Showing posts with label केरल. Show all posts
Showing posts with label केरल. Show all posts

Saturday, September 29, 2012

संस्‍कृत थियेटर कुट्टीयट्टम

केरल अपनी अद्भूत विविध कला प्रदर्शनों पर गर्व करता है। दुर्लभ संस्‍कृत थियेटर कुट्टीयट्टम और धार्मिक नृत्‍य नाटक मुदीयेत्‍तू को यूनेस्‍को की मानवता की अमूर्त सांस्‍कृतिक धरोहर की प्रतिनिधि सूची में स्‍थान मिला। कथकली और मोहिनीयट्टम जैसे शास्‍त्रीय नृत्‍यों को भी दुनिया में सराहा जाता है।

केरल के 20 लाख से ज्‍यादा लोग भारत के बाहर खाड़ी देशों और अन्‍य देशों में काम करते हैं..

केरल के 20 लाख से ज्‍यादा लोग भारत के बाहर खाड़ी देशों और अन्‍य देशों में काम करते हैं। ये अनिवासी केरल के लोग जो पैसा भेजते हैं, उसका राज्‍य की अर्थव्‍यवस्‍था में बहुत योगदान है। यह योगदान राज्‍य के सकल घरेलू उत्‍पाद में 22 प्रतिशत से भी अधिक है।