भारतीय नौसेना के लिए बनाए गए 'तरकश' नामक युद्धपोत के खुले समुद्र में किए जा रहे परीक्षण समाप्त हो गए। 14 जून 2006 को भारत ने रूस को तीन युद्धपोतों केर निर्माण का आर्डर दिया था। यह आदेश कुल 1.6 अरब डॉलर का था। पहला युद्धपोत 'तेग' भारत को अप्रैल 2012 में सौंपा जा चुका है। दूसरा तरकश तैयार है और तीसरे 'त्रिकंड' का मई 2011 में जलावतरण किया जा चुका है।
No comments:
Post a Comment