Wednesday, September 26, 2012

निम्नलिखित में से कौन-सी “मूल्य आधारित कर” की विशेषता नहीं है?


 निम्नलिखित में से कौन-सी  “मूल्य आधारित कर”  की विशेषता नहीं है?
(a) यह बहु-बिंदु लक्ष्य आधारित कर (टैक्सेशन) प्रणाली है
(b) यह उत्पादन/वितरण श्रंखला में लेनदेन के हर चरण में हुए मूल्य-संवर्धन पर लगाया गया कर (टैक्स) है
(c) यह वस्तुओं तथा सेवाओं पर उपभोग के अंतिम चरण में लगाया गया कर (टैक्स) है जिसका वहन अंततः उपभोक्ताओं को करना पड़ता है
(d) यह मूलभूत रूप से केन्द्र सरकार का विषय है ; और राज्य सरकारों का दायित्व इसे सफलता के साथ लागू करने तक सीमित है
Ans: d

No comments:

Post a Comment