन में क्रांतिकारी बदलाव लाने की क्षमता है। अनंत अग्रवाल 'एडएक्स' के प्रमुख हैं। एडएक्स हॉर्वर्ड, एमआईटी, कैलिफॉर्निया यूनिवर्सिटी और टेक्सास यूनिवसिर्टी की ओर से इंटरनेट के जरिए पढ़ाने का नया संयुक्त प्रयास है।
Subscribe to:
Posts (Atom)