Saturday, September 29, 2012

भारत को जैव वि‍वि‍धता और संयुक्‍त परांपरीक ज्ञान के मामले में एक व्‍यापक वि‍वि‍धता समृद्ध देश माना जाता है..

भारत को जैव वि‍वि‍धता और संयुक्‍त परांपरीक ज्ञान के मामले में एक व्‍यापक वि‍वि‍धता समृद्ध देश माना जाता है। देश के भूमि‍ क्षेत्र के मात्र 2.4 प्रति‍शत के साथ भारत में कुल दर्ज प्रजाति‍यों का करीब 7 प्रति‍शत हि‍स्‍सा है, जो मानव जनसंख्‍या के साथ-साथ पशु जनसंख्‍या के करीब 18 प्रति‍शत को सहायता प्रदान करता है.

No comments:

Post a Comment