Wednesday, September 26, 2012

अंटार्कटिक क्षेत्र में ओजोन छिद्र का बनना चिंता का विषय है. इस छिद्र के बनने का संभावित कारण क्या है?


अंटार्कटिक क्षेत्र में ओजोन छिद्र का बनना चिंता का विषय है. इस छिद्र के बनने का संभावित कारण क्या है.
(a) विशिष्ट क्षोभमंडलीय विक्षोभ की उपस्थिति; तथा क्लोरोफ्लोरोकार्बनों का अंतर्वाह
(b) विशिष्ट ध्रुवीय वाताग्र तथा समतापमंडलीय बादलों की उपस्थिति; तथा क्लोरोफ्लोरोकार्बनों का अंतर्वाह
(c) ध्रुवीय वाताग्र तथा समतापमंडलीय बादलों की अनुपस्थिति तथा मेथेन और क्लोरोफ्लोरोकार्बनों का अंतर्वाह
(d) वैश्विक तापन से ध्रुवीय प्रदेश में हुई तापमान वृद्धि
Ans: b

No comments:

Post a Comment