Monday, October 29, 2012

महाराजा राजा राज चोल ने दसवीं शताब्‍दी में बृहदेश्‍वर मंदिर का निर्माण कराया था..

महाराजा राजा राज चोल ने दसवीं शताब्‍दी में बृहदेश्‍वर मंदिर का निर्माण कराया था और इसकी संकल्‍पना प्रसिद्ध वास्‍तुकार सामवर्मा ने की थी। बृहदेश्‍वर मंदिर तंजौर में स्थित हैं.बृहदेश्‍वर मंदिर के शिखर पर 65 मीटर विमान पिरामिड के आकार में बनाया गया है, यह एक गर्भ गृह स्‍तंभ है।द्वितीय बृहदेश्‍वर मंदिर संकुल का निर्माण राजेन्‍द्र - 1 द्वारा 1035 में पूरा किया गया था।

No comments:

Post a Comment