Saturday, September 29, 2012

इसरो का 101वां अंतरिक्ष मिशन..

जीसैट-10 को फ्रेंच गुयाना से यूरोपीय उपग्रह प्रक्षेपण रॉकेट एरियन-5 के जरिये प्रक्षेपित कर दिया गया. इससे दूरसंचार, डायरेक्ट टू होम और रेडियो नेविगेशन सेवाएं और बेहतर हो जाएंगी। जीसैट-10 में 30 ट्रांसपोंडर (12केयू-बैंड, 12सी- बैंड और छह विस्तारित सी-बैंड) लगे हैं। जीसैट-10 भारत में संचार क्रांति में एक प्रेरक का काम करेगा।

No comments:

Post a Comment