Showing posts with label स्वास्थ्य. Show all posts
Showing posts with label स्वास्थ्य. Show all posts
Monday, October 8, 2012
अधिक आयु के ज्यादातर लोग खांसी से पीड़ित रहते हैं..
अधिक आयु के लोग ज्यादातर खांसी से पीड़ित रहते हैं। कमजोर दृष्टि, शरीर में रक्त की अल्पता और दाँत संबंधी समस्याओं से भी वे जूझते हैं। शारीरिक अक्षमताओं में दृष्टि दोष और श्रवण शक्ति खत्म होना प्रमुख है।
Saturday, September 29, 2012
भारत में जीडीपी का महज 1.3 प्रतिशत स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च होता है..
भारत में जीडीपी का महज 1.3 प्रतिशत स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च होता है, जबकि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की बड़ी आबादी सरकारी अस्पतालों पर निर्भर है। भारत को यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के लक्ष्य को भी हासिल करना है। जापान और इजरायल 25 साल में इस लक्ष्य को प्राप्त कर चुके हैं।
Tuesday, September 4, 2012
भारत में औसत आयु जहां 64.6 वर्ष मानी गई है वहीं बांग्लादेश में यह 66.9 वर्ष है..
भारत में औसत आयु जहां 64.6 वर्ष मानी गई है वहीं बांग्लादेश में यह 66.9 वर्ष है.भारत में कम वजन वाले बच्चों का अनुपात 43.5 प्रतिशत है और प्रजनन क्षमता की दर 2.7 प्रतिशत है. भारत में डॉक्टर और आबादी का अनुपात भी संतोषजनक नहीं है। 1000 लोगों पर एक डॉक्टर भी नहीं है। अस्पतालों में बिस्तर की उपलब्धता भी काफी कम है। केवल 28 प्रतिशत लोग ही बेहतर साफ-सफाई का ध्यान रखते हैं.
Subscribe to:
Posts (Atom)