Wednesday, September 26, 2012

2001 में 0 से 6 साल के बच्चों में जहां 1000 लड़कों की तुलना में 927 लड़कियां थीं, अब वह अनुपात घटकर 914 रह गया है.

2001 में देश की 64 परसेंट आबादी ही साक्षर थी जो अब बढ़कर 74 परसेंट हो गई है. यानी दस साल में 10 परसेंट की बढ़ोतरी. इसी दौरान महिलाओं की साक्षरता दर 53 परसेंट से बढ़कर 65 परसेंट हो गई है. 2001 में जहां 1000 पुरुषों की तुलना में 933 महिलाएं थीं, अब वह अनुपात बढ़कर 940 हो गया है. यह तो हुई अच्छी खबर. लेकिन बच्चों में बालिकाओं की संख्या में कमी आई है. 2001 में 0 से 6 साल के बच्चों में जहां 1000 लड़कों की तुलना में 927 लड़कियां थीं, अब वह अनुपात घटकर 914 रह गया है.

No comments:

Post a Comment