Wednesday, September 26, 2012

वर्तमान में वैज्ञानिक किसी गुणसूत्र में जीन इकाइयों का विन्यास अथवा उनकी सापेक्षिक स्थिति अथवा डी.एन.ए. अनुक्रमों को निर्धारित कर सकते हैं. यह ज्ञान हमारे लिए किस प्रकार उपयोगी हैं?


वर्तमान में वैज्ञानिक किसी गुणसूत्र में जीन इकाइयों का विन्यास अथवा उनकी सापेक्षिक स्थिति अथवा डी.एन.ए. अनुक्रमों को निर्धारित कर सकते हैं. यह ज्ञान हमारे लिए किस प्रकार उपयोगी हैं?

1. उसकी मदद से पशुधन की वंशावली जानी जा सकती हैं.
2. उसकी मदद से सभी मानव रोगों के कारण ज्ञात हो सकते हैं.
3. उसकी मदद से पशुओं की रोग-सह नस्लें विकसित की जा सकती है.
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

Ans: c

No comments:

Post a Comment