केरल कलामंडलम की स्थापना महान कवि वल्लाथल नारायण मेनन ने 1930 में की, जिसका संस्कृति के नक्शे पर न केवल केरल में बल्कि समग्र भारतवर्ष में अहम स्थान है। कलामंडलम 14 कलाओं में 500 छात्रों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराता है.यह संस्थान गुरूकुल शिक्षा प्रणाली के द्वारा भारतीय संस्कृति की सच्ची महक और भावना को मूर्त रूप देता है।
No comments:
Post a Comment