Thursday, October 25, 2012
कस्तूरबा गांधी बालिका विधालय स्कीम
कस्तूरबा गांधी बालिका विधालय स्कीम मुख्य रूप से अ.जा., अ.ज.जा. अन्य पिछङे वर्ग और अल्पसंख्यक समुदायों की बालिकाओं हेतु उच्च प्राथमिक स्तर पर आवासीय विधालय उपलब्ध कराती है। इस स्कीम में अ.जा., अ.ज.जा., अन्य पिछडे वर्गों अथवा अल्पसंख्यक समुदायों की बालिकाओं हेतु न्यूनतम 75% आरक्षण की व्यवस्था है और शेष 25% सीटें गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की बालिकाओं को प्रदान की जाती है। ये स्कूल शैक्षिक रूप से पिछड़े उन ब्लॉकों में जहां ग्रामीण महिला साक्षरता दर 30% से कम है और उन शहरी क्षेत्रों में जहां महिला साक्षरता राष्ट्रीय औसत से कम है, स्थापित किए जाते हैं। 27 राज्यों में ये आवासीय स्कूल स्थापित किए गए हैं. 30 सितम्बर, 2010 तक राज्यों में 2567 कस्तूरबा गांधी बालिका विधालयों के प्रचालित होने की सूचना प्राप्त हुई.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment