Showing posts with label जीसैट-10. Show all posts
Showing posts with label जीसैट-10. Show all posts
Saturday, September 29, 2012
इसरो का 101वां अंतरिक्ष मिशन..
जीसैट-10 को फ्रेंच गुयाना से यूरोपीय उपग्रह प्रक्षेपण रॉकेट एरियन-5 के जरिये प्रक्षेपित कर दिया गया. इससे दूरसंचार, डायरेक्ट टू होम और रेडियो नेविगेशन सेवाएं और बेहतर हो जाएंगी। जीसैट-10 में 30 ट्रांसपोंडर (12केयू-बैंड, 12सी- बैंड और छह विस्तारित सी-बैंड) लगे हैं। जीसैट-10 भारत में संचार क्रांति में एक प्रेरक का काम करेगा।
जीसैट-10
संचार उपग्रह जीसैट-10 को फ्रेंच गुयाना से यूरोपीय उपग्रह प्रक्षेपण रॉकेट एरियन-5 के जरिये सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया गया.जीसैट-10 करीब 15 साल तक काम करेगा और यह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे भारी उपग्रह है, जिसका वजन 3,400 किलोग्राम है।
Subscribe to:
Posts (Atom)