Tuesday, October 30, 2012
एलिफेंटा की गुफाएं
एलिफेंटा कोंकणी मौर्य की द्वीप राजधानी थी. यह तीन शीर्ष वाली महेश मूर्ति की भव्य छवि के लिए जाना जाता है.गुफा में बना यह मंदिर भगवान शिव का समर्पित है, जिसे राष्ट्र कूट राजाओं द्वारा लगभग 8वीं शताब्दी के आस पास खोज कर निकाला गया था.एलिफेंटा की गुफाएं 7 गुफाओं का सम्मिश्रण हैं, जिनमें से सबसे महत्वपूर्ण है महेश मूर्ति गुफा।इस गुफा में शिल्प कला के कक्षो में अर्धनारीश्वर, कल्याण सुंदर शिव, रावण द्वारा कैलाश पर्वत को ले जाने, अंधकारी मूर्ति और नटराज शिव की उल्लेखनीय छवियां दिखाई गई हैं।इस गुफा को यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत का दर्जा दिया गया है।
Labels:
एलिफेंटा की गुफाएं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment