Saturday, January 5, 2013
मंगल ग्रह अभियान
भारत अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत इस साल के अक्तूबर माह में मंगल ग्रह पर अपना यान भेजेगा. मंगल ग्रह अभियान वहां पर जीवन की तलाश करेगा. साथ ही ये भी जानने की कोशिश होगी कि वहां वायुमण्डल का ख़ात्मा किस तरह से हुआ.ये यान पीएसएलवी-एक्सएल के ज़रिए अंतरिक्ष में श्रीहरिकोटा से छोड़ा जाएगा.
योजना के मुताबिक़ यान धरती की कक्षा से नवंबर के आख़िरी हफ्ते में निकल जाएगा जिसके बाद उसकी 300 दिनों की यात्रा शुरू होगी.मंगल की कक्षा में पहुंचने के बाद सैटेलाइट में मौजूद रंगीन कैमरा और इंफ्रा-रेड स्पेक्टोमीटर वहां की तस्वीरें लेना प्रारंभ कर देंगे.
जबकि यान में लगा लिम्फा-अल्फ़ा फोटोमीटर वायुमण्डल में मौजूद हाइड्रोजन की मात्रा मापेगा.
Labels:
मंगल ग्रह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment