Showing posts with label ’आगमन पर वीज़ा. Show all posts
Showing posts with label ’आगमन पर वीज़ा. Show all posts

Saturday, September 29, 2012

’आगमन पर वीज़ा

भारत दर्शन के लिए अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु भारत ने जनवरी 2010 में पाँच देशों – फिनलैण्ड, जापान, लक्ज़कमबर्ग, न्यू ज़ीलैण्ड, और सिंगापुर के लिए ‘’आगमन पर वीज़ा’’ यानी ‘’वीज़ा ऑन एराइवल’’ की सुविधा शुरू की थी। बाद में जनवरी 2011 में यह सुविधा छ: अन्य देशों – कंबोडिया, इंडोनेशिया, वियतनाम, फिलीपीन्स, लाओस और म्या’मार के लिए भी प्रदान की गई।