Monday, October 22, 2012

चिकित्‍सा पर्यटन

भारत में चिकित्‍सा सेवा की लागत पश्चिमी देशों की तुलना में लगभग 30 प्रतिशत कम है और दक्षिण पूर्ण एशिया में सबसे सस्‍ता है। भारत में अच्‍छी अंग्रेजी बोलने वाले डाक्‍टरों, मार्गदर्शकों और चिकित्‍सा स्‍टाफ की बड़ी जनसंख्‍या है। यह विदेशियों को भारतीय डाक्‍टरों के साथ संबंध बनाने में आसान बना देती है।भारतीय अस्‍पताल कार्डियोलॉजी और कार्डियोथोरासिस सर्जरी, जोड़ प्रतिस्‍थापन, ट्रांसप्‍लांट, सौंदर्य उपचार, दंत चिकित्‍सा, हड्डियों की सर्जरी इत्‍यादि में दक्षता प्राप्‍त कर रहे हैं।भारत में बांझपन के उपचार की लागत विकसित राष्‍ट्रों की तुलना में लगभग 1/4 है।

No comments:

Post a Comment