Showing posts with label राष्‍ट्रीय कृषि बीमा योजना. Show all posts
Showing posts with label राष्‍ट्रीय कृषि बीमा योजना. Show all posts

Thursday, October 25, 2012

राष्‍ट्रीय कृषि बीमा योजना

राष्‍ट्रीय कृषि बीमा योजना की राष्‍ट्रीय कृषि बीमा के नाम से भी जाना जाता है। यह एक व्‍यापक योजना है जो राष्‍ट्रीय आपदा, कीटों अथवा रोगों के परिणामस्‍वरूप प्रमुख फसलों को किसी भी प्रकार का नुकसान होने की घटना में किसानों को बीमा कवरेज और वित्तीय सहायता प्रदान करती है। यह योजना कृषि संबंधी प्रगतिशील पद्धतियां, उच्‍च मूल्‍य आगतों और आधुनिक प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए प्रोत्‍साहित भी करती है।

राष्‍ट्रीय कृषि बीमा योजना

वर्ष 1985 में, प्रमुख फसलों के लिए एक 'संपूर्ण जोखिम व्‍यापक फसल बीमा योजना' (सीसीआईएस) शुरू की गई थी, जो सातवीं पंच वर्षीय योजना के साथ - साथ शुरू की गई थी। तत्‍पश्‍चात 1999 - 2000 में स्‍थान इसका राष्‍ट्रीय कृषि बीमा योजना और एनएआईएस ने लिया। मूलत: एनएआईएस का प्रबंधन जनरल इंश्‍योरेंस कंपनी किया जाता था। बाद में, इस योजना के कार्यान्‍वयन के लिए एक नए निकाय एग्रीकल्‍चर इंश्‍योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया की स्‍थापना की गई।