‘जनगणना-2011’ से मिले आंकड़ो के मुताबिक पिछले एक साल में भारत में शिशु मृत्युदर प्रति एक लाख बच्चों में 50 से गिरकर 47 तक पहुंच चुका है। 2005 में पूरे भारत में 78,997 उप-स्वास्थ्य केंद्र थे जो 2011 तक 1.09 लाख तक पहुंच चुके हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन को अगले पांच साल तक (2012-2017) तक आगे बढ़ाने का फैसला एक स्वागत योग्य कदम माना जा सकता है.
No comments:
Post a Comment