डॉ़ मनवालन की 2005 में प्रकाशित तमिल कृति इरम कथाईयुम इरमयाकलुम पाली, संस्कृत, प्राकृत, तिब्बती, तमिल, प्राचीन जावनीज, जापानी, तेलुगु, असमिया, मलयालम, बांग्ला, कन्नड़, मराठी, हिन्दी, ओडिसी, फारसी, मलय, बर्मी, मारानाओ, थाई और कश्मीरी सहित 48 रामायणों का तुलनात्मक अध्ययन है।