Showing posts with label विदेशी निवेश. Show all posts
Showing posts with label विदेशी निवेश. Show all posts

Monday, October 22, 2012

विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड

विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की स्‍थापना वित्‍त मंत्रालय में विशेष रूप से विदेशी निवेश प्रस्‍तावों की अनुमोदन प्रक्रिया को त्‍वरित करने के लिए की गई है। यह विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश संबंधी सरकार की नीति को निष्‍पादित करने वाला सचिवालय है। एफआईपीबी सचिवालय में प्राप्‍त सभी प्रस्‍तावों पर बोर्ड द्वारा विचार किया जाता है।

Friday, October 19, 2012

भारत में साल 2011 में 32 अरब डॉलर का विदेशी निवेश

संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन-रिपोर्ट के अनुसार अकेले भारत में साल 2011 में 32 अरब डॉलर का विदेशी निवेश हुआ. ईरान और पाकिस्तान 4.2 अरब डॉलर और 1.3 अरब डॉलर के विदेशी निवेश के साथ दूसरे और तीसरे पायदान पर मौजूद रहे.बांग्लादेश भी विदेशी निवेशकों को लुभाने में सफल रहा और साल 2011 में यहां 1.1 अरब डॉलर का विदेशी निवेश हुआ.

Thursday, October 11, 2012

सरकार ने विमान क्षेत्र में विदेशी निवेश का रास्ता खोल दिया..

सरकार ने विमान क्षेत्र में विदेशी निवेश का रास्ता खोल दिया। विदेशी विमानन कंपनियां अब भारत की नागर विमानन सेवा कंपनियों में 49 प्रतिशत तक हिस्सेदारी ले सकती हैं। सरकार की मंजूरी से विदेशी विमानन कंपनियां घरेलू नियमित एवं अनियमित परिवहन सेवाओं में निवेश कर सकेंगे।

Monday, September 24, 2012

भारत में साल 2011 में 32 अरब डॉलर का विदेशी निवेश हुआ.

भारत में साल 2011 में 32 अरब डॉलर का विदेशी निवेश हुआ. अंक्टैड की रिपोर्ट के अनुसार निवेश के लिए सबसे आकर्षक पांच देशों की सूची में चीन, अमरीका, भारत, इंडोनेशिया और ब्राजील शामिल है. चीन ने 124 अरब डॉलर का विदेशी निवेश जुटाया वहीं ब्रजील और रूस 67 और 53 अरब डॉलर का विदेशी निवेश प्राप्त करने में सफल रहे.

Wednesday, September 19, 2012

बहुराष्ट्रीय कंपनियों को दस लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में ही स्टोर खोलने की अनुमति दी जाएगी। अभी भारत में ऐसे कुल 53 शहर हैं.

सिंगल ब्रैंड रीटेल में 100 फीसदी और मल्टी ब्रैंड रीटेल में 51 फीसदी विदेशी निवेश की मंजूरी दी गई है. अब तक सिंगल ब्रैंड स्टोर में 51 फीसदी विदेशी निवेश की इजाजत थी। बहुराष्ट्रीय कंपनियों को दस लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में ही स्टोर खोलने की अनुमति दी जाएगी। अभी भारत में ऐसे कुल 53 शहर हैं।