Sunday, October 21, 2012

एम०आई-17बी-5

एम०आई-17बी-5 नामक रूसी हैलिकॉप्टरों की ख़रीद के बारे में भारत ने रूस के साथ सन् 2008 में समझौता किया था और हाल ही में इन हैलिकॉप्टरों को भारतीय वायुसेना में शामिल कर लिया गया है. सन् 2008 में किए गए समझौते के अनुसार रूस सन् 2014 तक भारत को कुल 80 हैलिकॉप्टरों की आपूर्त्ति करेगा। इनमें से 21 हैलिकॉप्टर भारत को दिए जा चुके हैं।एम०आई-17बी-5 नामक जो रूसी हैलिकॉप्टर सेना के इस्तेमाल के लिए बनाए जाते हैं, उनका उपयोग लड़ाई के मैदान में थल सेना की सहायता करने, कमांडो सैनिकों को कही उतारने या चढ़ाने तथा बमवर्षा करने के लिए किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment