Saturday, September 29, 2012

हृदय रोग देखभाल इकाई

90 मि‍लि‍यन से ज्‍यादा भारतीयों को वि‍भि‍न्‍न प्रकार के संवहनी रोग जैसे स्‍ट्रोक, पैरीफि‍रल धमनी रोग (पीएडी), कैरोटेड धमनी रोग और ऑर्टि‍क ऐन्‍यरि‍जम का खतरा है। देशभर के 100 जि‍लों में एक हृदय रोग देखभाल इकाई की स्‍थापना की जा रही है, जहां बुनि‍यादी सुवि‍धाएं, उपकरण, मानव संसाधन और औषधि‍यां स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा उपलब्‍ध करायी जाएगी।

No comments:

Post a Comment