Saturday, September 29, 2012

प्राचीन स्‍मारक और पुरातत्‍व महत्‍व के स्‍थल और अवशेष अधिनियम (एएमएएसआरए, 2010)

भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण के अंतर्गत राष्‍ट्रीय स्‍मारकों और विश्‍व धरोहर सम्‍पत्तियों के संरक्षण के लिए भारत ने हाल में प्राचीन स्‍मारक और पुरातत्‍व महत्‍व के स्‍थल और अवशेष अधिनियम (एएमएएसआरए, 2010) को लागू करके एक महत्‍वपूर्ण कदम उठाया है। एक नये राष्‍ट्रीय स्‍मारक प्राधिकरण का गठन किया गया है जिसका उद्देश्‍य शहरी योजना के लिए नये प्रतिमान निर्धारित करना है।

No comments:

Post a Comment