Showing posts with label संविधान. Show all posts
Showing posts with label संविधान. Show all posts

Monday, October 22, 2012

संविधान की धारा- 79

भारत के संविधान की धारा 79 के अनुसार, केन्‍द्रीय संसद की परिषद में राष्‍ट्रपति तथा दो सदन है जिन्‍हें राज्‍य सभा लोक सभा के नाम से जाना जाता है.संविधान की धारा 74 (1) में यह व्‍यवस्‍था की गई है कि राष्‍ट्रपति की सहायता करने तथा उसे सलाह देने के लिए एक मंत्री परिषद होगी जिसका प्रमुख प्रधान मंत्री होगा.

Tuesday, October 16, 2012

संविधान में 42वें अमेंडमेंट के तहत 10 फंडामेंटल ड्यूटी की बात कही गई है..

संविधान में 42वें अमेंडमेंट के तहत 10 फंडामेंटल ड्यूटी की बात कही गई है। 86वें अमेंडमेंट के तहत इसमें एक और ड्यूटी जोड़ी गई। इसमें हर पैरेंट के लिए अपने बच्चों को शिक्षा का अवसर दिए जाने की बात शामिल की गई थी। ड्यूटी के लिए कानूनन दबाव नहीं बनाया जा सकता। हालांकि, इनसे लोगों में राष्ट्रीयता की भावना बढ़ती है।