Showing posts with label महिला. Show all posts
Showing posts with label महिला. Show all posts

Monday, November 12, 2012

चीन के पुरुष प्रधान समाज में महिला राजनेता होना विलक्षण बात है..

परंपरागत रूप से चीन के पुरुष प्रधान समाज में महिला राजनेता होना विलक्षण बात है.चीन के इतिहास में अब तक जो महिलाएं सबसे ताकतवर रही हैं उनमें एक थीं महारानी डोवाजर सिक्शी और दूसरी थीं माओत्से तुंग की पत्नी जियांग क़िंग. प्रोफेसर गुओ जियाजुआन के मुताबिक राजनीति में चीनी महिलाओं की भागीदारी के मामले में 1975 में चीन का स्थान विश्व में 12वां था जो कि आज खिसककर 64वें स्थान पर पहुंच गया है.

Thursday, October 25, 2012

महिला समाख्या स्कीम महिला संघों के माध्यम से बुनियादी स्तर पर महिलाओं की अधिकारिता की नींव रखने में सफल हुई हैं..

वर्तमान में महिला समाख्या योजना को 10 राज्यों नामतः, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ, झारखंड, कर्नाटक, केरल, गुजरात, उत्तर प्रदेश और उत्तरांचल के 104 जिलों और लगभग 32574 से भी अधिक गांवों में कार्यान्वित किया जा रहा है। महिला समाख्या योजना के प्रभावीपन ने महिलाओं को शिक्षा हेतु गतिशील करके सर्व शिक्षा अभियान(एस.एस.ए.) के साथ भी निकट अन्तरण करने में परिणत हुई है.महिला समाख्या स्कीम महिला संघों के माध्यम से बुनियादी स्तर पर महिलाओं की अधिकारिता की नींव रखने में सफल हुई हैं।

महिला समाख्या कार्यक्रम

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक निश्चित कार्यक्रम के रूप में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के लक्ष्यों के अनुसार वर्ष 1989 में महिला समाख्या कार्यक्रम शुरू किया गया। महिला समाख्या के तहत एक नवाचारी दृष्टिकोण अपनाया गया है जिसमें मात्र लक्ष्यों को प्राप्त करने के बजाय प्रक्रिया पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसके तहत महिलाओं के लिए ऐसा वातावरण तैयार करने का प्रयास किया जाता है जिसमें महिलाएं स्वयं अपनी ओर से अध्ययन कर सकें, अपनी प्राथमिकताएं निर्धारित कर सके और अपनी पसंद के अनुसार ज्ञान तथा सूचना प्राप्त कर सके।