Monday, October 22, 2012

भारत का क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर

भारत का क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर है। यह 8 डिग्री 4' उत्तर से 37 डिग्री 6' उत्तर अक्षांश, तथा 68' 7' पूर्व से 97 डिग्री 25' पूर्व देशांतर के बीच स्थित है। इसका विस्‍तार अक्षांशों के बीच उत्तर से दक्षिण तक लगभग 3,214 कि.मी. तथा देशांतरों के बीच पूर्व से पश्चिम तक लगभग 2,933 कि.मी. है। तटीय रेखा की कुल लंबाई 7,516.6 कि.मी. है।

No comments:

Post a Comment