Showing posts with label भारत. Show all posts
Showing posts with label भारत. Show all posts

Monday, December 31, 2012

भारत में जल की मांग और उपलब्धता

केन्द्रीय जल आयोग तथा जल संसाधन मंत्रालय के अनुसार भारत में जल की मांग और उपलब्धता संतोषजनक है। लगभग 1100 (1093) अरब घन मीटर जल की आवश्यकता सन 2025 तक होने का मंत्रालय का अनुमान है। राष्ट्रीय आयोग के अनुसार यह मांग 2050 तक 973 से 1180 अरब घन मीटर होगी।

Tuesday, December 25, 2012

दक्षिण चीनी सागर में गंभीर हो रहे क्षेत्रीय विवाद में चीन और भारत आपस में टकरा रहे हैं

दक्षिण चीनी सागर में गंभीर हो रहे क्षेत्रीय विवाद में चीन और भारत आपस में टकरा रहे हैं. मामले की जड़ में मुद्दा तेल है. चीन लगभग पूरे दक्षिणी चीन सागर पर अपना दावा कर रहा है. वियतनामी तट से 70 किलोमीटर दूर चीन तेल के नौ कुएं अंतरराष्ट्रीय खरीदारों को दे रहा है. लेकिन इनमें से दो कुएं वियतनाम ने पहले से ही भारत को देने का वायदा कर रखा है.

Friday, November 16, 2012

1962 के युद्ध ने भारत-चीन के रिश्ते में खटास ला दी..

1962 के युद्ध ने भारत-चीन के रिश्ते में खटास ला दी. यहीं से दोनों राष्ट्रों के बीच अविश्वास का सिलसिला शुरू हुआ. 1950 तक तो भारत-चीन के बीच रिश्तों की गरमाहट दुनिया जानती थी.1988 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी चीन के दौरे पर गए.इसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में बदलाव आए, नीतियों में बदलाव हुए और व्यापारिक स्तर पर संबंधों में प्रगाढ़ता दिखने लगी.आज भारत-चीन के बीच करीब 80 अरब डॉलर का व्यापार है और आने वाले दिनों में इसके 100 अरब डॉलर होने की उम्मीद भी जताई जा रही है.

Saturday, November 10, 2012

भारत पहली बार विश्व में सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश बना ..

भारत ने वर्ष 2012 में 97.5 लाख टन चावल निर्यात किया. भारत पहली बार विश्व में सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश बना है.यूएसडीए की इस रिपोर्ट में 70 लाख टन चावल का निर्यात कर वियतनाम दूसरे और 65 लाख टन चावल का निर्यात कर थाईलैंड तीसरे स्थान पर रहा. पाकिस्तान 37.5 लाख टन चावल निर्यात के साथ चौथे स्थान पर, अमेरिका 35 लाख टन चावल निर्यात के साथ पांचवे स्थान पर रहा.

Monday, October 22, 2012

भारत का क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर

भारत का क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर है। यह 8 डिग्री 4' उत्तर से 37 डिग्री 6' उत्तर अक्षांश, तथा 68' 7' पूर्व से 97 डिग्री 25' पूर्व देशांतर के बीच स्थित है। इसका विस्‍तार अक्षांशों के बीच उत्तर से दक्षिण तक लगभग 3,214 कि.मी. तथा देशांतरों के बीच पूर्व से पश्चिम तक लगभग 2,933 कि.मी. है। तटीय रेखा की कुल लंबाई 7,516.6 कि.मी. है।

Monday, October 1, 2012

ब्लैकरॉक इंवेस्टमेंट इंस्टीट्यूट ने 'द इयर ऑफ लिंविंग डाइवर्जेटली' नाम से रिपोर्ट जारी की है।

ब्लैकरॉक इंवेस्टमेंट इंस्टीट्यूट ने 'द इयर ऑफ लिंविंग डाइवर्जेटली' नाम से रिपोर्ट जारी की है। इसमें कहा गया है कि वर्ष 2012 में निवेशकों को सुस्ती से भरी दुनिया से रूबरू होना पड़ेगा। ग्लोबल विकास में चीन का योगदान 40 प्रतिशत से अधिक रहने की उम्मीद है, जबकि भारत का 15 फीसदी।