Showing posts with label सिंधु घाटी. Show all posts
Showing posts with label सिंधु घाटी. Show all posts
Monday, November 12, 2012
भारत का इतिहास सिंधु घाटी की सभ्यता के जन्म के साथ आरंभ हुआ..
भारत का इतिहास सिंधु घाटी की सभ्यता के जन्म के साथ आरंभ हुआ. यह दक्षिण एशिया के पश्चिमी हिस्से में लगभग 2500 बीसी में फली फूली, जिसे आज पाकिस्तान और पश्चिमी भारत कहा जाता है. भवनों के टूटे हुए हिस्से और अन्य वस्तुएं जैसे कि घरेलू सामान, युद्ध के हथियार, सोने और चांदी के आभूषण, मुहर, खिलौने, बर्तन आदि दर्शाते हैं कि इस क्षेत्र में लगभग पांच हजार साल पहले एक अत्यंत उच्च विकसित सभ्यता फली फूली।सिंधु घाटी की सभ्यता मूलत: एक शहरी सभ्यता थी और यहां रहने वाले लोग एक सुयोजनाबद्ध और सुनिर्मित कस्बों में रहा करते थे, जो व्यापार के केन्द्र भी थे।
Subscribe to:
Posts (Atom)